RRC Railway Group D Fee Refund Update | जाने कब और किसे मिलेगा ग्रुप डी फीस रिफंड

RRC Railway Group D Fee Refund Update : रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो चुके है। रेलवे रिक्रटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी (RRB Group D Exam) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था और परीक्षा के नतीजे अभी तक नहीं आये है। परीक्षा (Group D Exam) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान किया जाना है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि किसे, कितना और कब तक RRC Railway Group D Fee Refund Update होगा।

RRC Railway D Fee Refund Update

RRC Railway Group D Fee Refund Update

जैसा की आपको पता है कि रेलवे में  फॉर्म भरते समय आप जो फीस देते है वो पैसे रेलवे आपको परीक्षा के बाद वापस करती है।  तो चलिए आपको बताते है कि किस वर्ग के छात्रों को कितना पैसा वापस मिलेगा।

कितना मिलेगा रेलवे फीस रिफंड (How many RRC Railway Group Fee Refund)

सामान्य वर्ग/ ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के छात्रों ने 500 रूपये फॉर्म भरते हुए जमा किया था। रेलवे इन वर्ग के छात्रों को 400 (कुछ बैंक चार्ज को काट कर) रूपये तक वापस करेगा जैसा की रेलवे के भारती नोटिफिकेशन में बताया गया था।

  CTET Exam December 2022 Online Form in Hindi | सीटीईटी परिक्षा दिसंबर 2022

एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के छात्रों ने 250 रूपये फॉर्म भरते हुए जमा किया था। रेलवे इन वर्ग के छात्रों को 250 (कुछ बैंक चार्ज को काट कर) रूपये तक वापस करेगा जैसा की रेलवे के भारती नोटिफिकेशन में बताया गया था।

 किसे मिलेगा फीस रिफंड RRC Railway Group Fees Refund

रेलवे ने नोटिफिकेशन में पहले ही बताया है कि जो छात्रों ने CBT परीक्षा में अनुपस्थित रहेगा उसे RRC Railway Fees Refund नहीं मिलेगा वही जिन छात्रों ने CBT परीक्षा दी है वे चाहे फेल होंगे या पास उन्हें RRC Railway Fees Refund मिलेगा। अर्थात यदि आप CBT परीक्षा में अनुपस्थित नहीं है तो आपको RRC Railway Fees Refund मिलेगा।

कब मिलेगा फीस रिफंड (When RRC Railway Group Give Fees Refund)

आइये एक बार नजर डालते है रेलवे द्वारा पिछले परीक्षाओ में फीस कब रिफंड किया है।

  • जैसा की रेलवे ने RRB Group D 2018 की परीक्षा का फीस रिफंड CBT परीक्षा की परिणाम के 18 दिन बाद किया था।
  • RRB ALP/Technician 2018 की परीक्षा का फीस रिफंड CBT परीक्षा की परिणाम के 14 दिन बाद किया था।
  • RRB M।I Category 2019 की परीक्षा का फीस रिफंड CBT परीक्षा की परिणाम के पहले किया था।
  • RRB NTPC 2018 की परीक्षा का फीस रिफंड CBT परीक्षा की परिणाम के पहले किया था।

अगर देखा जाये तो रेलवे परीक्षा परिणाम के बाद फीस रिफंड करता है, चूँकि सरकार द्वारा मिशन मोड में भर्तियाँ करायी जा रही है इस लिया इस बार भी लगभग परीक्षा के परिणाम आने के बाद ही रेलवे फीस रिफंड करेगा।

Leave a Reply

Scan the code