राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन 2021 | Rajasthan Police Constable In Hand Salary Details 2021

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा अभी हाल ही में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन निकाले गए हैं। ऐसे में आज हम Rajasthan Police Constable Salary से जुड़ी सभी बारीकियों पर चर्चा करने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो जरुर ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी के बारे में जानना चाहते होंगे। अगर ऐसा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

rajasthan police constable salary

 

Rajasthan Police Constable Salary Details in Hindi (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन)

यहाँ पर आपको Rajasthan Police Constable Salary के बारे में ही नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के वेतन की गणना कैसे होती है, इसमें कौन-कौन से फैक्टर इस्तेमाल होते हैं, सभी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं। अगर आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आप स्वयं भी किसी भी सैलरी की गणना कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपनी Rajasthan Police Constable In Hand की गणना भी कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Salary Structure in Hindi (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन संरचना)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन
पे बैंड (Pay Band) 01 (5200 – 20200)
ग्रेड पे (Grade Pay) 2400
लेवल (Level) 05
बेसिक पे (Basic Pay) 20800
  उत्तराखंड लेखपाल, पटवारी पाठ्यक्रम 2021 | UKSSSC Lekhpal, Patwari Syllabus in Hindi

Rajasthan Police Constable Salary Structure in Hindi : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए अगर सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें मुख्यतः पे बैंड, ग्रेड पे, लेवल और बेसिक पे आता है। इन्हीं चार चीजों को आधार मानकर ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के सैलरी की गणना होती है। आगे हमने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन सैलरी (Rajasthan Police Constable Salary) की गणना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी अपनी सैलरी की गणना खुद से करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

Rajasthan Police Constable Salary Calculation (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन वेतन की गणना)

Rajasthan Police Constable Salary की गणना करने के लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों बेसिक पे (Basic Pay), भत्ते (Allowances) और कटौती (Deductions) की जानकारी होनी चाहिए।

  1. बेसिक पे (Basic Pay)
  2. भत्ते (Allowances)
  3. कटौती (Deductions)

Rajasthan Police Constable Salary की गणना के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे। 

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के वेतन की गणना के लिए सबसे पहले आपको बेसिक पे को आधार मानकर सभी भत्ते (Allowances) निकालने होंगे।
  • इन भत्तों को हमें अब Rajasthan Police Constable की सैलरी में जोड़ना होगा, जिससे हमें अब ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) प्राप्त होगी।
  • इतना करना के बाद अब हमें सभी कटौतियों को बेसिक पे के आधार पर ही निकालना होगा।
  • सभी कटौतियों (Deductions) को अब हमें ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) में से घटा देना है।
  • अब हमारे सामने जो भी बचता है वही Rajasthan Police Constable की In Hand Salary होगी।

Allowances of Rajasthan Police Constable in Hand Salary (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन वेतन भत्ते)

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के वेतन में आपको निम्न प्रकार के भत्ते मिलेंगे। नीचे हम इन सभी भत्तों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Rajasthan Police Constable Salary Allowances
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बेसिक पे का 17 प्रतिशत
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) 8%, 16% या 24 %
ड्रेस भत्ता (Dress Allowance) 500

1. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

सबसे पहले बात महंगाई भत्ते की करें तो आपको 17% का महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसकी गणना आपको जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेसिक पे को आधार मानते हुए करनी है। यानि कि बेसिक पे 25500 का 17 प्रतिशत निकालने पर जो भी आएगा वो आपको महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)

मकान किराया भत्ते की तीन केटेगरी है 8%, 16% और 24%।  अधिकतम मकान किराया भत्ता 24% तक हो सकता है। हालांकि ये आपको तभी मिलेगा जब आप सरकारी मकान नहीं लेते हैं।

अगर आप सरकारी मकान लेकर उसमें रहेंगे तो इसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। इसकी गणना भी आपको बेसिक पे का 8%, 16% या 24% निकाल कर करनी है।

ग्रॉस सैलरी : Rajasthan Police Constable Gross Salary in Hindi

ऊपर दिए गए भत्तों को बेसिक सैलरी में जोड़ने पर आपको राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन की ग्रॉस सैलरी प्राप्त होगी।

Rajasthan Police Constable Gross Salary
बेसिक पे 25500
महंगाई भत्ता (17%) 4335
मकान किराया भत्ता (16%) 4080
ग्रॉस सैलरी 33915

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन वेतन : कटौतियाँ (Rajasthan Police Constable Salary Deduction)

Rajasthan Police Constable Salary Deductions
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) 2983
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS) 200
कुल कटौती  5769

Rajasthan Police Constable Salary Deduction : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन में होने वाली कटौतियों की बात करें तो आपकी (बेसिक पे+महंगाई भत्ते) का 10% एनपीएस यानि राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कट जाएगा। इसके अलावा और भी कई छोटी-छोटी कटौतियों को मिलाकर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन की सैलरी के लिए कुल कटौती की जानकारी नीचे दी गई है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल इन हैंड सैलरी (Rajasthan Police Constable In Hand Salary)

पद ग्रॉस सैलरी कटौती इन हैंड वेतन
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 33915 5769 28146

Rajasthan Police Constable Salary in Hand : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल इन हैंड सैलरी के लिए आपको अपनी ग्रॉस सैलरी में से कटौतियों को घटा देना है। माइनस करने के बाद जो भी आता है वो आपकी Rajasthan Police Constable In Hand Salary होगी।

नोट : आपको बता दें कि ये सैलरी आपके प्रोबेशन पीरियड पूरा हो जाने के बाद मिलेगी।

अन्य महत्वपूर्ण लेख
राजस्थान पुलिस प्रीवीअस ईयर पेपर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम
History Quiz Biology Quiz
Static GK Other Study Material

Leave a Comment