July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने बुधवार को अपनी कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि का एलान कर दिया है। अगर आप भी केंद्र सरकार के तहत कर्मचारी हैं तो अब आपको 50 प्रतिशत की जगह 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढोत्तरी की जाती है। प्रत्येक वर्ष जनवरी और जुलाई माह में महंगाई भत्ते में बदलाव किये जाते हैं। यह बढ़ोत्तरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index-CPI) के आंकड़ों के आधार पर तय की जाती है।

जुलाई 2024 से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोत्तरी जुलाई 2024 से लागू होगी। जिसके तहत आपको जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के महंगाई भत्ते को एकमुश्त बतौर एरियर के तौर पर भुगतान किया जाएगा। जबकि अक्टूबर माह से आपकी सैलरी 53% महंगाई के आधार पर दी जाएगी।

जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी

यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि इस 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि से आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा।

2400 ग्रेड पे (25500 बेसिक पे)

अगर आपकी सैलरी लेवल-4 के तहत 25500 बेसिक पे के साथ दी जाती है तो आपकी सैलरी में 796.5 रु की बढ़ोत्तरी होगी। यानि अब आपकी नई सैलरी 48271.5 रु होगी।

अगर एरियर की बात करें आपको 3 माह का एरियर कुल 2389.5 रु का भुगतान किया जाएगा।

Increase in Salary : 796.5
New Salary : 48271.5
3 Month’s DA : 2389.5

2400 ग्रेड पे (26300 बेसिक पे)

इसी तरह अगर आपकी सैलरी लेवल-4 के तहत 26300 बेसिक पे के साथ दी जाती है तो आपकी सैलरी में 818.1 रु की बढ़ोत्तरी होगी। यानि अब आपकी नई सैलरी 49333.1 रु होगी।

अगर एरियर की बात करें आपको 3 माह का एरियर कुल 2454.3 रु का भुगतान किया जाएगा।

Increase in Salary : 818.1
New Salary : 49333.1
3 Month’s DA : 2454.3

कैसे करें बढ़े हुए महंगाई भत्ते की गणना

सबसे पहले तो आपके बता दें कि महंगाई भत्ते का भुगता सिर्फ बेसिक पे और ट्रांसपोर्ट भत्ते पर किया जाता है। तो हमें बढ़े हुए महंगाई भत्ते की गणना को भी इसी को आधार मानकर करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बेसिक पे पर बढ़े हुए महंगाई भत्ते की गणना करनी है।
  • फिर इसमें से 10 प्रतिशत एनपीएस की कटौती के लिए निकाल देना है।
  • अंत में यात्रा भत्ते पर भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते की गणना कर के सभी को जोड़ लेना है।
  • इस तरह से आपको अपनी बढ़ोत्तरी का पता चल जाएगा।

Leave a Comment