UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 | उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में आरओ/एआरओ पद के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आज हम इस लेख में UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको समीक्षा अधिकारी (RO) तथा सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 के आवेदन की शुरुआती तारीख से लेकर पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 | उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2023

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 के लिए 09 अक्टूबर से लेकर 09 नवंबर 2023  के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 09 नवंबर 2023 और आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 09 नवंबर 2023 है।

परीक्षा का नाम  UPPSC RO / ARO Recruitment 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 09 अक्टूबर 2023
अंतिम तिथि 09 नवंबर 2023
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 09 नवंबर 2023
परिक्षा तिथि अघोषित

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क 

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 105 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 25 रुपये को और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 25 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होंगे।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 125/-
एससी/एसटी 65/-
दिव्यांग 25/-

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : आयु सीमा

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जुलाई 2023 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 35 वर्ष
आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। 

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : शैक्षिक योग्यता

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : इस भर्ती में कई प्रकार के पद शामिल हैं और सभी पदों की योग्यता भिन्न-भिन्न है। पदानुसार योग्यता देखने के लिए विज्ञापन डाउनलोड करें।

पद योग्यता
उत्तर प्रदेश आरओ/एआरओ
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री
  • डीओईएसीसी द्वारा जारी “ओ” लेवल प्रमाणपत्र (वैकल्पिक)
  • हिन्दी टाइपिंग -25 शब्द/मिनट (वैकल्पिक)
  • अंग्रेजी टाइपिंग-  केवल जानकारी (वैकल्पिक)
Department Wise Eligibility (विभाग के अनुसार योग्यता)
विभाग  पद का नाम  योग्यता
UP Secretariat (उत्तर प्रदेश सचिवालय) समीक्षा अधिकारी (अकाउंट), सहायक समीक्षा अधिकारी (अकाउंट)
  • Bachelor Degree in Commerce B.Com with O Level Exam Passed and Knowledge of Hindi Written Devnagari
सहायक समीक्षा अधिकारी
  • Bachelor Degree in Any Stream with O Level Certificate with Hindi Typewriting 25 wpm
समीक्षा अधिकारी (हिन्दी)
  • Bachelor Degree with Hindi Literature / Sanskrit Literature as one of the Subject
समीक्षा अधिकारी (उर्दू)
  • Bachelor Degree with Arabic Literature / Persian Literature / Urdu Literature as one of the Subject
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सहायक समीक्षा अधिकारी
  • Bachelor Degree in Any Stream with Hindi Typewriting 25 wpm and Diploma in Computer Science / O Level Certificate
सहायक समीक्षा अधिकारी (अकाउंट)
  • Bachelor Degree in Commerce (B.Com)
राजस्व परिषद , उत्तर प्रदेश Board Of Revenue सहायक समीक्षा अधिकारी
  • Bachelor Degree in Any Stream with O Level Certificate with Hindi Typewriting 25 wpm
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (भारत निर्वाचन आयोग) सहायक समीक्षा अधिकारी
  • Bachelor Degree in Any Stream with O Level Certificate with Hindi Typewriting 25 wpm

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : पदों की संख्या

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 के अंतर्गत कुल मिलाकर 411 पद पर रिक्तियां निकाली गई है।

How to Apply for UPPSC RO / ARO Recruitment 2023

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 का आवेदन सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

  • आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Registration लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी आधारभूत जानकारी भरकर Save & Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करने के बाद अपने शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी और फिर उसका फोटो भी अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपके सामने शुल्क भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।
  • आप इस भर्ती के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि माध्यमों से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

UPPSC RO / ARO Recruitment 2023 : आवश्यक दस्तावेज 

  1. हाईस्कूल मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
  2. इन्टरमीडीएट मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
  3. ग्रेजुएशन मार्कशीट और अन्य सभी प्रकार के प्रमाणपत्र
  4. फोटो (20 से 300 केबी के बीच)
  5. हस्ताक्षर (20 से 300 केबी के बीच)
  6. बाएं हाथ का अंगूठा (सादे पेपर पर)
UPPSC RO / ARO Recruitment 2023
Apply Online Click Here
Salary Click Here
Syllabus Click Here
Download Notification
Hindi | English
GS Quiz Click Here
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

x