हरियाणा पुलिस एस आई पाठ्यक्रम 2021 | HSSC SI Syllabus in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और हरियाणा में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। इस आर्टिकल में आज हम आपको हरियाणा सब इंस्पेक्टर भर्ती के पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

हरियाणा पुलिस एस आई पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया 2021

हरियाणा सब इंस्पेक्टर पाठ्यक्रम 2021 के अलावा इस लेख में हम हरियाणा सब इंस्पेक्टर के परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप हरियाणा सब इंस्पेक्टर 2021 की चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आगे हम आपको इस भर्ती के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

हरियाणा सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न (Haryana SI Exam Pattern 2021)

हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है।

  1. हरियाणा पुलिस एस आई की परीक्षा ऑफलाइन यानि ओ एम आर पर आधारित (OMR Based) होगी।
  2. यह परीक्षा कुल 80 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  3. प्रत्येक प्रश्नों के लिए 0.80 अंक प्रदान किए जाएंगे।
  4. हरियाणा सब इंस्पेक्टर की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी।
  5. इस परीक्षा में कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  6. यह परीक्षा दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में आयोजित होगी।
परीक्षा का नाम  कुल प्रश्न  कुल अंक  समय 
हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर 100 80 90 मिनट



हरियाणा पुलिस एस आई पाठ्यक्रम 2021

HSSC Sub Inspector (SI) Syllabus in Hindi : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के पाठ्यक्रम के अंतर्गत आप से कई विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें करंट अफेयर्स से लेकर गणित और कंप्यूटर जैसे सब्जेक्ट भी शामिल हैं। सभी विषयों की जानकारी निम्नलिखित है।

Haryana Police SI Syllabus 2021 in Hindi

  • सामान्य अध्ययन (General studies)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • करंट अफेयर्स (Current affairs)
  • सामान्य रीज़निंग और बौद्धिक सक्षमता (General Reasoning & Mental Aptitude)
  • अंकगणितीय योग्यता (Numerical Ability)
  • कृषि विज्ञान (Agriculture)
  • पशुपालन (Animal husbandry)
  • अन्य संबंधित विषयों से प्रश्न (other relevant fields/trades etc)

सामान्य अध्ययन (General studies)

इस विषय के अंतर्गत आपसे इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 12 वीं पर आधारित होंगे।

सामान्य विज्ञान (General Science)

सामान्य विज्ञान विषय में आपसे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।

करंट अफेयर्स (Current affairs)

करंट अफेयर्स में भारत और पड़ोसी देशों के बहुचर्चित विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें वो सभी प्रश्न पूछे जा सकते हैं जिसपर हाल ही में कोई विवाद या विस्तृत चर्चा हुई हो।

सामान्य रीज़निंग और बौद्धिक सक्षमता (General Reasoning & Mental Aptitude)

रीज़निंग विषय में आप से Observation (पर्यवेक्षण), Similarities and Differences (समानता और भिन्नता), Arithmetical Number Series (अंकगणितीय संख्या शृंखला), Problem Solving (समस्या को सुलझाना), Analysis (विश्लेषण), Decision Making (निर्णायक क्षमता), Space Visualization (खाली स्थान भरना), Visual Memory (दृश्य स्मृति), Judgment (निर्णय), Discriminating (विभेदन क्षमता), Non-verbal Series (नॉन वर्बल रीज़निंग), Figure Classification (आकृति वर्गीकरण), Relationship Concepts (संबंध अवधारणा) से प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे।

अंकगणितीय योग्यता (Numerical Ability)

इस के अंतर्गत सामान्य अंकगणितीय अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

नोट : उपरोक्त विषयों पर आधारित इस परीक्षा में आपसे कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा कंप्यूटर से कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।

हरियाणा पुलिस एस आई चयन प्रक्रिया 2021

हरियाणा पुलिस एस आई के चयन प्रक्रिया यानि Haryana Police SI Selection Process की बात करें तो इसमें कुल मिलाकर 4 चरण होंगे। सभी चरणों की विस्तृत बिन्दुवार जानकारी नीचे दी गई है।

  1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  2. फिज़िकल स्क्रीनिंग परीक्षा (Physical Screening Test)
  3. फिज़िकल माप परीक्षा (Physical Measurement Test)
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

1. हरियाणा पुलिस एस आई चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा (Written Examination)

लिखित परीक्षा की जानकारी जैसे पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न आपको ऊपर बताया जा चुका है।

2. फिज़िकल स्क्रीनिंग परीक्षा (Physical Screening Test)

लिखित परीक्षा के बात आपको हरियाणा पुलिस एस आई चयन प्रक्रिया के क्रम में फिज़िकल स्क्रीनिंग परीक्षा (Physical Screening Test) से होकर गुजरना होगा। फिज़िकल स्क्रीनिंग परीक्षा के सभी वर्गों से पदों की संख्या के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

  • इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थी को 12 मिनट में कुल 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • महिला अभ्यर्थी को 06 मिनट में 01 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
  • अगर आप पूर्व कर्मचारी हैं तो 5 मिनट में 01 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
अभ्यर्थी  दूरी समय 
पुरुष 2.5 किलोमीटर 12 मिनट
महिला 01 किलोमीटर 06 मिनट
पूर्व कर्मचारी 01 किलोमीटर 05 मिनट

3. फिज़िकल माप परीक्षा (Physical Measurement Test)

इसके तहत लंबाई और सीने की माप (सिर्फ पुरुष) का परीक्षण किया जाएगा। जिसकी जानकारी निम्नलिखित है।

विवरण महिला पुरुष
लंबाई 5 फुट 2 इंच 5 फुट 8 इंच
सीना
  • न्यूनतम : 33 इंच
  • फुलाव : 1.5 इंच

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपसे इस भर्ती के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों की मांग की जाएगी और उसके सत्यता की जांच होगी। जिसके बाद फाइनल जॉइनिंग के लिए आपको बुलाया जाएगा।

अन्य महत्वपूर्ण लेख
हरियाणा पुलिस एसआई भर्ती 2021 Haryana Police SI Previous Papers
हरियाणा पुलिस एसआई सैलरी  हरियाणा पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न

Leave a Comment