IBPS RRB Office Assistant Syllabus 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

IBPS RRB Office Assistant Syllabus 2021 : आईबीपीएस द्वारा अभी हाल ही में 10466 पदों पर ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली गई है। आज हम इस आर्टिकल में इसी आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पाठ्यक्रम को जानने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको IBPS RRB Office Assistant & Officer Syllabus से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक हिंदी में बताने वाले हैं।

आपको बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 के लिए समान पाठ्यक्रम है इसके अलावा अन्य सभी पदों के पाठ्यक्रम में थोड़ा बहुत बदलाव है ऐसे में हम सबसे पहले ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 के पाठ्यक्रम को देखेंगे।

IBPS RRB Office Assistant & Officer-I Syllabus

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर-1 के लिए कुल 2 परीक्षाएं प्रारंभिक और मेंस की परीक्षा होगी।

Pre Syllabus : IBPS RRB Office Assistant & Officer-I

  • प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ दो विषय रीजनिंग और गणित स सवाल पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी। प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न परीक्षा में शामिल होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको एक अंक प्रदान किए जाएंगे।
  • इस परीक्षा के लिए आपके पास कोई 45 मिनट का समय होगा।
विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समय
 रिजनिंग  40  40 45 मिनट
गणित  40  40
 कुल  80  80

Mains Syllabus : IBPS RRB Office Assistant & Officer-I

  • प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा में कुल 5 विषय, रिजनिंग, कंप्यूटर, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी और हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक विषय रहेगा।
  • फॉर्म भरते समय आपने हिंदी या इंग्लिश में से जिसे चुना होगा परीक्षा में उसी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में भी प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न यानी कि कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समय
रीजनिंग 40  50 2 घंटा ( 120 मिनट)
 कंप्यूटर नॉलेज  40  20
 जनरल अवेयरनेस  40  40
हिंदी/ इंग्लिश 40 40
 न्यूमेरिकल एबिलिटी 40 50
कुल  200  200

IBPS RRB Officer-II & III Syllabus

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर 2 और 3 के पाठ्यक्रम की बात करें तो इन दोनों पदों के लिए सिर्फ एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों पदों की परीक्षा पैटर्न में काफी भिन्नता है अतः अगर आप इन दोनों पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें।

IBPS RRB Officer-II : Syllabus & Exam Pattern (जनरल बैंकिंग ऑफिसर )

  • आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर दो के अंतर्गत जनरल बैंकिंग ऑफिसर के लिए पाठ्यक्रम निम्नलिखित हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
  • इसमें जनरल अवेयरनेस की जगह फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से सवाल पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न परीक्षा में शामिल होंगे।
विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समय
रीजनिंग  40 50 2 घंटा (120 मिनट)
कंप्यूटर नॉलेज 40 20
 फाइनेंशियल अवेयरनेस 40 40
हिंदी/ इंग्लिश 40 40
एप्टिट्यूड और डाटा इंटरप्रिटेशन 40 50
 कुल 200 200

IBPS RRB Officer-II : Syllabus & Exam Pattern (स्पेशलिस्ट केडर)

  • स्पेशलिस्ट केडर की परीक्षा में आपसे प्रोफेशनल नॉलेजसे भी 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में हिंदी/इंग्लिश 40 प्रश्नों के लिए 20 अंक निर्धारित हैं।
विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समय
रीजनिंग  40 50 2 घंटा (120 मिनट)
कंप्यूटर नॉलेज 40 20
 फाइनेंशियल अवेयरनेस 40 40
हिंदी/ इंग्लिश 40 20
एप्टिट्यूड और डाटा इंटरप्रिटेशन 40 50
 कुल 200 200

IBPS RRB Officer-III : Syllabus & Exam Pattern

  • आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर-3 के अंतर्गत जनरल बैंकिंग ऑफिसर के लिए पाठ्यक्रम निम्नलिखित हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 5 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
  • इसमें जनरल अवेयरनेस की जगह फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से सवाल पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न परीक्षा में शामिल होंगे।
विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक  समय
रीजनिंग  40 50 2 घंटा (120 मिनट)
कंप्यूटर नॉलेज 40 20
 फाइनेंशियल अवेयरनेस 40 40
हिंदी/ इंग्लिश 40 40
एप्टिट्यूड और डाटा इंटरप्रिटेशन 40 50
 कुल 200 200

IBPS RRB Assistant Officer Recruitment Details 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पाठ्यक्रम से जुड़े सभी तथ्यों को आपके सामने पेश करने का प्रयास किया है अगर इसके बावजूद कोई प्रश्न अनुत्तरित रह जाता है कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। 

Leave a Comment