EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi : ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर सिलैबस 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा काफी सालों बाद एसएसए और स्टेनोग्राफर के पदों की भर्ती निकाली गयी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। आज हम आपके लिए इस लेख मे EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi लेकर आए है। यदि आप इस परीक्षा को देने वाले है तो आपको सबसे पहले EPFO Stenographer के Exam Pattern & Syllabus को जानना अति-आवस्यक है।

EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi : Overview

संगठन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO)
पोस्ट स्टेनोग्राफर (Stenographer)
पद 185
श्रेणी सरकारी नौकरी
जॉब लोकेशन आल इंडिया
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट @https://www.epfindia.gov.in

EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi

जो उम्मीदवार ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन कर रहे है उन्हे हिन्दी मे ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर सिलेबस और एक्जाम पैटर्न (EPFO Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2023) पता होना चाहिए। किसी भी परीक्षा को पास करने की कुंजी उसका सिलेबस होता है। अगर आप सिलेबस के अनुसार तैयारी करेंगे तो निश्चित ही आप उस परीक्षा मे सफल होंगे। हम आपको EPFO Stenographer Syllabus 2023 in Hindi से पहले EPFO Stenographer Exam Pattern 2023 in Hindi के बारे मे बताने वाले है।

EPFO Stenographer Exam Pattern 2023 in Hindi

ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर एक्जाम पैटर्न के अनुसार आपकी परीक्षा दो चरण मे होगी।

  1.  लिखित परीक्षा (Phase I)
  2. स्किल टेस्ट (Phase II)

EPFO Stenographer Phase I Exam Pattern 2023 in Hindi

  • इस भर्ती मे सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा।
  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी।
  • परीक्षा मे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • परीक्षा कुल 800 अंक की होगी।
  • इस परीक्षा मे आपको 130 मिनट यानी 2 घंटे 10 मिनट मिलेंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंक का प्रावधान किया गया है।
  • Phase I के अंको के आधार पर अंतिम मेरिट बनेगी।
विषय प्रश्नो की संख्या अधिकतम अंक समय
सामान्य योग्यता (General Aptitude) 50 200 130 मिनट
 सामान्य जागरूपता/कंप्यूटर जागरूपता  (General Awareness) 50 200
सामान्य अंग्रेजी (General English) 100 400
कुल 200 800  2 घंटा 10 मिनट

EPFO Stenographer Phase II (Skill Test) Exam Pattern 2023 in Hindi

  • लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियो को Phase II यानी स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • EPFO Stenographer के दूसरे फेज मे आपका स्किल टेस्ट होगा।
  • यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर का होगा, इसके अंक फ़ाइनल मेरिट मे नहीं जुड़ेंगे।
  • अंग्रेजी शार्टहैंड – 80 शब्द/मिनट (टाईपिंग – 55 मिनट) or हिंदी शार्टहैंड – 80 शब्द/मिनट (टाईपिंग – 65 मिनट)
  • डिक्टेशन– प्रत्येक अभ्यर्थी को 80 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट दिया जाएगा। यह कंप्यूटर पर आयोजित किया जाएगा।
  • ट्रांसक्रिप्शन- केवल कंप्यूटर पर अंग्रेजी ट्रांसक्रिप्शन के लिए अभ्यर्थियो को 50 मिनट और हिन्दी ट्रांसक्रिप्शन के लिए 65 मिनट का समय दिया जाएगा।

EPFO Stenographer Chapter Wise Syllabus 2023 in Hindi

उपर हमने आपको EPFO Stenographer के Exam Pattern को विस्तार से बताया है। अब हमने आपको ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर परीक्षा मे आने वाले विभिन्न विषयो को विस्तार से बताने वाले है। जैसा की आप को हमने उपर बताया है की इस परीक्षा मे कुल 3 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। अब हम आपको एक-एक विषय की अध्यावार जानकारी देने वाले है।

सामान्य योग्यता (General Aptitude)

ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर परीक्षा मे सामान्य योग्यता से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • समरूपता (Analogy)
  • समानता और विभेद (Similarities and Differences)
  • अभाषिक रीज़निंग (Space Visualization)
  • समस्या निवारण (Problem Solving)
  • नॉन वर्बल शृंखला (Non Verbal Series)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • निर्णय क्षमता (Judgement)
  • डीसीजन मेकिंग (Decision Making)
  • दृश्य मेमोरी (Visual Memory)
  • रक्त संबंध अवधारणा (Relationship Concept)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • अंकगणितीय शृंखला (Arithmetical Number Series)
  • विभेदन और प्रेक्षण (Discriminating Observation)

 सामान्य जागरूपता   (General Awareness)

ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर परीक्षा मे सामान्य जागरूपता से कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

सामान्य अंग्रेजी (General English)

ईपीएफ़ओ स्टेनोग्राफर परीक्षा मे सामान्य अंग्रेजी से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • Spotting Error
  • Comprehension
  • Passage
  • Cloze Test
  • Direct/Indirect Narration
  • Active/Passive Voice
  • AntonymSynonym
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in the blanks
  • Sentence Improvement

EPFO Stenographer Selection Process 2023 in Hindi

दोनों चरणों के परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन होगा। जिसमे पास होने के उपरांत यदि आपका नाम ईपीएफ़ओ स्टेनो की शॉर्टलिस्ट की हुई सूची मे है तो आपको न्यूक्ति पत्र ईपीएफ़ओ के बताए गए मध्यम से दिया जाएगा।ध्यान देने वाली बात यह है की अंतिम मेरिट phase I के अंक के आधार पर होगी।

हमने इस लेख में EPFO Stenographer Syllabus, Exam Pattern & Selection Process 2023 in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment