NBE Recruitment 2021 in Hindi , (Jr Assistant, Sr Assistant & Jr Accountant)
NBE Recruitment 2021: National Board of Examination in Medical Sciences द्वारा जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउन्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। NBE Recruitment 2021 द्वारा निकली गई इस भर्ती के अंतर्गत 42 पद हैं जिसमें कुल तीन प्रकार के पद (Junior Assistant, Senior Assistant और Junior Accountant) शामिल है।
NBE Recruitment 2021 Online Form in Hindi
इस आर्टिकल में NBE Recruitment 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कारवाई गई है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अंत में आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाईट की लिंक दी गई है जहां से आप ऑनलाइन मध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं।
NBE Recruitment 2021 की भर्ती के लिए 15 जुलाई से लेकर 14 अगस्त के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की तारीख 14 अगस्त है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
NBE Recruitment 2021 के तहत निकाली गई जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउन्टेंट की भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 42 है। इनमें कई प्रकार के पद शामिल है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम
पदों की संख्या
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)
30
सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant)
08
जूनियर अकाउन्टेंट (Junior Accountant)
04
कुल पद
42
आगे आपको सभी पदों का वर्ग के अनुसार (Category wise) पदों की संख्या का विवरण दिया गया है।
Kya deploma wale apply kr skta hai please reply
Junior Assistant ke liye apply kar sakte ho.
Sarkari result me nyunatam age nil De Raha hai
apko ekdm correct information provide kii gyi hai yaha pe