इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ वेतन 2021 | Allahabad High Court RO, ARO In Hand Salary Details 2021

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा अभी हाल ही में सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी (आरओ, एआरओ) के पद के लिए आवेदन निकले गए हैं। ऐसे में आज हम Allahabad High Court RO ARO Salary से जुड़ी सभी बारीकियों पर चर्चा करने वाले हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं या आवेदन करने वाले हैं तो उससे पहले आपको इस भर्ती के लिए कितना वेतन मिलने वाला है इस बात की भी जानकारी कर लेनी चाहिए।

Allahabad High Court RO ARO Salary Details in Hindi (एएचसी आरओ एआरओ वेतन)

इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ Allahabad High Court RO ARO Salary ही नहीं बल्कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ की सैलरी की गणना कैसे होती है, इसमे कौन कौन से भत्ते मिलते हैं तथा इसमें किस-किस प्रकार की कटौतियाँ होती हैं। इन सभी पर बारीकी से चर्चा करेंगे। जिससे कि आपको बाद में अपनी सैलरी (Allahabad High Court RO ARO Salary in Hand) की गणना करने में कोई परेशानी ना हो।

AHC RO ARO Salary Structure in Hindi (एएचसी आरओ एआरओ वेतन संरचना)

Allahabad High Court RO ARO Salary Structure in Hindi : इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आरओ एवं एआरओ के लिए अगर सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें मुख्यतः पे बैंड, ग्रेड पे, लेवल और बेसिक पे आता है। इन्हीं चार चीजों को आधार मानकर ही एएचसी आरओ एआरओ वेतन के सैलरी की गणना होती है। आगे हमने एएचसी आरओ एआरओ वेतन सैलरी (Allahabad High Court RO ARO Salary) की गणना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी अपनी सैलरी की गणना खुद से करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

एएचसी आरओ एआरओ वेतन
पे बैंड (Pay Band) 2 (9300 – 34800)
ग्रेड पे (Grade Pay) 4800
लेवल (Level) 08
बेसिक पे (Basic Pay) 47600

Allahabad High Court RO ARO Salary Calculation (एएचसी आरओ एआरओ वेतन वेतन की गणना)

AHC RO ARO Salary की गणना करने के लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों बेसिक पे (Basic Pay), भत्ते (Allowances) और कटौती (Deductions) की जानकारी होनी चाहिए।

  1. बेसिक पे (Basic Pay)
  2. भत्ते (Allowances)
  3. कटौती (Deductions)

Allahabad High Court RO ARO Salary की गणना के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे। 

  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ के वेतन की गणना के लिए सबसे पहले आपको बेसिक पे को आधार मानकर सभी भत्ते (Allowances) निकालने होंगे।
  • इन भत्तों को हमें अब Allahabad High Court RO ARO की सैलरी में जोड़ना होगा, जिससे हमें अब ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) प्राप्त होगी।
  • इतना करना के बाद अब हमें सभी कटौतियों को बेसिक पे के आधार पर ही निकालना होगा।
  • सभी कटौतियों (Deductions) को अब हमें ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) में से घटा देना है।
  • अब हमारे सामने जो भी बचता है वही Allahabad High Court RO ARO की In Hand Salary होगी।

Allowances of Allahabad High Court RO ARO in Hand Salary (एएचसी आरओ एआरओ वेतन वेतन भत्ते)

इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ के वेतन में आपको निम्न प्रकार के भत्ते मिलेंगे। नीचे हम इन सभी भत्तों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Allahabad High Court (AHC) RO ARO Salary Allowances in Hindi
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बेसिक पे का 17 प्रतिशत
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) 8%, 16% या 24 %
ड्रेस भत्ता (Dress Allowance) 500

1. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

सबसे पहले बात महंगाई भत्ते की करें तो आपको 17% का महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसकी गणना आपको जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेसिक पे को आधार मानते हुए करनी है। यानि कि बेसिक पे 47600 का 17 प्रतिशत निकालने पर जो भी आएगा वो आपको महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)

मकान किराया भत्ते की तीन केटेगरी है 8%, 16% और 24%।  अधिकतम मकान किराया भत्ता 24% तक हो सकता है। हालांकि ये आपको तभी मिलेगा जब आप सरकारी मकान नहीं लेते हैं।

अगर आप सरकारी मकान लेकर उसमें रहेंगे तो इसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। इसकी गणना भी आपको बेसिक पे का 8%, 16% या 24% निकाल कर करनी है।

ग्रॉस सैलरी : Allahabad High Court (AHC) RO ARO Gross Salary in Hindi

ऊपर दिए गए भत्तों को बेसिक सैलरी में जोड़ने पर आपको एएचसी आरओ एआरओ वेतन की ग्रॉस सैलरी प्राप्त होगी।

Allahabad High Court RO Salary Allowances in Hindi
बेसिक पे 47600
महंगाई भत्ता (17%) 8092
मकान किराया भत्ता (16%) 11424
ग्रॉस सैलरी 67116

एएचसी आरओ एआरओ वेतन वेतन : कटौतियाँ (Allahabad High Court RO ARO Salary Deduction)

Allahabad High Court RO ARO Salary Deduction : एएचसी आरओ एआरओ वेतन वेतन में होने वाली कटौतियों की बात करें तो आपकी (बेसिक पे+महंगाई भत्ते) का 10% एनपीएस यानि राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कट जाएगा। इसके अलावा और भी कई छोटी-छोटी कटौतियों को मिलाकर एएचसी आरओ एआरओ वेतन की सैलरी के लिए कुल कटौती की जानकारी नीचे दी गई है।

Allahabad High Court RO Salary Allowances in Hindi
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) 5569
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS) 200
कुल कटौती  5769

इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ इन हैंड सैलरी (Allahabad High Court RO ARO In Hand Salary)

पद ग्रॉस सैलरी कटौती इन हैंड वेतन
समीक्षा अधिकारी (आरओ) 67116 5769 61347
सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 59717 5453 54264

Allahabad High Court RO ARO Salary in Hand : इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ इन हैंड सैलरी के लिए आपको ग्रॉस सैलरी में से कटौतियों को माइनस कर देना है। माइनस करने के बाद जो भी आता है वो आपकी Allahabad High Court RO ARO In Hand Salary होगी।

Salary Slip of Allahabad High Court RO ARO

समीक्षा अधिकारी (आरओ सैलरी स्लिप)
allahabad high court review officer salary slip
समीक्षा अधिकारी (आरओ सैलरी स्लिप)
allahabad high court aro salary in hand
अन्य महत्वपूर्ण लेख
इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ भर्ती 2021 इलाहाबाद उच्च न्यायालय आरओ, एआरओ पाठ्यक्रम
इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रीवीअस ईयर पेपर 

Leave a Comment

x