Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi | इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट & देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम 2022

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi  : इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पद के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसकी जानकारी हमने आपको अपनी वेबसाइट www.indiangovs.com पर विस्तृत में दी है। आज हम इस इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम 2022 (Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi ) पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Junior Assistant & Paid Apprentices

 

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi

इस आर्टिकल में आपको इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम (Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi ) के अलावा परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम 2022 की बात करने से पहले हम इसके परीक्षा पैटर्न को जानेंगे।

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi  : इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु भर्ती के लिए एक परीक्षा होगी जिसमें कुल 2 भाग होंगे।

  1. भाग-1 (बहुविकल्पीय परीक्षा)
  2. भाग-2 (कंप्यूटर टेस्ट)

भाग-1 (बहुविकल्पीय परीक्षा)

  • भाग-1 में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 1.5 घंटे (90  मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • निगेटिव मार्किंग : इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समय 
सामान्य हिन्दी 25 25 1 घंटा 30 मिनट
सामान्य ज्ञान 25 25
अंग्रेजी 25 25
गणित 25 25
कुल 100 100 90 मिनट

भाग-2 (कंप्यूटर टेस्ट)

यह परीक्षा भाग-1 के परिणाम आने के बाद  देना होगा।

  • यह परीक्षा 25 अंको की होगी
  • इसमें आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर 250 शब्द (हिंदी टाइपिंग के लिए) और 300 शब्द (अंग्रेजी टाइपिंग के लिए) का एक पैराग्राफ दिया जाएगा।
  • इसे आपको 10 मिनट में टाइप करना होगा।

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi  : इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम 2022 में निम्न विषय शामिल हैं।

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi  : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम में कुल 4 विषय शामिल हैं। इन्हीं 4 विषयों के आधार पर इस परीक्षा में आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के सभी विषयों की विस्तृत जानकारी अग्रलिखित है।

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi : सामान्य हिंदी

  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • रस
  • मुहावरे
  • तत्सम एवं तदभव
  • सन्धियां
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वाक्य संशोधन
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • वर्तनी,
  • त्रुटि से सम्बंधित
  • अनेकार्थी शब्द
  • अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi : सामान्य ज्ञान

  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था
  • विश्व भूगोल तथा जनसंख्या
  • सामान्य विज्ञान के प्रश्न
  • राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं
  • महत्वपूर्ण दिन

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi : गणित

  • दशमलव भिन्न
  • समय और दुरी
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • लाभ हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • एलसीएम एचसीएफ
  • समय और कार्य
  • क्षेत्रमिति
  • वर्ग-वर्गमूल
  • ब्याज

Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Syllabus 2022 in Hindi : अंग्रेजी

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Sentence Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • The Active/ Passive voice of verbs
  • Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
  • Sentence Rearrangement
  • Phrasal Verb

भारत के इतिहास के अन्तर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है।

विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे से प्रश्न आयेंगे.

Quiz for Junior Assistant & Paid Apprentices Exam
History Quiz Static GK Quiz
Biology Quiz English Quiz
For More Study Material

इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया (Allahabad High Court Junior Assistant & Paid Apprentices Selection Process in Hindi)

इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आपको कुल 4 चरणों से होकर गुजरना होगा।

  1. ऑनलाइन टेस्ट
  2. कंप्यूटर टेस्ट
  3. दस्तावेज सत्यापन
  4. मेडिकल टेस्ट
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।
  • ऑनलाइन टेस्ट के बाद आपको कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगर आप ऑनलाइन टेस्ट में निर्धारित कट ऑफ को पार कर लेते हैं तो आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगले चरण में आपको सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
  • अंत में आपका का मेडिकल टेस्ट होगा जिसके बाद आपको नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
  [PDF] Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi 2014, 2018 & 2019

इस आर्टिकल में आपको इलाहाबाद उच्च न्यायालय जूनियर असिस्टेंट और देय प्रशिक्षु 2022 के पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (Allahabad High Court RO & ARO Syllabus, Exam Pattern & Selection Process in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। अगर आपके पास अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

Leave a Comment