REET Rajasthan Teacher Recruitment 2022 in Hindi | रीट राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022:  ऐसे छात्र जो राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं उनके लिए राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक बनने का सुनहरा अवसर है l हाल ही में ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है l जो भी छात्र आवेदन करने के इच्छुक है वह जल्द ही आवेदन करें l चलिए जानते हैं कि राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब तक चलेगी और क्या एलिजिबिलिटी निर्धारित की गई है l

REET Rajasthan Teacher Recruitment 2022 in Hindi

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 के लिए आवेदन की तिथि

जो भी छात्र राजस्थान में अध्यापक बनना चाहता है वह विभाग द्वारा जारी तिथि के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें l यदि कोई भी छात्र राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन करने की कोशिश करेगा तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं होगा l इसीलिए आइए आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथि के बारे मे विस्तार से जान लेते हैं l

परीक्षा का नाम  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2022
आवेदन प्रारंभ तिथि 10 जनवरी 2022
अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 9 फरवरी 2022

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment:  जो भी इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहता है वह अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क जमा करेंl आइए जान लेते हैं कि राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए श्रेणी के आधार पर किस छात्र को कितना आवेदन शुल्क देना होगा l

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/अन्य राज्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer) 100
EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग ( NON Creamy Layer ) 70
एससी/एसटी/ सहरिया वर्ग 60

Rajasthan Teacher Recruitment 2022 : आयु सीमा

राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक बनने के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए l अगर अधिकतम सीमा की बात करें तो मैक्सिमम एज लिमिट नहीं है l अधिक जानकारी के लिए सभी छात्र राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन (Reet Vigpti 2022) को अवश्य पढ़ें l

राजस्थान थर्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती 2022 के लिए पदों का विवरण

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के तहत लगभग 32000 थर्ड ग्रेड अध्यापक की भर्ती की जाएगी l आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन 32000 पदों में रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 दोनों ही पदों पर भर्ती शामिल है l रीट लेवल 1 में कुल 15500 पद होंगे जिसमें से 500 पद विशेष शिक्षक के लिए Reserved किए गए हैं l इसी प्रकार रीट लेवल 2 के 16500 पदों में से भी 500 पद विशेष शिक्षक (Reet Special Teacher Post ) के लिए Reserved है l

पदों की संख्या
Reet Level 1 15500
Reet Level 2 16500
Total Post 32000

Rajasthan 3rdGrade Teacher Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता

राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के लिए Reet लेवल वन और Reet लेवल 2 के पदों पर भर्ती निकाली गई है l इसीलिए जो छात्र इनमें से किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसकी योग्यता भी उसी के आधार पर होनी चाहिए l आइए जान लेते हैं विस्तार से की योग्यता क्या निर्धारित की गई है।

पद योग्यता
Reet Level 1   Primary Teacher बनने के लिए जिस भी छात्र ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर ली है वहीं इस पोस्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे l Reet Level 1 उत्तीर्ण सभी छात्र आवेदन के लिए पात्र हैं l
Reet Level 2 Upper Primary अध्यापक बनने के लिए Reet Level 2 यानी कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Reet Level 2 )  पास होना अनिवार्य है l
 Join Mock Test
CTET Exam मॉक टेस्ट जॉइन करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाईल नंबर डालकर साइन अप करें। 
Quiz for Examination
History Quiz Static GK Quiz
English Quiz Biology Quiz

Selection Process For Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022

जो भी छात्र आवेदन करना चाहता है वह एक बार चयन प्रक्रिया के बारे में भी अवश्य जान लें कि किस प्रकार से राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के तहत अध्यापकों का चयन किया जाता है l चलिए हम आपको स्टेप वाइज समझाते हैं l

सबसे पहले जो भी छात्र राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं उनसे आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे जाएंगे l

इसके पश्चात सभी छात्रों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जो कि लेवल फर्स्ट के लिए रीट लेवल फर्स्ट के अंक के आधार पर तैयार की जाएगी l

वहीं दूसरी ओर रीट लेवल 2 की पोस्ट के लिए मेरिट लिस्ट ग्रेजुएशन और Reet Level 2 के अंकों को जोड़कर बनाई जाएगी l

जो भी छात्र मेरिट लिस्ट में चयनित हो जाएंगे उन्हें फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Reet Documents Verification) के लिए विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के आधार पर बुलाया जाएगा l

अंत में जिन छात्र के डॉक्यूमेंट बिल्कुल सही होंगे उन्हें अंतिम रूप से चयनित (Select) कर लिया जाएगा और अंत में नियुक्ति पत्र (Reet Joning Letter ) का वितरण कर दिया जाएगा l

Rajasthan third Grade Teacher 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको राजस्थान विभाग द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है l

Official Website पर जाने के पश्चात आपको Home Page पर अप्लाई के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा l आपको सिर्फ अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा l

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म निकल कर आ जाएगा l जितनी भी जानकारी आप से विभाग के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment Application के लिए मांगी जाएंगी उन सभी जानकारी को अच्छे से भरना है और District Choice  करना है l

याद रहे जो भी जो Documents आप से मांगे जाएंगे उन सभी को स्कैन करके आपको अटैच भी करना होगा l

इसके पश्चात आवेदन शुल्क भरना है और इसी प्रकार राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगीl

Rajasthan अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची

REET मे Online Application करने से पहले सभी उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेज (Documents for Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment) अवश्य तैयार कर ले l

  • Class 10th Mark sheet(जिससे आपकी Date Of Birth वेरिफाई हो सके)
  •  Valid ID Proof ( PAN Card, Voter ID,Aadhar Card ,Driving License, Passport, and other government issued Card
  • Domicile of Rajasthan (बाहरी राज्य के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक नहीं है)
  • Valid Email ID
  • Valid and active Phone Number
  • Reet Marksheet
  • आवेदक के हस्ताक्षर और फोटो
REET Online Form 2022
Apply Online 10/01/2022
Syllabus Available Soon
Primary Notification TSP | Non TSP
Upper Primary Notification TSP | Non TSP
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment