RRB NTPC CBT-1 Result : नमस्कार दोस्तों, आज आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी रेलवे द्वारा जारी की गई एक नोटिस के तहत आई है। आप में से लगभग सभी अभ्यर्थियों से रेलवे द्वारा जारी एनटीपीसी की परीक्षा के लिए आवेदन जरूर किया होगा। आपको बता दें कि पिछले साल आरआरबी एनटीपीसी के लिए पहली परीक्षा यानि सीबीटी-1 आयोजित हुई थी। जिसका परिणाम (RRB NTPC CBT-1 Result) आना तभी से लंबित था।
रेलवे द्वारा एक नोटिस निकाला गया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि कब आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 का रिजल्ट (RRB NTPC CBT-1 Result) घोषित होगा और कब से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 (CBT-2 Exam Date) की परीक्षा आयोजित होगी।
RRB NTPC CBT-1 Result
RRB NTPC CBT-1 Result : आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 रिजल्ट की बात करें तो इस परीक्षा का 15 जनवरी को रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर दिया जाएगा। रेलवे ने अपनी नोटिस में बताया है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी का रिजल्ट अभी तैयार किया जा रहा है और इसे 15 जनवरी तक प्रकाशित कर दिया जाएगा।
Recruitment Name | RRB NTPC 2019 Exam |
CBT-1 Result Date | 15/01/2022 |
CBT-2 Exam Date | 14/02/2022 – 18/02/2022 |
CBT-2 Exam Date Declared
रिजल्ट के बाद इस नोटिस में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा के बारे में भी बताया गया है। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा तिथि को लेकर इस नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि 14 फरवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच में आयोजित होगी।
हालांकि नोटिस में ये भी बताया गया है कि परीक्षा के समय सरकार द्वारा जारी किए कोविड गाइड्लाइन को ध्यान में रखा जाएगा और परीक्षा की तिथि कोविड को देखते हुए शायद आगे भी बधाई जा सकती है।
आपको बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत कुल 35277 पद हैं। जिसमें रेलवे के अंतर्गत आने वाली कई प्रकार के पद हैं। जिसके लिए सीबीटी-1 की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होकर 31 जुलाई के बीच तक चली थी।
RRB NTPC CBT-1 Result Link | |
Download Result | 15/01/2022 |
Result Notice | Click Here | Click Here |
Official Website | Click Here |
RRB Group D Important GS Questions in Hindi |
Thanks alot to inform us gratefully appreciation🎯🙏💯🔱🎁🇮🇳🚂🚂🏠✔️✔️✔️✔️
Sir mera admicard nhi mil rha hai
NTPC ka result ayega jab tak sare candidate retirement ki age ke ho jayenge joining or retirement sath me hoga