CISF Constable Driver Recruitment 2023 : सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखे पूरी डिटेल

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

CISF Constable Driver Recruitment 2023 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हाल ही में सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर पद के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आज हम इस लेख में CISF Constable Driver Recruitment 2023 से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023(CISF Constable Driver Recruitment 2023) के आवेदन की शुरुआती तारीख से लेकर पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया का सम्पूर्ण विवरण या गया है।

CISF Constable Driver Recruitment 2023

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi | सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023 

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023 के लिए 23 जनवरी से लेकर 22 फ़रवरी 2023 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 फ़रवरी 2023 और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 22 फ़रवरी 2023 है।

परीक्षा का नाम  सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 23 जनवरी 2023
अंतिम तिथि 22 फ़रवरी 2023
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 22 फ़रवरी 2023
परिक्षा तिथि अघोषित

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi : आवेदन शुल्क 

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi : सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। एससी/एसटी अभ्यर्थियों को भी शुल्क मुक्त रखा गया है। 

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 100
एससी/एसटी 00

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi : आयु सीमा

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तथा होनी चाहिए। आयु की गणना 22 फ़रवरी 2023 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु 27 वर्ष
आयु सीमा की गणना 22 फ़रवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। 

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi : शैक्षिक योग्यता

पद योग्यता
सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हाईस्कूल पास
  • ड्राईवर लाइसेंस (HMV/TV/LMV) (3 साल का अनुभव)
  • Height : Male 167 CMS
  • Chest : 80-85 CMS
  • Running : 800 Meter Run in 3 Min 15 Second.
  • Long Jump : 11 Feet
  • High Jump : 3 Feet

 

Constble (Driver- cum pump opretor

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi : शारीरिक योग्यता

योग्यता मानक
लंबाई 167 सेमी
सीना 80 – 85 सेमी (न्यूनतम)

CISF Constable Driver Recruitment 2023 in Hindi : पदों की संख्या 

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर भर्ती 2023 के लिए कुल मिलाकर 451 पदों पर आवेदन निकले गए हैं। इसमें 187 पद सामान्य वर्ग, 121 पद ओबीसी, 44 ईडब्ल्यूएस, 67 पद एससी और 32 पद एसटी वर्ग के हैं। 

Post UR EWS OBC SC ST Total
Constable/ Driver 76 18 49 27 13 183
Constble (Driver- cum pump opretor) 111 26 72 40 19 268
Total 187 44 121 67 32 451
  राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस 2021 | Rajasthan VDO (Gram Sevak) Syllabus 2021 in Hindi
Quiz for CISF Constable Examination
History Quiz Static GK Quiz
English Quiz Biology Quiz
CISF Constable Driver Online Form 2023
Apply Online Click Here
Salary Available Soon
Syllabus Click Here
Download Notification
Hindi | English
Previous Paper Click Here
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

हमारी सेवाएं

Cyber Cafe At Your Home

अब साइबर कैफे जाने से मिलेगा छुटकारा। घर बैठे भरवाएं कोई भी फॉर्म और करते रहें अपने सभी काम।

किसी भी प्रकार का फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे।

बगल में दिये Whatsapp बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment