IBPS RRB Office Assistant Salary 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

RRB Office Assistant Salary : आईबीपीएस द्वारा अभी हाल ही में आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट के वेतन से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं।

सबसे आपको इस भर्ती से जुड़ी थोड़ी जानकारी दे तो ये भर्ती प्रत्येक वर्ष आईबीपीएस द्वारा निकाली जाती है। इस बार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की भर्ती जून माह में निकाली गई है। इस भर्ती को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट के नाम से भी जाना जाता है।

Salary Structure of IBPS RRB Office Assistant

यहाँ हम आपको आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट  के वेतन से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा करने वाले हैं। जिससे आपको पता चल सकेगा कि कौन कौन से फैक्टर आपकी सैलरी को निर्धारित करते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट भत्ते 

बेसिक पे  13075  13075 
स्पेशल अलाउंस 7.75 % 1013.31
महंगाई भत्ता 76.10 % 10721.20
मकान किराया भत्ता 7.50 % 980.625
न्यूज पेपर 200 रुपये 200
यात्रा भत्ता 425 425
स्वास्थ्य भत्ता 2200 रुपये 2200

ग्रॉस सैलरी : Gross Salary of IBPS RRB Office Assistant

ऊपर बताए गए सभी भत्तों को निकाल कर बेसिक सैलरी में अगर जोड़ दिया जाए तो आपकी आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की ग्रॉस सैलरी प्राप्त हो जाएगी

  • आपको बता दें कि महंगाई भत्ता आपको बेसिक पे और स्पेशल अलाउंस दोनों पर मिलेगा। मतलब ये कि महंगाई भत्ता निकालने के लिए आपको (बेसिक पे + स्पेशल अलाउंस) का 76.10% निकालना होगा।
  • अगर सभी को जोड़कर ग्रॉस सैलरी निकाले तो पहले महीने के लिए 28651.13 रुपये आती है। 

अब अगर आप ग्रॉस सैलरी निकालने के बाद आपको अब इसमें से होने सभी कटौतियों को माइनस कर देना है जिसके बाद आपको आपकी इन हैंड सैलरी प्राप्त हो जाएगी।


कटौती : आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट वेतन

कटौतियों की बात करें तो आपकी सैलरी का सबसे बड़ा हिस्सा एनपीएस यानि नैशनल पेंशन स्कीम के तहत 10% कट जाएगा। हालांकि इस स्कीम में सरकार की तरफ से भी उतना ही पैसा आपकी पेंशन के लिए योगदान किया जाता है।

इसके अलावा भी कई छोटी छोटी कटौतियाँ होती हैं जो कुल मिलाकर कर 2000 रुपये तक पहुँच जाती हैं।

नैशनल पेंशन स्कीम (बेसिक पे + महंगाई भत्ते) का 10% 2302.50
अन्य कटौतियाँ 2000
कुल कटौती  4302.50

इन हैंड सैलरी : आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट 

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की पहले महीने की इन हैंड सैलरी के लिए अब आपको ग्रॉस सैलरी में से सभी कटौतियों को निकाल देना है।

  • पहले महीने के लिए आपकी इन हैंड सैलरी कुल मिलाकर 24348.63 रुपये होगी। 

In Hand Salary of IBPS RRB Clerk

ग्रॉस सैलरी 28651.13
कुल कटौती 4302.5
इन हैंड सैलरी  24348.63 

हालांकि आपको बता दें, आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की इन हैंड सैलरी आपके पोस्टिंग के अनुसार थोड़ा बहुत बदल सकती है। ये बदलाव बहुत अधिक नहीं बल्कि 200 से 500 रुपये के बराबर होगा। अतः आप से निवेदन है कि इस सैलरी को अंतिम न माने और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की सैलरी से जुड़े कोई और सवाल हों तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021


IBPS RRB Office Assistant Salary FAQ’s

प्रश्न : आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की  ग्रॉस सैलरी कितनी है?

उत्तर : 28651.13

प्रश्न : आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट में कुल कितने भत्ते मिलते हैं?

उत्तर : 5 प्रकार के

प्रश्न : आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की इन हैंड सैलरी कितनी है?

उत्तर : 24348 रुपये

Leave a Comment