Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 : बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1,275 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा सब-इंस्पेक्टर के 1,275 भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया गया है। देश के सभी अभ्यर्थी जो पुलिस भर्ती के तयारी में लगे हैं, उनका इंतजार इसी विज्ञापन (Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023) के साथ खत्म हो सकता है। ऐसे में अगर आप पुलिस भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

Bihar Police SI Recruitment 2023

 

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 :  बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 के लिए 05 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 in Hindi आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2023, और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 5 नवंबर 2023 है।

परीक्षा का नाम   बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 5 अक्टूबर 2023
अंतिम तिथि 5 नवंबर 2023
परीक्षा तिथि

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क 

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 in Hindi : Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/दुसरे राज्य के अभ्यर्थियों को 700 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे.

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/दुसरे राज्य 700 /-
एससी/एसटी 400 /-

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023: आयु सीमा

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष पुरुष वर्ग के लिए तथा 40 वर्ष महिला वर्ग के लिए होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 37 वर्ष (पुरुष)

40 वर्ष (महिला)

आयु सीमा की गणना 1 अगस्त  2023 के अनुसार की जाएगी। 

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023: Total Post

इस भर्ती के अंतर्गत पदों की कुल संख्या 1275 है, जोकि अभ्यर्थियो के लिया बहुत बड़ी खुशखबरी है.  जिसका विवरण आगे सारिणी में दिया गया है।

कैटेगरी एसबीआई क्लर्क 
सामान्य 441
ओबीसी 107
ईडब्लूएस 111
एससी 275
एसटी 16
अति पिछड़ा वर्ग 238
पिछड़ी वर्ग महिला 82
ट्रांसजेंडर 05
कुल  1275

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023 : शैक्षिक योग्यता

                            पोस्ट                      योग्यता

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक डिग्री
  • अधिक जानकारी के लिए नोटीफिकेशन

Bihar Police BPSSC Sub Inspector Physical Eligibility Details 

पुरुष (सामान्य, ओबीसी,) पुरुष (एससी, एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी,) महिला (एससी, एसटी)
लंबाई 165 सेमी 160 सेमी 157 सेमी 150 सेमी
सीना 81-86 सेमी 79-84 सेमी
दूरी 1.6 किमी 1 किमी
समय 6 मिनट 30 सेकेंड 06 मिनट
लंबी कूद 12 फीट 9 फीट
ऊंची कूद 4 फीट 3 फीट
गोला फेंख 16 पाउंड 16 फीट तक 12 पाउंड 10 फीट तक

 

ऐसे करें आवेदन :

  • बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जायें।
  • Bihar Police BPSSC Sub Inspector से संबन्धित पेज पर जाएँ।
  • “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके नेक्स्ट बटन दबायें।
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर सहित सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस भरकर आवेदन जमा करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इसका एक प्रिंट लेकर रखें।

Quiz for Examination
History Quiz Static GK Quiz
English Quiz Biology Quiz
Bihar Police BPSSC Sub Inspector Recruitment 2023
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Syllabus Avaliable Soon
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment