SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज-11 भर्ती 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा साल 2023 की कक्षा दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11वां के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है।। देशभर में सभी अभ्यर्थी जो भी एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11वां की तैयारी करते हैं उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर होता है। हम आपको इस लेख मे शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी देने वाले है।

ssc stenographer recruitment 2022

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : एसएससी सिलेक्शन पोस्ट भर्ती 2023

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। SSC Selection Post XI Recruitment 2023 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि SSC Selection Post XI Recruitment 2023 in Hindi आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 मार्च और आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2023 है।

परीक्षा का नाम  एसएससी सिलेक्शन पोस्ट भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 06 मार्च 2023
अंतिम तिथि 27 मार्च 2023
परिक्षा शुल्क 28 मार्च  2023
एडमिट कार्ड
परीक्षा तिथि नवंबर

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क 

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 in Hindi : SSC Selection Post XI Recruitment 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क मुक्त रखा गया है।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 100
एससी/एसटी/दिव्यांग 00
महिला 00

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : आयु सीमा

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01/01/2023 को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 30 वर्ष (पदानुसार)
आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 की तारीख के अनुसार की जाएगी। 

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : शैक्षिक योग्यता

पद योग्यता
मैट्रिक
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल पास
इंटर्मीडियट
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर्मीडियट पास
स्नातक
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास

SSC Selection Post XI Recruitment 2023 : कुल पद

पोस्ट कटेगरी पद
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट भर्ती 2023 सामान्य 2540
ईडब्लूयस 467
ओबीसी 1332
एससी 687
एसटटी 343
कुल पद 5369

 

Quiz for SSC Examination
History Quiz Static GK Quiz
English Quiz Biology Quiz
SSC Selection Post XI Recruitment 2023
Apply Online रजिस्ट्रेशन : लॉगिन
Download Notification
डाउनलोड करें 
Region / Post Wise Vacancy Details
यहाँ देखे
Syllabus यहाँ क्लिक करें 
Join us on Telegram हमसे जुड़े
Official Website यहाँ क्लिक करें

 

Leave a Comment