उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 | UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Recruitment 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हाल ही में ग्रुप सी के अंतर्गत मानचित्रकार और सर्वेयर पद के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आज हम इस लेख में UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Recruitment 2021 in Hindi से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 के आवेदन की शुरुआती तारीख से लेकर पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।uksssc group c recruitment in hindi 2021

UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Recruitment 2021 in Hindi

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 के लिए 03 अगस्त से लेकर 16 सितंबर के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Recruitment 2021 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Online Form 2021 आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2021 और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 18 सितंबर 2021 है।

परीक्षा का नाम  उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021
आवेदन प्रारंभ तिथि 03 अगस्त 2021
अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 18 सितंबर 2021
परिक्षा तिथि अघोषित

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 : आवेदन शुल्क 

UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Recruitment 2021 in Hindi : उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों 300 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 150 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 300
एससी/एसटी 150

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 : आयु सीमा

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तथा होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2021 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 42 वर्ष
आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2021 के अनुसार की जाएगी। 

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 : शैक्षिक योग्यता

UKSSSC Group C (Cartographer/Surveyor) Vacancy 2021 Eligibility : इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा की डिग्री के साथ साथ यूपी या उत्तराखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है।

पद योग्यता
उत्तराखंड मानचित्रकार/सर्वेयर यूपी या उत्तराखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विद्यालय से 12वीं (इन्टरमीडीएट) पास होना चाहिए।

संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा प्रमाणपत्र

UKSSSC  Group C (Cartographer/Surveyor) Vacancy 2021 in Hindi : पदों की संख्या

उत्तराखंड ग्रुप सी (मानचित्रकार/सर्वेयर) भर्ती 2021 के अंतर्गत कुल मिलाकर 75 पद पर रिक्तियां निकाली गई है। भर्तियों की वर्गवार जानकारी निम्नलिखित है।

पद नाम  पदों की संख्या
मानचित्रकार 60
सर्वेयर 15
कुल  75
UKSSSC Group C Online Form 2021
Apply Online  Registration | Log In
Download Notification
Click Here
GS Quiz Click Here
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment