बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम पाठ्यक्रम | BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi :बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स के द्वारा हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम के लिए भर्ती निकाली जाती है। आज हम इस आर्टिकल में बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम पाठ्यक्रम यानि कि BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi की बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम पाठ्यक्रम 2022 से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

BSF Head Constable RO/RM Syllabus IN HINDI

साल 2022 में भी एक बार फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में आज हम BSF Head Constable RO/RM Syllabus 2022 के साथ साथ BSF Head Constable RO/RM Exam Pattern 2022 in Hindi पर भी प्रकाश डालने वाले हैं।

BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi

तो चलिए अब BSF Head Constable RO/RM Syllabus से पहले हम BSF Head Constable RO/RM के Exam Pattern पर चर्चा करते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 2 फेज  होंगे।

  1. फेज-I
  2. फेज-II

BSF Head Constable RO/RM PHASE-I Exam Pattern

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम के पेपर-I में कुल 5 विषयों से पूछे जायंगे

  • कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे
  • सभी प्रश्न 2 अंको का होगा।
  • निगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे।
विषय  प्रश्न अंक समय 
भौतिक विज्ञान 40 80 02 घण्टे
रसायन विज्ञान 20 40
गणित 20 40
अंग्रेजी 10 20
सामान्य ज्ञान 10 20 120 मिनट

कुल  100 200
  July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

BSF Head Constable RO/RM PHASE-II Exam Pattern

  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम फेज-II में PET/PST और डॉक्यूमेंटेशन होगा.

 

BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi

पाठ्यक्रम किसी भी परीक्षा में सफलता पाने की कुंजी है और इसीलिए बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम 2022 का पूरा पाठ्यक्रम  लेकर आए हैं। आगे हम BSF Head Constable RO/RM के सभी विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी देने वाले हैं। आपको ऊपर बताया जा चुका है कि इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

अगर आप बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको नीचे बताएं BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi के अनुसार अपनी तैयारी को अंजाम देना चाहिए।

BSF Head Constable RO/RM Syllabus in Hindi – भौतिक विज्ञान 

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम (BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi) के अंतर्गत के रीज़निंग विषय में आप से निम्न बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • स्थिर वैधुत विभव तथा धारिता
    विधुत धारा
  • गतिमान आवेश और चुंबकत्व
  • चुंबकत्व एवं द्रव्य
  • वैधुतचुंबकीय प्रेरण
  • प्रत्यावर्ती धारा
  • वैधुतचुंबकीय तरंगे
  • किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
  •  तरंग – प्रकाशिकी
  • विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
  • परमाणु
  • नाभिक
  • अर्धचालक – पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
  • संचार व्यवस्था

BSF Head Constable RO/RM Syllabus in Hindi -रसायन विज्ञान

BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi : अगर आप पाठ्यक्रम (BSF Head Constable RO/RM chemistry Syllabus in Hindi) के अनुसार अपनी तैयारी करते हैं तो आप इस परीक्षा में अवश्य ही अच्छे परिणाम ला पाएंगे।

  • ठोस अवस्था
  • विलयन
  • वैधुतरसायन
  • रासायनिक बलगतिकी
  • पृष्ठ रसायन
  • तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम
  • p- ब्लॉक के तत्व
  • d- एवं f- ब्लॉक के तत्व
  • उपसहसंयोजन यौगिक
  • हैलोएल्केन तथा हैलोएरीन
  • एल्कोहल, फिनॉल एवं ईथर
  • एल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल
  • एमीन
  • जैव-अणु
  • बहुलक
  • दैनिक जीवन में रसायन
  July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

BSF Head Constable RO/RM Syllabus in Hindi – Math

गणित में आप से निम्नलिखित विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • सम्बन्ध तथा फलन
  • बीजगणित
  • कलन
  • सदिश तथा त्रिविमीय ज्यामिति
  • रैखिक प्रोग्रामन

BSF Head Constable RO/RM Syllabus in Hindi – English

  • Spot the Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • The Active/ Passive voice of verbs
  • Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
  • Sentence Rearrangement
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb

 

BSF Head Constable RO/RM Selection Process in Hindi

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम चयन प्रक्रिया 2022 की बात करें तो आपको  शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test), और अंत में मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) से होकर गुजरना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन होगा।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम चयन प्रक्रिया 2022 

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test)
  2. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)
  3. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  4. मेरिट लिस्ट (Merit List)

1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थी को दौड़ निकालना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 4 मिनट में 800 मीटर  की दौड़ पूरी करनी होगी।

  July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

2. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) में आपकी लंबाई और सीना देखा जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम PST के मानक अलग अलग हैं।

पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष (एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) महिला (एसटी)
लंबाई 168 सेमी 168 सेमी 157 सेमी 158सेमी
सीना 80-85 सेमी 80-85 सेमी
दुरी 1.6 किलोमीटर 800 मीटर
समय 6.5 मिनट 4 मिनट
लंबी कूद 11 फीट 9 फीट
ऊँची कूद 3.5 फीट 3 फीट
अवसर 3 3

4. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम मेडिकल परीक्षा (BSF Head Constable RO/RM Medical Examination) में निम्न बिंदुओं पर आपका परीक्षण किया जाएगा।

ssc cpo medical standard

  • किसी भी प्रकार का टैटू शरीर पर नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, फ्लैट फुट आदि के परीक्षण भी किए जाएंगे।

हमने इस लेख में BSF Head Constable RO/RM Syllabus & Exam Pattern 2022 in Hindi, Exam Pattern और Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

1.  History Quiz in Hindi
2.  Geography Quiz in Hindi
3.  Biology Quiz in Hindi
4.  English Spotting Error

 

Leave a Comment