Bajaj Finserv EMI Card In Hindi : यदि आप भी ब्याज दर का अधिक होने से बेहद चिंता में है तो आज हम आपके एक बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जिससे आप 50,000 रुपए से भी अधिक कर की ब्याज रहित खरीदारी कर सकते हैं। आपने अपने जीवन में कभी ना कभी उधार में रूपए अथवा बैंक से लोन लिया ही होगा। किंतु इन सभी के लिए आपको ब्याज चुकाना पड़ जाता है जो कि काफी उच्च दर का होता है।
आमतौर पर ऐसा होता है कि मूलधन से अधिक ब्याज ही हो जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपके लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं इसके माध्यम से हम जानेंगे कि How To Get Bajaj Finserv EMI Card In Hindi तथा Bajaj Finserv Se EMI Card Kaise Banwaye इसी के साथ साथ हम आपको Bajaj Finserv No Cost EMI Card Kaise Banwaye से संबंधित पूरी जानकारी देंगे ताकि आप भी बजाज फींसर्व का कार्ड बनवा कर इसका लाभ उठा सकें।
What is Bajaj Finserv EMI Card In Hindi ?
Bajaj Finserv EMI Card एक एटीएम कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है मगर आप इससे पैसे नहीं निकाल सकते। ये कोई लाईफटाईम फ्री क्रेडिट कार्ड भी नहीं है। इसके लिए आपको 530 रूपये का शुल्क देना होता है। आप इस कार्ड का इस्तेमाल किसी भी प्रकार का घरेलू सामान , खरीदारी या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं।
Bajaj Finserv EMI Card बजाज फिनसर्व के द्वारा ही बनाया जाता है ताकि ग्राहक इसके माध्यम से आसानी से शॉपिंग कर सकें। यदि आप Bajaj Finserv EMI Card के माध्यम से कुछ भी सामान खरीदते हैं , तो आपको इसके ऊपर ब्याज की राशि नहीं देनी होती क्योंकि Bajaj Finserv EMI Card पर ब्याज नहीं लगता।
जिस किसी भी ग्राहक के पास Bajaj Finserv EMI Card होता है तो उसे किसी भी तरह की शॉपिंग करने में कोई भी समस्या नहीं होती क्योंकि आज के समय में तो बड़ी-बड़ी कपड़ों की दुकानें , Shoping Malls यहां तक की Big Bazar , Easy Day जैसे Retail Store में भी Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसकी सबसे खास बात जो इसे अन्य भुगतान के तरीकों से अलग बनाती हैं वह यह हैं कि यह एक No Cost EMI हैं। जिस कारण आपको ब्याज नहीं भरना पड़ेगा। इस कार्ड में आपको एक विशेष Limit दी जाएगी और आपको उसी Limit के अनुरूप किश्तों में खरीदारी कर सकते हैं।
Advantages of Bajaj Finserv EMI Card In Hindi
Bajaj Finserv EMI Card के माध्यम से आप जो कुछ भी खरीदते हैं उस पर आपको किसी भी तरह का कोई भी आज नहीं देना होता इसीलिए ग्राहकों को Bajaj Finserv EMI Card से सबसे ज्यादा फायदा होता है ।
- इस कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं।
- Bajaj Finserv EMI Card के माध्यम से आप जो भी शॉपिंग करते हैं उस Shoping Amount कि आप अपने हिसाब से ज्यादा किस्ते भी बनवा सकते हैं ताकि आपको किस्ते चुकाने में दिक्कत ना आए।
- इस कार्ड के जरिए आप फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे अन्य वेबसाईट के माध्यम से नो कॉस्ट ईएमआई पर शाॅपिंग कर सकते हैं।
Types of Bajaj Finserv EMI Card In Hindi
यदि आप Bajaj Finserv EMI Card पाना चाहते हैं। तो आपको आवश्यक रूप से इसके प्रकार के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि यह कार्ड मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है।
Gold Card
Gold Card की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको 412 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।
Titanium Card
Titanium Card पाने के लिए आपके 884 रुपए लगेंगे।
Eligibility Criteria for Getting Bajaj Finserv EMI Card
आपको बता दें कि Bajaj Finserv EMI Card प्राप्त करने के लिए आप को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है इसके बिना आप Bajaj Finserv EMI Card के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- Bajaj Finserv EMI Card बनवाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना स्वयं का बैंक अकाउंट होना भी आवश्यक है क्योंकि यह आपके लेन देन की जानकारी रखता है।
Bajaj Card के लिए आवेदन देने वाले व्यक्ति का Cibil Score अच्छा होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने पहले किसी बैंक से लोन लिया है और वह लोन समय पर नहीं चुकाया या फिर उस लोन को ही नहीं चुकाया , तो इस स्थिति में व्यक्ति defaulter category में आ जाता है इसीलिए उसका Bajaj Finserv EMI Card भी नहीं बन सकता।
Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनवाएँ (How to get Bajaj Finserv EMI Card In Hindi)
यदि आप जानना चाहते हैं कि आप किस प्रकार Bajaj Finserv EMI Card को बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि आप इस कार्ड को 3 तरीकों से बनवा सकते हैं।
1. Get Bajaj Finserv EMI Card By Message
आप Bajaj Finserv EMI Card मैसेज के द्वारा भी बनवा सकते हैं। यदि आप मैसेज के द्वारा Bajaj Finserv EMI Card बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से EMI CARD लिख कर 56070 पर मैसेज भेज देना हैं।
इसके पश्चात कंपनी के एजेंट द्वारा आपको कॉल किया जाएगा जो कि आपसे आपकी जानकारियां मांगेगा। आपको उसे बजाज कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करनी होगी। इसके बाद आपके Bajaj Finserv EMI Card के बनने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। अगले 3 से 4 दिनों में आपके लिए Digital EMI Card उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Get Bajaj Finserv EMI Card Online
यदि आप Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे ऑनलाइन ही बनवाना चाहते है ,तो इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं द्वारा Bajaj Finserv EMI Card पा सकते हैं।
- बजाज कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आपको सबसे पहले Bajaj Finserv कि Official Website पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आपको अपने से संबंधित जानकारी जैसे अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपको नीचे दिए गए Captcha को भी Fill करके Submit पर क्लिक कर दे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसें OTP Box में डालकर Next के विकल्प पर Click करना है।
- अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर एक New Page खुल जाएगा पर यहां पर आपको आवेदन फॉर्म दिखेगा आपको इस फॉर्म में सभी पूछी गई जानकारियां भरनी होगी और फिर Submit के विकल्प पर क्लिक करना हैं। याद रहे कि आपको यहां पर मांगे गए सभी दस्तावेज भी Upload करने होंगे।
- अब आपको स्क्रीन पर ‘Your Form Successfully Submitted’ लिखा हुआ दिखाई देगा।। इसका मतलब है कि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भरा जा चुका हैं अब आगे जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ती रहेगी तो आपके फोन नंबर पर भी आपको SMS के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपना Bajaj Finserv EMI Card Status Check भी कर सकते हैं ।
3. Get Bajaj Finserv EMI Card Offline:
यदि आप Bajaj Finserv EMI Card ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते, तो आप अपने नजदीकी Bajaj Finserv Office में भी जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी Bajaj Finserv Office में जाकर वहां मौजूद एजेंट से बात करनी होगी
वहां पर मौजूद एजेंट के द्वारा ही Bajaj Finserv EMI Card के लिए आपका फॉर्म भरा जाएगा। फिर उसके पश्चात कुछ ही दिनों के भीतर आपका Digital EMI Card Activate हो जाएगा। आप इसका इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते हैं अन्यथा थोड़े दिनों में आपको Physicaly Bajaj Finserv EMI Card भी मिल जाएगा।