EPFO SSA Syllabus 2023 in Hindi : ईपीएफ़ओ एसएसए सिलैबस 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

EPFO SSA Syllabus 2023 in Hindi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा हाल ही मे एसएसए (EPFO SSA) और स्टेनोग्राफर (EPFO Steno) पद के लिए आवेदन निकले है, जो  अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरना चाहते है उनके लिए इस EPFO SSA & Steno परीक्षा का सिलैबस (EPFO SSA Syllabus) और परीक्षा पैटर्न (EPFO SSA Exam Pattern) जानना अति आवस्यक है। इस लेखे मे हम आपको EPFO SSA Syllabus 2023 को विस्तार से बताने वाले है। यदि आप इस फॉर्म को भरने वाले है तो यह सिलैबस (Syllabus of EPFO SSA 2023) आपको आपकी परीक्षा के तैयारी के लिए एक रोडमैप प्रदान करेगा।

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी हमने आपको पहले ही अपने वेबसाइट www.indiangovs.com पर दे दिया है।

EPFO SSA Syllabus 2023 in Hindi : Overview

संगठन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO)
पोस्ट सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA)
पद 2674
श्रेणी सरकारी नौकरी
जॉब लोकेशन आल इंडिया
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @https://www.epfindia.gov.in

EPFO SSA Syllabus 2023 in Hindi

यदि आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो आपको उस परीक्षा के सम्पूर्ण सिलैबस  (EPFO syllabus in hindi )की जानकारी होना अति-आवस्यक है। तभी आप उस परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर सकेंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। इस लिए हम आपको EPFO SSA Syllabus 2023 in Hindi से पहले EPFO SSA Exam Pattern 2023 in Hindi बताने वाले है।

EPFO SSA Exam Pattern 2023 in Hindi

इस परिक्षमे आपको दो चरणों से गुजरना होगा। जोकि हमने आपको नीचे बताया है।

  1. लिखित परीक्षा (Phase I)
  2. स्किल टेस्ट (Phase II)

EPFO SSA Phase I Exam Pattern 2023 in Hindi

  • इस भर्ती मे सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा।
  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी।
  • परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • परीक्षा कुल 600 अंक की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है।
  • Phase I के अंको के आधार पर अंतिम मेरिट बनेगी।
विषय प्रश्नो की संख्या अधिकतम अंक समय
सामान्य योग्यता (General Aptitude) 30 120 150 मिनट
सामान्य ज्ञान/ सामान्य जागरूपता(General Knowledge/ General Awareness) 30 120
मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability) 30 120
सामान्य अंग्रेजी (General English) 50 200
कंप्यूटर साक्षरता (Computer Literacy) 10 40
कुल 150 600  2 घंटा 30 मिनट

EPFO SSA Phase II (Skill Test) Exam Pattern 2023 in Hindi

  • लिखित्त परीक्षा होने के बाद चयनित अभ्यर्थी दूसरे फेज (डाटा एंट्री वर्क) की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • दूसरे फेज मे आपका स्किल टेस्ट होगा।
  • जिसमे आपकी निम्नलिखित आहर्ता होनी चाहिये।
  • हिंदी टाईपिंग – 30 शब्द/मिनट या अंग्रेजी टाईपिंग – 35 शब्द/मिनट
  • यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर का होगा, इसके अंक फ़ाइनल मेरिट मे नहीं जुड़ेंगे।

EPFO SSA Chapter Wise Syllabus 2023 in Hindi

जैसा की हमने आपको उपर EPFO SSA Exam Pattern के बारे मे विस्तार से बता चुके है। अप हम आपको EPFO SSA Syllabus को चैप्टर वाइज़ बताने वाले है। जिससे आपको प्रत्येक विषय के किन Chapters को पढ़ना है। तो आइये देखते है।

सामान्य योग्यता (General Aptitude)

ईपीएफ़ओ एसएसए परीक्षा मे सामान्य योग्यता से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • लुप्त पदों को भरना
  • स्थान दृश्यालोकन
  • सादृश्यता या समानता
  • वर्गीकरण या विषमता
  • विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
  • बैठक व्यवस्थिकारण
  • वेन डायग्राम
  • गणितीय तर्कशक्ति
  • घड़ी तथा कैलेण्डर
  • शृंखला परीक्षण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • क्रम परीक्षण
  • संबंध अवधारणा
  • शब्दो का तार्किक क्रम
  • दूरी अविन्यास

सामान्य ज्ञान/ सामान्य जागरूपता (General Knowledge/ General Awareness)

ईपीएफ़ओ एसएसए परीक्षा (EPFO SSA Exam) मे सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूपता से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability)

ईपीएफ़ओ एसएसए परीक्षा (EPFO SSA Exam) मे मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability) से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • संख्या पध्दति
  • साधारण एवं दसमलव भिन्न
  • सरलीकरण
  • वर्गमूल एवं घनमूल
  • एलसीएम एवं एचसीएफ़
  • औसत
  • प्रतिशतता
  • अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि व्याज
  • कार्य और समय
  • चाल, समय एवं दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • आंकड़ो का विश्लेषण
  • लाभ एवं हानि
  • टेबल & ग्राफ

सामान्य अंग्रेजी (General English)

ईपीएफ़ओ एसएसए परीक्षा (EPFO SSA Exam) मे सामान्य अंग्रेजी (General English) से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Odd Sentence
  • Spot The Error
  • Para Jumbles
  • Infrence
  • Connectors
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active / Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in The Blanks
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb

कंप्यूटर साक्षरता (Computer Literacy)

ईपीएफ़ओ एसएसए परीक्षा (EPFO SSA Exam) मे कंप्यूटर साक्षरता (Computer Literacy) से कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • कंप्यूटर का परिचय
  • कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ी
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर भाषा
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • इंटरनेट
  • एमएस ऑफिस सूट
  • शॉर्ट कट कीज
  • संख्या प्रणाली और रूपांतरण
  • कंप्यूटर & नेटवर्क सिक्योरिटी
  • डीबीएमएस बेसिक

EPFO SSA Selection Process 2023 in Hindi

दोनों चरणों के परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन होगा। जिसमे पास होने के उपरांत यदि आपका नाम ईपीएफ़ओ की शॉर्टलिस्ट की हुई सूची मे है तो आपको न्यूक्ति पत्र ईपीएफ़ओ के बताए गए मध्यम से दिया जाएगा।ध्यान देने वाली बात यह है की अंतिम मेरिट phase I के अंक के आधार पर होगी।

हमने इस लेख में EPFO SSA Syllabus, Exam Pattern & Selection Process 2023 in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment