RRC Group Phase-II Exam Important Information : रेलवे ग्रुप डी फेज-2 परिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, जानिए कब-कब नहीं होगी परिक्षा

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के 3 चरण की नोटिस जारी हो चुकी है। पहले चरण की परीक्षा भी समाप्त हो चुकी है और लगातार रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की कोशिश भी की जा रही है।

हालांकि रेलवे ग्रुप डी के पहले चरण की परीक्षा के दौरान भी तीन दिन 19, 20 और 21 अगस्त को परीक्षा नहीं रखी गई थी।  इसी तरह रेलवे ग्रुप डी के दूसरे चरण की परीक्षा में भी कुछ ऐसी तारीखें हैं, जिस दौरान परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।

रेलवे ग्रुप डी के दूसरे चरण की परीक्षा के दौरान कुल 6 ऐसी तारीखें हैं जिस दिन परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसमें से ज्यादा दिन शनिवार, और रविवार हैं जबकि एक दिन गणेश चतुर्थी के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।

जानिए कब-कब नहीं होगी ग्रुप डी फेज-2 परीक्षा

सबसे पहले आपको बता दें की रेलवे ग्रुप डी के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर के बीच होना है। इस दौरान 6 दिन ऐसे भी होंगे जिस दिन परीक्षा नहीं रखी गई है।

इसमें सबसे पहले तारीख है 27 अगस्त। इसके अलावा 28 और 31 अगस्त को भी परीक्षा नहीं होगी। अब सितंबर महीने की बात करे तो 3, 4 और 7 सितंबर को रेलवे ग्रुप के दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।

ये 6 दिन नहीं होगी परीक्षा

  1. 27 अगस्त
  2. 28 अगस्त
  3. 31 अगस्त
  4. 3 सितंबर
  5. 4 सितंबर
  6. 7 सितंबर

रेलवे ग्रुप डी के पहले चरण की परीक्षा को देखें तो इस बार की परीक्षा का स्तर पहले की अपेक्षा काफी ऊंचा रहा है। हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के प्रत्येक शिफ्ट के प्रश्नों को एकत्र किया है। आप इन सभी प्रश्नों के अनुसार अपनी तैयारी को आगे।

RRB GROUP D DAILY ALL SHIFT QUESTIONS
26 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
25 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
24 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
23 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
22 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
18 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift
17 August 1st Shift 2nd Shift 3rd Shift

इसके अलावा हमने इन्हीं प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ग्रुप डी परिक्षा के ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट भी तैयार किये हैं। ये सभी प्रैक्टिस सेट आपकी तैयारी को और भी धार दे सकते हैं। इन प्रैक्टिस सेट में दिये गये प्रश्न रेलवे ग्रुप डी की परिक्षा को ही देखते हुए बनाए गये हैं। आप जिस दिन ग्रुप डी की परिक्षा नहीं उन दिनों इन सभी प्रैक्टिस सेट का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट
Physics Practice Set Biology Practice Set
History Practice Set Geography Practice Set
  रेलवे आरआरसी ग्रुप डी वेतन 2022 | Railway RRC Group D In Hand Salary Details 2022

Leave a Comment