CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi : सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टाफ सिलेबस 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स द्वारा सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टाफ पदो पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आज हम इस लेख मे आपको CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi और CRPF Paramedical Exam Pattern 2023 in Hindi लेकर आए है। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi : Overview

विभाग  केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)
पद पैरामेडिकल स्टाफ
श्रेणी सरकारी नौकरी
परीक्षा प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://crpf.gov.in

CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi

जो उम्मीदवारो का सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टाफ की परीक्षा देने वाले है उन्हे हिन्दी मे सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टाफ सिलेबस 2023 और एग्जाम पैटर्न (CRPF Paramedical Syllabus and Exam Pattern 2023))पता होना चाहिए। अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी उसके सिलेबस द्वारा करते है है तो आप उस परीक्षा मे आसानी से अपनी जगह पक्का कर सकते है। हम आपको CRPF Paramedical Syllabus से पहले CRPF Paramedical Exam Pattern बताने वाले है। तो चलिये शुरू करते है।

CRPF Paramedical Exam Pattern in Hindi

सीआरपीएफ़ पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपको चार चरणों से गुजरना होगा। जिसके बारे मे हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है।

  • Stage I
  1. शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • Stage II
  1. लिखित परीक्षा
  • Stage III
  1. ट्रेड टेस्ट और दस्तावेजों की स्क्रीनिंग
  • Stage IV
  1. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

Stage I

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

शारीरिक मानक परीक्षण मे उम्मीदवारो के शरीर की जांच की जाएगी। मानक यानी ऊंचाई, छाती और वजन माप। जो अभ्यर्थी निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करते उन्हे डाउन फ़िज़िकल स्टैंडर्ड को खारिज करते हुए आगे की भर्ती प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा।

शारीरिक मानक यानी ऊंचा और छाती मे अयोग्य उम्मीदवार अपील कर सकते है। अपीलीय प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।

PST प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजो की जांच की जाएगी। 

  • जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र (जहां लागू हो।)
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • आयु /जन्म तिथि
  • भूतपूर्व सैनिक के मामले मे प्रासंगिक ट्रेड मे निर्वहन प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र
  • सरकारी विभागो मे सेवारत व्यक्तियों के मामले मे उनके कार्यालयप्रमुख से एनओसी
  • ईडबल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि आप योग्य हो)

CRPF Paramedical Staff Physical Details in Hindi

पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष (एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) महिला (एसटी)
लंबाई 170 सेमी 162.5 सेमी 157 सेमी 150 सेमी
सीना 80-85सेमी 76-81 सेमी
दुरी 1 मील 800 मिटर
समय 7 मिनट 30 सेकेंड 06 मिनट
लंबी कूद 10 फीट (3 मौका) 6 फीट (3 मौका)
ऊंची कूद 3 फीट (3 मौका) 2.5 फीट (3 मौका)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा।
  • इस परीक्षा मे केवल आपको उत्तीर्ण होना होगा। इसके अंक अंतिम मेरिट मे नहीं जुड़ेंगे।
  • गर्भवती महिलाओ को पीईटी के लिए अयोग्य माना जाएगा, तथा उन्हे आगे की प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा।
  • यदि आप इस परीक्षा मे उत्तीर्ण नहीं हुए तो आपको आगे की भर्ती प्रक्रिया से हटा दिया जाएगा।

Stage II

लिखित परीक्षा

पीएसटी और पीईटी मे उत्तीर्ण योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे

  • लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • 100 प्रश्नों के साथ एक समग्र पेपर होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न में 01 अंक होंगे, इस प्रकार परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • परीक्षण की अवधि 02:00 घंटे (120 मिनट) होगी।
  • प्रश्न पत्र दो भाग मे होगा। जैसा की हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है।
विषय प्रश्नो की संख्या अंक समय
Part A
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति 10 10 120 मिनट
 सामान्य जागरूकता 10 10
सामान्य गणित 15 15
 सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी 15 15
Part B
ट्रेड से संबन्धित प्रश्न। (जिस ट्रेड मे आपने अप्लाई किया होगा।) 50 50  
कुल 100 100 2 घंटा

CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card – Click Here

सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना निम्नानुसार होगा:

एसआई, इंस्पेक्टर, एएसआई & हेड कांस्टेबल के लिए
अनारक्षित / ईडबल्यूएस / एक्स-सर्विस मैन पूर्णांक के 50 प्रतिशत अंक
एससी / एसटी /ओबीसी अभ्यर्थी पूर्णांक के 45 प्रतिशत अंक
कांस्टेबल पद के लिए
अनारक्षित / ईडबल्यूएस / एक्स-सर्विस मैन पूर्णांक के 45 प्रतिशत अंक
एससी / एसटी /ओबीसी अभ्यर्थी पूर्णांक के 40 प्रतिशत अंक

