सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न और सिलेबस 2022 | Supreme Court Junior Court Assistant Exam Pattern and Syllabus 2022 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद के लिए एक भर्ती निकाली गयी है। आज इस लेख में हम सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पाठ्यक्रम और परिक्षा पैटर्न पर चर्चा करने वाले हैं। यहाँ पर आपको Supreme Court Junior Court Assistant Exam Pattern and Syllabus 2022 in Hindi से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रुप में मिलने वाली है। अगर आप इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus 2022 in Hindi

Supreme Court Junior Court Assistant की इस परिक्षा में अभ्यर्थियों (Candidates) का चयन करने के लिए दो परिक्षाएँ आयोजित की जाएँगी। जिसमें पहली परिक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी जबकि दूसरी परिक्षा विस्तृत प्रकार की होगी। तो चलिए सबसे पहले इस परीक्षा के पैटर्न को विस्तार से जानते हैँ

सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न

विषय  अधिकतम अंक समय
अंग्रेजी 50 2 घण्टे
गणित और रीजनिंग 25
सामान्य ज्ञान 25
कम्प्यूटर 25
कुल 125 120 मिनट
  • परीक्षा का कुल समय 2 घंटे (120 मिनट) होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • Negative Marking : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काटे जाएँगे।

इस परिक्षा के तुरंत बाद आपको 10 मिनट का टाईपिंग टेस्ट भी देना होगा। 

  • टाईपिंग के लिए आपकी स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट (अंग्रेजी) होनी चाहिए।
  • टाईपिंग में कुल 3% मिस्टेक मान्य होंगे।
  • टाईपिंग स्पीड की गणना गलत टाईप किये शब्दों को हटाकर की जाएगी।

लिखित परिक्षा (Descriptive Test) :

प्रारंभिक परिक्षा और टाईपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद आपको लिखित परिक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

  • यह परिक्षा कुल 2 घंटे की होगी।
  • इसमें आपको निबंध और काम्प्रीहेंशन पैसेज हल करने होंगे।

  Supreme Court Junior Court Assistant Recruitment 2022 | सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट भर्ती 2022

Supreme Court Junior Court Assistant English Syllabus 2022

  • Spotting Error
  • One Word Substitution
  • Comprehension Passage
  • Cloze Test
  • Direct/Indirect Narration
  • Active/Passive Voice
  • Antonym
  • Synonym
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in the blanks
  • Sentence Improvement

Supreme Court Junior Court Assistant Math & Reasoning Syllabus 2022 

  • संख्या प्रणाली/पद्धति
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
  • मौलिक अंकगणित
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम, आदि।
  • Similarities and Differences (समानता और भिन्नता)
  • Space Visualization (खाली स्थान भरना)
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Judgment (निर्णय)
  • Decision Making (निर्णायक क्षमता)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Discriminating (विभेदन क्षमता)
  • Observation (पर्यवेक्षण)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणा)
  • Figure Classification (आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetical Number Series (अंकगणितीय संख्या शृंखला)
  • Non-verbal Series (नॉन वर्बल रीज़निंग)

Supreme Court Junior Court Assistant General Knowledge Syllabus 2022  

Supreme Court Junior Court Assistant Computer Syllabus 2022  

  • M S Office
  • Input Device
  • Output Device
  • Memory Formula
  • Important Shortcuts

Leave a Comment