IB Security Assistant & MTS Syllabus 2023 in Hindi | आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट & एमटीएस पाठ्यक्रम 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

IB Security Assistant & MTS Syllabus 2023 in Hindi : गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी खूफिया विभाग में एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ पद(ib mts syllabus in hindi) और सिक्योरिटी असिस्टेंट(ib security assistant syllabus in hindi) के लिए भर्ती निकली जाती है. जो अभ्यर्थी IB MTS & सिक्योरिटी असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें IB Security Assistant & MTS Syllabus 2023 & IB Security Assistant & MTS Exam Pattern 2023 के साथ अपडेट रहना चाहिये. हम आपको इस आर्टिकल में IB Security Assistant & MTS Syllabus 2023 & IB Security Assistant & MTS Exam Pattern2023 के साथ साथ IB Security Assistant & MTS Selection Process 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले है. (ib syllabus in hindi)

IB Security Assistant & MTS Syllabus, Exam Pattern & Selection Process 2023 in Hindi

IB Security Assistant & MTS Syllabus in Hindi Over View
संस्था इंटेलिजेंस ब्यूरो
परीक्षा का नाम IB Security Assistant & MTS Exam 2023
पोस्ट मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) & Security Assistant
वैकेंसी जारी कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन तारीख 17 जनवरी 2023
ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले
ऑफिसियल वेबसाइट www.mha.gov.in
परीक्षा तिथि 23 & 24 मार्च 2023
IB MTS Recruitment 2023 Apply Online

IB Security Assistant & MTS Syllabus, Exam Pattern & Selection Process 2023 in Hindi

इस आर्टिकल में आपको मल्टी टास्किंग स्टाफ & सिक्योरिटी असिस्टेंट  पाठ्यक्रम 2023 (IB Security Assistant & MTS 2023 Syllabus in Hindi) के अलावा परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। मल्टी टास्किंग स्टाफ & सिक्योरिटी असिस्टेंट  पाठ्यक्रम 2023 की बात करने से पहले हम इसके परीक्षा पैटर्न को जानेंगे।

IB Security Assistant & MTS Exam Pattern in Hindi

मल्टी टास्किंग स्टाफ & सिक्योरिटी असिस्टेंट अर्हता प्राप्त करने के लिए तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

  1. टियर I – ऑब्जेक्टिव परीक्षा
  2. टियर II – डिस्क्रिप्टिव परीक्षा
  3. टियर II – साक्षात्कार
टियर पेपर अंक समय
टियर I ऑब्जेक्टिव परीक्षा 100 1 घंटा
टियर II डिस्क्रिप्टिव परीक्षा 40 1 घंटा
टियर III साक्षात्कार 50

IB Security Assistant & MTS Exam Pattern in Hindi  : Tier I

IB Security Assistant & MTS Exam Tier I Syllabus
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक  समय
अंग्रेजी 20 20  60 मिनट
मात्रात्मक अभियोग्यता 20 20
सामान्य जागरूपता 20 20
सामाजिक अध्ययन 20 20
तार्किक क्षमता 20 20
कुल 100 100 1 घंटा
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंक होगा।

IB Security Assistant & MTS Exam Pattern in Hindi  : Tier II

इसमें स्थानीय भाषा/बोली से अंग्रेजी में 500 शब्दों के एक अंश का अनुवाद शामिल होगा और इसके विपरीत। यह एक ऑफ़लाइन वर्णनात्मक परीक्षा होगी और इसमें 40 अंक होंगे और परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी

IB Security Assistant & MTS Tier II Syllabus
पेपर अधिकतम अंक  समय 
translation of a passage of 500 words from local language / dialect to english and vice versa 40 1 घंटा
परीक्षा की प्रकृति क्वालीफाइंग है।

IB Security Assistant & MTS Exam Pattern in Hindi  : Tier III

टेस्ट  अधिकतम अंक 
साक्षरता (Interview) 50
  MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 | 1675 पदों पर इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023

IB Security Assistant & MTS Syllabus 2023 in Hindi : आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट & एमटीएस पाठ्यक्रम 2023

किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको उसका सम्पूर्ण सिलेबस जानना बेहद जरुरी होता है। नीचे हमने आपको विषय-वार विस्तृत रूप से  IB Security Assistant & MTS Syllabus  2023 in Hindi हमेने नीचे बताया है।

IB Security Assistant & MTS Syllabus  2023 in Hindi : अंग्रेजी (English)

  • Spotting Error
  • Error Correction
  • Direct & Indirect Speech
  • Para Jumbles
  • Reading Comprehension
  • Word Usage
  • Part of Speech
  • Phrase Replacement
  • Fill in the blank
  • Sentence Improvement
  • Active & Passive Voice
  • Singular – Plural
  • Passage Completion
  • Single & Double filler
  • Vocabulary based Question
  • Antonyms and Synonyms
  • Idioms & Phrase
  • Cloze Test

IB Security Assistant & MTS Syllabus  2023 in Hindi : मात्रात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)

  • सरलीकरण
  • बीजगणित
  • संख्या पध्यति
  • एलसीएम & एचसीऍफ़
  • चाल, समय & दुरी
  • क्रमचय & संचय
  • नाव & धारा
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • पार्टनरशिप
  • मिक्स्चर और एलीगेशन
  • लाभ & हानि
  • कार्य & समय
  • औसत
  • द्विघातीय समीकरण
  • अनुपात & समानुपात
  • करणी और सूचकांक
  • साधारण & चक्रवृद्धि व्याज
  • आयु संबंधी
  • प्रायिकता
  • मेंसुरेशन
  • प्रतिशत्ता

IB Security Assistant & MTS Syllabus  2023 in Hindi : सामान्य जागरूपता (General Awareness)

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • प्रमुख किताब और लेखक
  • देश की राजधानी और करेंसी
  • सरकारी योजनायें
  • सरकारी नीतियाँ
  • शिखर सम्मलेन और बैठक
  • राष्ट्रीय पार्क और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान
  • नदियाँ और बाँध
  • पुरस्कार और सम्मान
  • मंदिर और स्मारक

IB Security Assistant & MTS Syllabus  2023 in Hindi : सामाजिक अध्ययन (Social Studies)

IB Security Assistant & MTS Syllabus  2023 in Hindi : तार्किक क्षमता (Reasoning)

  • लॉजिकल रीजनिंग
  • दिशा ज्ञान
  • बैठक व्यस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • कथन और तर्क
  • विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति
  • मशीन इनपुट आउटपुट
  • अल्फान्यूमेरिक सिंबल सीरीज
  • पजल
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • ब्लड रिलेशन
  • आर्डर & रैंकिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला & संख्या श्रृंखला
  • घडी & कैलेंडर
  MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 | 1675 पदों पर इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023

IB Security Assistant & MTS Selection Process 2023 in Hindi

गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी खूफिया विभाग में एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ पद और सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए अपनी जगह पक्की करने के लिए आपको उपरोक्त तीनो चरणों से गुजरना होगा। यदि आप तीनो चरण पास करते है और अंतिम मेरिट में आपका नाम रहता है तो योग्य पाए जाने पर ही उन्हें नियुक्ति पेश की जाएगी।

इस आर्टिकल में आपको गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी खूफिया विभाग में एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ और सिक्योरिटी असिस्टेंट 2023 के पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (IB Security Assistant & MTS Syllabus, Exam Pattern & Selection Process 2023 in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। अगर आपके पास अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

Leave a Comment