एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 | NBE Junior Assistant Syllabus 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 : एनबीई द्वारा समय समय पर जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेन्ट आदि के पदों पर भर्तियाँ (NBE Recruitment 2021) निकाली जाती है। इसी क्रम में आज हम NBE Junior Assistant Syllabus 2021 को लेकर चर्चा करने वाले हैं। इस आर्टिकल में एनबीई जूनियर असिस्टेंट के पाठ्यक्रम से संबंधित सभी जानकारियों पर प्रकाश डाल गया है।

पाठ्यक्रम के अलावा इस आर्टिकल में एनबीई जूनियर असिस्टेंट के परीक्षा पैटर्न (NBE Junior Assistant Exam Pattern in Hindi) की भी जानकारी दी गई है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और NBE Junior Assistant की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ये आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 : NBE Junior Assistant Exam Pattern 2021 

सबसे पहले अगर बात NBE Junior Assistant की भर्ती के परीक्षा पैटर्न की करें तो इसके लिए कुल चरणों में परीक्षा सम्पन्न होगी।

  • पहले चरण में आपको एक ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षा के लिए जाना होगा।
  • दूसरे चरण में आपको एनबीई जूनियर असिस्टेंट स्किल टेस्ट को पास करना होगा।

Stage-1 : NBE Junior Assistant Computer Based Examination (CBE)

  • इस परीक्षा में कुल 4 विषय होंगे और आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती भी की जाएगी।
  • सभी प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जाएगा।
विषय  प्रश्नों की संख्या  अंक  समय 
रीज़निंग 50 50 3 घंटे
सामान्य ज्ञान 50 50
अंग्रेजी 50 50
गणित 50 50
कुल  200  200  180 मिनट 

Stage-2 : NBE Junior Assistant Skill Test

अगर आप पहले चरण की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको दूसरे चरण में स्किल टेस्ट से हो कर गुजरना पड़ेगा। इसमें आपको टाईपिंग टेस्ट देना होगा जिसकी जानकारी निम्नलिखित है।

  1. टाईपिंग टेस्ट के लिए आपको 500 शब्दों का पैराग्राफ दिया जाएगा जिसे आपको 15 मिनट में कंप्यूटर पर टाईप करना होगा।
  2. टाईपिंग टेस्ट के बाद आपसे कंप्यूटर के प्रश्नों से संबंधित परीक्षा से होकर गुजरना होगा।

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 (NBE Junior Assistant Syllabus 2021 in Hindi)

इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको पाठ्यक्रम (एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021) के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। ऊपर आपको बताया गया है कि इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आगे इन सभी विषयों के (NBE Junior Assistant Syllabus 2021) पाठ्यक्रम की विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 : NBE Junior Assistant Reasoning Syllabus 

एनबीई जूनियर असिस्टेंट के रीज़निंग के पाठ्यक्रम की बात करें तो यहाँ से आपकी परीक्षा में कुल 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। रीज़निंग के विस्तृत पाठ्यक्रम की जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

  • Observation (पर्यवेक्षण)
  • Similarities and Differences (समानता और भिन्नता)
  • Arithmetical Number Series (अंकगणितीय संख्या शृंखला)
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Decision Making (निर्णायक क्षमता)
  • Space Visualization (खाली स्थान भरना)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Judgment (निर्णय)
  • Discriminating (विभेदन क्षमता)
  • Non-verbal Series (नॉन वर्बल रीज़निंग)
  • Figure Classification (आकृति वर्गीकरण)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणा)

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 : NBE Junior Assistant English Syllabus

अब बात एनबीई जूनियर असिस्टेंट के अंग्रेजी के पाठ्यक्रम की करें तो इसमें भी आप से 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एकदिवसीय परीक्षा मे आने वाले प्रश्नों के समान ही होंगे। एनबीई जूनियर असिस्टेंट अंग्रेजी के पाठ्यक्रम सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है।

  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Phrases and Idioms
  • Spellings
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Active/ Passive
  • Narrations
  • One word Substitution

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 : NBE Junior Assistant General Awareness Syllabus

  • परंपरागत सामान्य ज्ञान
  • विज्ञान
  • करंट अफेयर्स
  • खेल
  • पुस्तक और लेखक
  • महत्वपूर्ण योजनाएं
  • महत्वपूर्ण लोग जो समाचार में हों
  • इतिहास
  • भारतीय संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थ शास्त्र
  • पुरस्कार और सम्मान

एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 : NBE Junior Assistant Mathematics Syllabus

  • सरलीकरण
  • समीकरण और उनके प्रयोग
  • लघूत्तम और महत्तम समापवर्त्य
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण और पृथक्करण
  • प्रतिशतता
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • साझेदारी
  • लाभ और हानी
  • टंकी और नल
  •  प्रायिकता
  • क्षेत्रमिति
  • नाव और धार
  • उम्र पर आधारित प्रश्न
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • नाव और धारा
  • समय चाल और दूरी
NBE Recruitment 2021 Click Here

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने एनबीई जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम 2021 (NBE Junior Assistant Syllabus) से जुड़े सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास किया है इसके अलावा NBE Junior Assistant Exam Pattern से भी जुड़ी सभी जानकारी साझा की है। अगर अब भी आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। 

Leave a Comment