NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi : देखें एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर का पाठ्यक्रम और परिक्षा पैटर्न

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi : नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा हाल ही में असिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन निकाले गये हैं और आज हम इस आर्टिकल में NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।

nhb assistant manager syllabus

एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस 2021 (NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi)

NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi : इस आर्टिकल में आपको एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस 2021 के अलावा परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया से भी संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। हालांकि हम इस आर्टिकल में एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर सिलेबस 2021 (NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi) से पहले इस भर्ती के परीक्षा पैटर्न को समझने की कोशिश करेंगे जिससे कि हमें आगे पाठ्यक्रम को समझने में थोड़ी आसानी हो सके।

NHB Assistant Manager Syllabus 2021 in Hindi : Exam Pattern

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो एनएचबी असिस्टेंट मैनेजर के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परिक्षा दो प्रकार की होगी। पहली बहुविकल्पीय परिक्षा और दूसरी डिस्क्रिप्टिव परिक्षा। बहुविकल्पीय परिक्षा के तुरंत बाद आपको डिस्क्रिप्टिव परिक्षा के तहत कंप्यूटर पर टाईपिंग के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में निबंध और पत्र लिखना होगा। 

NHB Assistant Manager Exam Pattern 2021 in Hindi

  1. इस परीक्षा में कुल 155 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. इस परिक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  3. परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  4. निगेटिव मार्किंग : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जायेंगे। 
विषय प्रश्न कुल अंक समय
रीजनिंग और कम्प्यूटर 45 60 60 मिनट
जनरल अवेयरनेस (विशेषतः ईकोनाॅमी और बैंकिंग) 50 50 40 मिनट
अंग्रेजी 25 30 35 मिनट
गणित 35 60 45 मिनट
कुल 155 200 3 घंटे
डिस्क्रिप्टिव परिक्षा
पत्र लेखन एवं निबंध (अंग्रेजी में) 02 25 30 मिनट

NHB Deputy Manager Scale II Exam Pattern 2021 in Hindi

विषय प्रश्न कुल अंक समय
रीजनिंग  25 25 2 घंटे
Quantitative Aptitude 25 25
अंग्रेजी 25 25
जनरल अवेयरनेस 25 25
प्रोफेशनल नाॅलेज (रिस्क, क्रेडिट व ऑडिट) 50 100
कुल 150 200
  • रीजनिंग, Quantitative Aptitude और अंग्रेजी विषय सिर्फ क्वालीफाइंग होगा। 
  • जनरल अवेयरनेस, प्रोफेशनल नाॅलेज (रिस्क, क्रेडिट व ऑडिट) के नम्बर को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी। 
  • इसी के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

NHB Regional Manager Exam 

  • रिजनल मैनेजर के पद के लिए सिर्फ इंटरव्यू होगा, जिसके आधार पर अभ्यर्थी का चयन होगा। 
  NHB Assistant Manager Recruitment 2021 in Hindi | नेशनल हाउसिंग बैंक असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021
Practice Set

हमारी सेवाएं

Cyber Cafe At Your Home

अब साइबर कैफे जाने से मिलेगा छुटकारा। घर बैठे भरवाएं कोई भी फॉर्म और करते रहें अपने सभी काम।

किसी भी प्रकार का फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे।

बगल में दिये Whatsapp बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment