NBE Recruitment 2021 in Hindi , (Jr Assistant, Sr Assistant & Jr Accountant)

NBE Recruitment 2021: National Board of Examination in Medical Sciences द्वारा जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउन्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। NBE Recruitment 2021 द्वारा निकली गई इस भर्ती के अंतर्गत 42 पद हैं जिसमें कुल तीन प्रकार के पद (Junior Assistant, Senior Assistant और Junior Accountant) शामिल है।

NBE Recruitment 2021 Online Form in Hindi

इस आर्टिकल में NBE Recruitment 2021 से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कारवाई गई है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अंत में आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाईट की लिंक दी गई है जहां से आप ऑनलाइन मध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं।


NBE Recruitment 2021 की भर्ती के लिए 15 जुलाई से लेकर 14 अगस्त के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी  गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की तारीख 14 अगस्त है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


NBE Recruitment 2021
परीक्षा का नाम  NBE Recruitment 2021
आवेदन प्रारंभ तिथि 15 जुलाई 2021
अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021
परीक्षा तिथि 20 सितंबर 2021
  SSC GD Constable 2022 Vacancy Increased : एसएससी जीडी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पहले से दोगुनी हुई पदों की संख्या

आवेदन शुल्क 

NBE Recruitment 2021 भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
UR/OBC/EWS 1770 (1500+18% GST)
SC/ST 00

आयु सीमा

आयु की गणना 14 अगस्त 2021 के अनुसार की जाएगी।

  • अधिकतम आयु : 27 वर्ष.
  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष.

शैक्षिक योग्यता :

पद  योग्यता 
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)
  • 10+2 (Intermediate) की परीक्षा पास हो
  • कंप्युटर का ज्ञान हो
सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant)
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री
जूनियर अकाउन्टेंट (Junior Accountant)
  • गणित या सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री (या)
  • बीकॉम की डिग्री
  Allahabad High Court Group C Stenographer Syllabus 2022 in Hindi | इलाहाबाद उच्च न्यायालय ग्रुप सी स्टेनोग्राफर पाठ्यक्रम 2022

कुल पद 

NBE Recruitment 2021 के तहत निकाली गई जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउन्टेंट की भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 42 है। इनमें कई प्रकार के पद शामिल है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम  पदों की संख्या 
जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) 30
सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant) 08
जूनियर अकाउन्टेंट (Junior Accountant) 04
कुल पद  42

आगे आपको सभी पदों का वर्ग के अनुसार (Category wise) पदों की संख्या का विवरण दिया गया है।

जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)
सामान्य 05
ईडब्ल्यूएस 00
ओबीसी 16
एससी 06
एसटी 03
कुल 30
एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें। 
सीनियर असिस्टेंट (Senior Assistant)
सामान्य 03
ईडब्ल्यूएस 00
ओबीसी 04
एससी 01
एसटी 00
कुल 08
  UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 In Hindi | यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती 2022
जूनियर अकाउन्टेंट (Junior Accountant)
सामान्य 02
ईडब्ल्यूएस 00
ओबीसी 01
एससी 01
एसटी 00
कुल 04
Important Links
Apply Online  Registration | Log In
Syllabus Click Here
Download Notification
Click Here
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

4 thoughts on “NBE Recruitment 2021 in Hindi , (Jr Assistant, Sr Assistant & Jr Accountant)”

Leave a Reply

Scan the code