Railway New Recruitment 2022-23 | रेलवे में आने वाली है 1.5 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Railway New Recruitment 2022-23-  रेलवे ग्रुप D की परीक्षा का अंतिम चरण चल रहा है. खबरों के अनुसार रेलवे अगले 5 महीनो के अन्दर  मतलब अप्रैल 2023 से पहले पुरे देश में प्रमोशन और नई न्युक्तियो से रेलवे 3 लाख से अधिक पदों को भरने जा रहा है.  जिसमे लगभग 1.5 लाख नयी भर्तियाँ होंगी.

Raliway New Recruitment 2022-23

आपको बता दे रेलवे ने पहले ही सभी जोन से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी. इसके बाद सभी जोन को प्रमोशन और न्युक्तियो की प्रक्रिया मिशन मोड में करने का निर्देश दिया है.

Railway New Recruitment 2022-23

अप्रैल 2023 तक रेलवे के 17 जोन में एक लाख 52 हजार 713 पदों पर बहाली होगी। रेलवे बोर्ड से 3 अक्टूबर को यह आदेश जारी हुआ है। इससे तकनीकी और गैर तकनीकी कैटेगरी में बहाली तय समय में करनी है।

जैसा की आप सब जानते है रेलवे की तरफ से 2019 के बाद अभी तक कोई वकैंसी नहीं निकली है. देश भर में रेलवे में कुल 1252347 नियमित कर्मचारी, 587968 संविद कर्मचारी कार्यरत है. रेलवे में कुल रिक्त पदों की संख्या 303862 है. जिसे भरने के लिए रेलवे मिशन मोड पर भरने के आदेश दिए है

हाल ही में भारत के रेल मंत्री ने लोकसभा में कहा था कि रेलवे में टीटीई के 7784 पद खली है.  16 ज़ोन से रेलवे ने टीटीई के खली पदों के लिए जानकारी मांगी थी. इसमें सबसे ज्यादा 1106 पद उत्तर रेलवे में खाली है, उत्तर मध्य में 982, पूर्वी रेलवे में 788 और दक्षिण मध्य रेलवे में 746 पद खाली है.

Railway New Recruitment 2022-23 : POST

रेलवे में आने वाली वैकेंसी में निम्न पदों पर वैकेंसी आ सकती है.

  • RRB ALP & Technician
  • RPF SI & Constable
  • RRB JE/DMS/CMS
  • RRB NTPC
  • RRC GROUP D
  • RRB SSE/CMS/CDMS
  • RRB Ministerial & Isolated
  • Railway IRMS (Gazetted)

Leave a Comment