Railway Group D Exam Date New Information : रेलवे ग्रुप डी फेज-1 और फेज-2 परिक्षा तिथि को लेकर नई जानकारी, ये 3 दिन नहीं होगी ग्रुप डी परिक्षा

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Railway Group D Exam New Information : रेलवे ग्रुप डी की परिक्षा शुरु हो चुकी है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पहले चरण की परिक्षा तिथि, परिक्षा शहर और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये हैं। वहीं दूसरे चरण की परिक्षा के लिए अभी सिर्फ परिक्षा तिथि और परिक्षा शहर की जानकारी सार्वजनिक की गयी है। दूसरे चरण के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परिक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किये जाएँगे।

railway group d phase-1 & phase-2 new exam date notice

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पहले चरण के लिए ग्रुप डी की परिक्षा तिथि 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक बताई है लेकिन आपको बता दें कि इस बीच 3 ऐसे दिन हैं जब रेलवे ग्रुप डी परिक्षा का आयोजन नहीं होगा।

  July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

पहले चरण में 19, 20 और 21 अगस्त को नहीं होगी परिक्षा

रेलवे ग्रुप डी की (Railway Group D Phase-1 Exam) पहले चरण की परिक्षा 17 अगस्त से शुरु होकर 25 अगस्त तक चलेगी लेकिन आपको ये बताना जरूरी हो जाता है कि इस दौरान 19, 20 और 21 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी की परिक्षा का आयोजन नहीं होगा।

19, 20 और 21 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी की परिक्षा आयोजित नहीं की जाएगी ऐसा इसलिए क्योंकि 19 अगस्त को देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा जबकि 20 और 21 अगस्त को आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 की प्रारंभिक परिक्षा आयोजित होनी है। इसके अलावा 21 अगस्त को ही बैंक ऑफ इंडिया की भी परिक्षा का आयोजन होना है।

यहाँ यह जानना जरुरी हो जाता है कि रेलवे ग्रुप डी, आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2022 और बैंक ऑफ इंडिया की परिक्षा का आयोजन एक परिक्षा एजेंसी टीसीएस (TCS) द्वारा होना है।

  July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

हालांकि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण (Railway Group D Phase-2 Exam) को लेकर ऐसी कोई जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन हमारी जानकारी में अभी तक 27, 28 और 31 अगस्त एवं 3, 4 और 7 सितंबर को किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा नहीं मालूम हुई है।

  July DA Increase : केंद्र सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, जानिए अब कितनी होगी आपकी सैलरी

अगर इनमें से किसी तारीख को आप की परीक्षा है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

RRC Group D Important Links
1. Railway Group D Exam 17 August All Shift Questions
2. Railway Group D Exam 18 August 1st Shift Questions
3. Railway Group D Exam 18 August 2nd Shift Questions
4. Railway Group D Exam 18 August 3rd Shift Questions

Leave a Comment