पिछले कुछ दिनों से लगातार रेलवे के छात्र लगातार एनटीपीसी सीबीटी वन के रिजल्ट को लेकर आंदोलन कर रहे थे। 25 जनवरी को इन छात्रों का आंदोलन काफी उग्र और कई जगह पर अपनी चरम पर पहुंच गया।
एनटीपीसी और ग्रुप डी परिक्षा को लेकर बनाई कमेटी
जिसके बाद रेल मंत्रालय द्वारा इन छात्रों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए एक कमेटी गठित की गई है। पीटीआई की खबर के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा एक कमेटी बनाई गई है जिसमें इन छात्रों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
Railway suspends NTPC and Level 1 exams after protests by aspirants: Spokesperson
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2022
Railways has formed committee to examine grievances of protesting aspirants: Spokesperson
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2022
कमेटी में शामिल होंगे छात्र
इसमें एनटीपीसी सीबीटी वन में सफल हुए छात्रों और असफल हुए छात्रों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके अलावा यह कमेटी हाल ही में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल किए गए सीबीटी-2 के मुद्दे को भी देखेगी।
रेलवे के छात्र हाल ही में जारी किए गए एनटीपीसी सीबीटी 1 के रिजल्ट को लेकर काफी आक्रोशित थे। छात्रों का कहना है कि रेलवे द्वारा 20 गुना छात्रों को सीबीटी 2 के लिए बुलाया जाना था जबकि रिजल्ट जारी करने के बाद ऐसा नहीं किया गया है।
इस के अलावा रेलवे द्वारा परीक्षा से कुछ ही महीने पहले रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा जो कि पहले एक स्तरीय होनी थी, उसमें एक नया चरण जोड़ दिया गया है। यानी कि पहले रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए सिर्फ एक परीक्षा होनी थी और अब दो परीक्षाएं होंगी ऐसा तब किया गया जब CBT 1 यानी कि पहली परीक्षा महज एक महीने दूर है।
Sir please 50 parsent walo ko ek bar jarur chans de. ho sakta hai cbt-2 me Hamara eisponach achchha ho jaye.