CRPF Paramedical Syllabus 2023 in Hindi

अब हम आपको सीआरपीएफ़ परीक्षा मे आने वाले विषयो के बारे मे विस्तार से अध्यावार बताने वाले है जिससे आप अपने आगामी परीक्षा मे इस सिलेबस के अनुसार अच्छा प्रदर्शन कर इस भर्ती मे अपनी जगह पक्की करें।

सामान्य बुद्धि और तर्क संगति (Reasoning)

सीआरपीएफ पैरामेडिकल परीक्षा मे सामान्य बुद्धि और तर्क संगति से कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • बैठक व्यवस्थिकारण
  • गणितीय तर्कशक्ति
  • घड़ी तथा कैलेण्डर
  • लुप्त पदों को भरना
  • स्थान दृश्यालोकन
  • क्रम परीक्षण
  • संबंध अवधारणा
  • शब्दो का तार्किक क्रम
  • दूरी अविन्यास
  • शृंखला परीक्षण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • सादृश्यता या समानता
  • वर्गीकरण या विषमता
  • विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति

 सामान्य जागरूकता (General Awareness)

सीआरपीएफ पैरामेडिकल परीक्षा मे  सामान्य जागरूकता से कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

सामान्य गणित (Math)

सीआरपीएफ पैरामेडिकल परीक्षा मे गणित से कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • औसत
  • प्रतिशतता
  • अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि व्याज
  • कार्य और समय
  • सरलीकरण
  • वर्गमूल एवं घनमूल
  • एलसीएम एवं एचसीएफ़
  • संख्या पध्दति
  • साधारण एवं दसमलव भिन्न
  • चाल, समय एवं दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • आंकड़ो का विश्लेषण
  • लाभ एवं हानि

सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी

सीआरपीएफ पैरामेडिकल परीक्षा परीक्षा मे सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी से कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा मे आपसे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों विषय से प्रश्न दिये जाएगे। लेकिन आपको इन दोनों विषयो मे से किसी एक विषय को हल करना होगा। हमने आपको दोनों विषयो की अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

हिन्दी English
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • वाक्य संसोधन
  • क्रिया एवं क्रिया के भेद
  • विशेषण
  • संधि
  • समास
  • रिक्त स्थानो कि पूर्ति
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • अपठित गद्यान्श
  • रचनाएँ एवं रचनाकार
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Spot The Error
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active / Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in The Blanks
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb

Stage III

ट्रेड टेस्ट और दस्तावेजों की स्क्रीनिंग (TRADE TEST AND SCREENING OF DOCUMENTS)

  • इस परीक्षा मे निम्नलिखित पदों के लिए ट्रेड/कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इंस्पेक्टर/डायटीशियन, एसआई (स्टाफ नर्स)/एसआई (रेडियोग्राफर)/ एएसआई (फार्मासिस्ट) / एएसआई (फिजियोथेरेपिस्ट) / एएसआई (डेंटल टेक्निशियन) / एएसआई (लैब टेक) / एएसआई (ईसीजी) तकनीशियन) / एचसी (फिजियोथेरेपी सहायक / नर्सिंग सहायक / चिकित्सा) / एचसी (एएनएम / दाई) / एचसी (डायलिसिस) तकनीशियन)/ एचसी (जूनियर एक्स-रे असिस्टेंट)/एचसी (लैब असिस्टेंट)/एचसी (इलेक्ट्रीशियन)/एचसी (स्टीवर्ड)/एचसी (पशु चिकित्सा) / एचसी रेडियोग्राफर (पशु चिकित्सा) / एचसी लैब तकनीशियन (पशु चिकित्सा) / कांस्टेबल (मसालची/रसोइया/सफाई कर्मचारी/धोबी/टेबल बॉय/जल वाहक)

  • लिखित परीक्षा के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट में अलग-अलग अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है। कोई भी उम्मीदवार ट्रेड टेस्ट में योग्य घोषित नहीं होने के बावजूद आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • यह परीक्षा 20 अंको की होगी।
  • इस परीक्षा मे केवल आपको उत्तीर्ण होना होगा। इसके अंक अंतिम मेरिट मे नहीं जुड़ेंगे।
  • ट्रेड टेस्ट का विवरण निम्नानुसार है
विषय  अंक
टूल्स/उपकरणों की हैंडलिंग सहित संबंधित ट्रेड में प्रैक्टिकल टेस्ट। 10 अंक
उपकरण / उपकरण के बारे में ज्ञान 05 अंक
अनुभव (संबन्धित ट्रेड) 05 अंक
कुल  20 अंक

Stage IV

चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)

तीनों स्टेज पास करने के बाद आपको चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) के लिए बुलाया जाएगा। जहां आपको फिट या अनफ़िट घोषित किया जाएगा।

CRPF Paramedical Staff 2020 Admit Card – Click Here

हमने इस लेख में CRPF Paramedical Syllabus & Exam Pattern  2023 in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment