Railway Group D Exam Cancel Official Notice Realised : 17 अगस्त से रेलवे ग्रुप डी एग्जाम चालू है. बीच बीच बीच में एग्जाम में नक़ल को लेकर काफी बवाल भी मचा है. इसी बीच रेलवे चंडीगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पे एक नोटिस उपलोड की गई है. जिसमे 18 सितम्बर को हुए एग्जाम में दुसरे शिफ्ट को कैंसिल करने की बात बताई गयी है.
Railway Group D Exam Cancel Official Notice
आरआरबी चंडीगढ़ ने जारी इस नोटिस में बाते है की 18 सितम्बर को दुसरे शिफ्ट में tc code 8400 (idz 1 मथुरा रोड, नई दिल्ली) सेंटर पर जो एग्जाम हुए थे उन्हें टेकनिकल रीज़न की वजह से कैंसिल किया जा रहा है. उन छात्रों का जिन्होंने इस सेण्टर पर एग्जाम दिए थे उनके फिर से एग्जाम उसी सेण्टर पर 6 अक्टूबर को दूसरी शिफ्ट में ही होंगे
सेण्टर का पता– tc code 8400 (idz 1 मथुरा रोड, नई दिल्ली) : A 27, Mohan Co-Op Industrial
Estate, Near Sarita Vihar Metro Station, Near Metro Pillar No. 292-293, New Delhi, Delhi
आरआरबी चंडीगढ़ ने जारी इस नोटिस में बताया की जिन छात्राओ का एग्जाम कैंसिल हुआ है उनका एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर से पहले आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे
Railway Group D Exam Cancel Official Notice Download – Click Here
यदि कोई दावा करता है कि उसके पास प्रश्न पत्र या उत्तर कुंजी की पूर्व सूचना है, तो वह धोखा देने का प्रयास कर रहा है। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे न केवल ऐसे बिचौलिये/दलालों पर अविश्वास करें बल्कि इसके बारे में तुरंत रिपोर्ट भी करें।
ऐसी घटनाओं की सूचना निम्नलिखित माध्यमों से रेलवे को दी जा सकती है-
- रेल भर्ती बोर्ड, महेंद्रुघाट, पटना कार्यालय में आकर
- फ़ोन नंबर 0612-2677680 पर डायल करके
- मेल आईडी rrbpatna@nic.in पर विवरण भेजकर
- निकटतम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करके।