यूपी एएसआई वेतन : UP Police ASI Salary Details in Hindi 2021

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

उत्तर प्रदेश में अभी हाल ही में पुलिस विभाग ने असिस्टेंट सबइन्स्पेक्टर की भर्ती निकाली है। ऐसे में आज हम UP Police ASI की सैलरी से जुड़ी सभी बारीकियों पर चर्चा करने वाले हैं। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं या आवेदन करने वाले हैं तो उससे पहले आपको इस भर्ती के लिए कितना वेतन मिलने वाला है इस बात की भी जानकारी कर लेनी चाहिए।

UP Police ASI Salary Details in Hindi (यूपी एएसआई वेतन)

इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ UP Police ASI Salary ही नहीं बल्कि यूपी पुलिस ए एस आई की सैलरी की गणना कैसे होती है, इसमे कौन कौन से भत्ते मिलते हैं तथा इसमें किस-किस प्रकार की कटौतियाँ होती हैं। इन सभी पर बारीकी से चर्चा करेंगे। जिससे कि आपको बाद में अपनी सैलरी की गणना करने में कोई परेशानी ना हो।

UP Police ASI Salary Structure in Hindi (यूपी एएसआई वेतन संरचना)

यूपी पुलिस में असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर के लिए अगर सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें मुख्यतः पे बैंड, ग्रेड पे, लेवल और बेसिक पे आता है। इन्हीं चार चीजों को आधार मानकर ही यूपी पुलिस ए एस आई के सैलरी की गणना होती है। आगे हमने यूपी ए एस आई सैलरी की गणना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी अपनी सैलरी की गणना खुद से करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)

पे बैंड (Pay Band) 02 (9300 – 34800)
ग्रेड पे (Grade Pay) 4200
लेवल (Level) 06
बेसिक पे (Basic Pay) 35400

पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक, लेखा)

पे बैंड (Pay Band) 01 (5200 – 20200)
ग्रेड पे (Grade Pay) 2800
लेवल (Level) 05
बेसिक पे (Basic Pay) 29200

यूपी एएसआई वेतन की गणना

यूपी पुलिस ए एस आई के सैलरी की गणना करने के लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों बेसिक पे (Basic Pay), भत्ते (Allowances) और कटौती (Deductions) की जानकारी होनी चाहिए।

  1. बेसिक पे (Basic Pay)
  2. भत्ते (Allowances)
  3. कटौती (Deductions)

UP ASI Salary की गणना के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे। 

  • यूपी पुलिस एएसआई के वेतन की गणना के लिए सबसे पहले आपको बेसिक पे को आधार मानकर सभी भत्ते (Allowances) निकालने होंगे।
  • इन भत्तों को हमें अब UP Police ASI की सैलरी में जोड़ना होगा, जिससे हमें अब ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) प्राप्त होगी।
  • इतना करना के बाद अब हमें सभी कटौतियों को बेसिक पे के आधार पर ही निकालना होगा।
  • सभी कटौतियों (Deductions) को अब हमें ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) में से घटा देना है।
  • अब हमारे सामने जो भी बचता है वही UP Police ASI की In Hand Salary होगी।

Allowances of UP Police ASI in Hand Salary (यूपी एएसआई वेतन भत्ते)

यूपी पुलिस एएसआई के वेतन में आपको निम्न प्रकार के भत्ते मिलेंगे। नीचे हम इन सभी भत्तों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

  1. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
  2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  3. यात्रा भत्ता (Transport Allowance)
  4. यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA)
  5. सिटी कम्पेंसेशन अलाउंस (City Compensatory Allowance)
  6. राशन भत्ता (Ration Money Allowance)

1. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

सबसे पहले बात महंगाई भत्ते की करें तो आपको 17% का महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसकी गणना आपको जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेसिक पे को आधार मानते हुए करनी है। यानि कि बेसिक पे 19900 का 17 प्रतिशत निकालने पर जो भी आएगा वो आपको महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)

मकान किराया भत्ते की तीन केटेगरी है लेकिन यहाँ आपको दिल्ली में ही नौकरी करनी तो आपके लिए ये अधिकतम 24% होगा। हालांकि ये आपको तभी मिलेगा जब आप सरकारी मकान नहीं लेते हैं।

अगर आप सरकारी मकान लेकर उसमें रहेंगे तो इसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। इसकी गणना भी आपको बेसिक पे का 24% निकाल कर करनी है।

3. यात्रा भत्ता (Transport Allowance)

यात्रा भत्ते की भी दो वर्ग हैं। पहला 1800 रुपये और दूसरा 3600 रुपये। ये आपके शहर के ऊपर निर्भर करता है। यहाँ पर हम 3600 बतौर यात्रा भत्ता लेकर चलेंगे।

4. यात्रा भत्ता पर महंगाई भत्ता (DA on TA)

जैसे महंगाई बढ़ती है तो आपके किराये में भी वृद्धि होती है तो इसका ध्यान रखते हुए सरकार आपको यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता देने का प्रावधान करती है। इसकी गणना आपको 3600 का 17% निकाल कर करनी है।

5. सिटी कम्पेंसेशन अलाउंस (City Compensatory Allowance)

सिटी कम्पेंसेशन अलाउंस के रूप में आपको 360 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है।

6. राशन भत्ता (Ration Money Allowance)

राशन भत्ते के रूप में यूपी पुलिस एएसआई की सैलरी में आपको प्रतिदिन 97.85 रुपए के हिसाब से 2936 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।

ग्रॉस सैलरी : UP Police ASI Gross Salary

ऊपर दिए गए भत्तों को बेसिक सैलरी में जोड़ने पर आपको यूपी एएसआई की ग्रॉस सैलरी प्राप्त होगी।

ग्रॉस सैलरी : यूपी एएसआई (गोपनीय)

बेसिक पे 35400
महंगाई भत्ता (17%) 6018
मकान किराया भत्ता (24%) 8496
यात्रा भत्ता (TA) 3600
यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA, 17%) 612
सिटी कम्पेंसेशन अलाउंस 360
राशन भत्ता 2936
ग्रॉस सैलरी  57422

ग्रॉस सैलरी : यूपी एएसआई (लिपिक, लेखा)

बेसिक पे 29200
महंगाई भत्ता (17%) 4964
मकान किराया भत्ता (24%) 7008
यात्रा भत्ता (TA) 3600
यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA, 17%) 612
सिटी कम्पेंसेशन अलाउंस 360
राशन भत्ता 2936
ग्रॉस सैलरी  48680

यूपी एएसआई वेतन : कटौतियाँ (UP Police ASI Salary Deduction)

कटौतियों की बात करें तो आपकी (बेसिक पे+महंगाई भत्ते) का 10% एनपीएस यानि राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत कट जाएगा। इसके अलावा और भी कई छोटी-छोटी कटौतियों को मिलाकर पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) की सैलरी के लिए कुल कटौती 4200 रुपये होगी है।

पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक, लेखा) के लिए कुल कटौती 3800 रुपये के आसपास होगी।

यूपी एएसआई सैलरी : कटौतियाँ

यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) 4200
यूपी पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक, लेखा) 3800

यूपी एएसआई इन हैंड सैलरी (UP ASI In Hand Salary)

इन हैंड सैलरी के लिए आपको ग्रॉस सैलरी में से कटौतियों को माइनस कर देना है। माइनस करने के बाद जो भी आता है वो आपकी यूपी एएसआई की इन हैंड सैलरी होगी।

यूपी एएसआई इन हैंड सैलरी

पद ग्रॉस सैलरी कटौती इन हैंड वेतन
यूपी एएसआई (गोपनीय) 57422 4200 53222
यूपी एएसआई (लिपिक, लेखा) 48680 3800 44880
यूपी ए एस आई पाठ्यक्रम 2021

Leave a Comment