यूपीएससी सीडीएस सिलेबस 2022 – UPSC CDS Syllabus 2022 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम 2022 [UPSC CDS Syllabus in Hindi] : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा प्रतिवर्ष सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (कम्बाइन्ड डिफेन्स सर्विसेज़) आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और भारतीय सेना के लिए अपनी सेवाएं देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यूपीएससी सीडीएस के सिलेबस (UPSC CDS Syllabus) की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया 2022

यूपीएससी सीडीएस सिलेबस 2022: ऐसे में आज हम इस लेख के मध्यम से यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम 2022 (UPSC CDS Syllabus 2022) की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसके अलावा इस लेख में हम आपको यूपीएससी सीडीएस परीक्षा पैटर्न (UPSC CDS Exam Pattern 2022) और चयन प्रक्रिया (Selection Process) की भी जानकारी देंगे। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उस परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न काफी महत्वपूर्ण होता है।

आप भी यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2022 के सिलेबस के माध्यम से अपनी तैयारी को काफी आगे तक ले जा सकते हैं। यूपीएससी परीक्षा पैटर्न 2022 को समझकर आप परीक्षा से पहले स्वयं को तैयार कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा पैटर्न 2022 (UPSC CDS Exam Pattern in Hindi)

UPSC CDS Exam Pattern in Hindi : यूपीएससी सीडीएस परीक्षा पैटर्न 2022 की बात करें तो इसके अंतर्गत दो प्रकार की लिखित परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

  • पहली परीक्षा भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायुसेना अकादमी में प्रवेश के लिए होती है।
  • दूसरी परीक्षा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए होती है।
  • दोनों ही परीक्षाएं हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम में होती हैं।
  • यूपीएससी सीडीएस परीक्षा ऑफलाइन यानि ओएमआर पर आधारित होगी।
  • यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • आपको बता दें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए इस परीक्षा में 1/3 नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है।

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा पैटर्न 2022 : भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायुसेना अकादमी

विषय  समय  कुल अंक 
अंग्रेजी 2 घंटे 100 अंक
सामान्य ज्ञान 2 घंटे 100 अंक
प्रारम्भिक गणित 2 घंटे 100 अंक
कुल  6 घंटे  300 अंक 

प्रारम्भिक गणित की परीक्षा के प्रश्न का स्तर मैट्रिक लेवल का होगा जबकि अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान का स्तर स्नातक स्तरीय होगा।

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा पैटर्न 2022 : अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी

विषय  समय  कुल अंक 
अंग्रेजी 2 घंटे 100 अंक
सामान्य ज्ञान 2 घंटे 100 अंक
कुल  4 घंटे  200 अंक 

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न स्नातक स्तरीय होंगे।

यूपीएससी सीडीएस सिलेबस 2022 (UPSC CDS Syllabus 2022 in Hindi)

UPSC CDS Syllabus in Hindi : जैसा कि आपको ऊपर मालूम हो चुका है, यूपीएससी सीडीएस के लिए 2 परीक्षाएं आयोजित होती है। तो अब हम इन्हीं दो परीक्षाओं यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम 2022 की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं। यूपीएससी सीडीएस सिलेबस 2022 के माध्यम से आप इस परीक्षा की सभी बारीकियों को समझ पाएंगे और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को और भी सुदृढ़ कर पाएंगे।

CDS OTA Syllabus 2022 in Hindi

  • सबसे पहले आपको ये बता दें कि यूपीएससी सीडीएस भर्ती के अंतर्गत होने वाली भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायुसेना अकादमी की परीक्षा और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की परीक्षा के पाठ्यक्रम में सिर्फ गणित विषय का अंतर है।
  • आपको ध्यान रखना होगा कि “अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी” की परीक्षा में गणित विषय से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान का पाठ्यक्रम दोनों ही परीक्षाओं के लिए एक समान है।

यूपीएससी सीडीएस सिलेबस : अंग्रेजी (English Syllabus of UPSC CDS 2022)

प्रश्न पत्र में अंग्रेजी के प्रश्न इस प्रकार से तैयार किए जाएंगे जिससे अभ्यर्थी की अंग्रेजी भाषा के प्रति समझ और शब्द ज्ञान को जांचा जा सके।

  • Sentence Improvement
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Sentence-Jumble
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spot the Error
  • One Word Substitution
  • Para-Jumble

यूपीएससी सीडीएस पाठ्यक्रम : सामान्य ज्ञान (General Knowledge Syllabus of UPSC CDS 2022)

सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत आपसे समसामयिक विषय और उसकी समझ, इतिहास, भूगोल आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • इतिहास
  • भूगोल
  • भौतिक विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • रसायन विज्ञान
  • पारिस्थितिकी विज्ञान
  • राजव्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था
  • शस्त्र बलों से संबंधित प्रश्न

यूपीएससी सीडीएस सिलेबस : प्रारम्भिक गणित (Elementary Mathematics Syllabus for UPSC CDS 2022)

यूपीएससी सीडीएस प्रारम्भिक गणित पाठ्यक्रम में कुल 6 उप विषय हैं। आगे हमने सभी 6 उप विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

अंकगणित :

  • प्राकृतिक संखयाएं
  • पूर्णांक
  • परिमेय और अपरिमेय संख्याएँ
  • समय तथा दूरी
  • समय तथा कार्य
  • प्रतिशतता
  • साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • अनुपात तथा समानुपात
  • विभाजन की कलन विधि
  • अभाज्य और भाज्य संख्याएँ
  • विभाजिता के नियम
  • गुणनखंड
  • लघुतम समापवर्त्य
  • महत्तम समापवर्त्य
  • यूक्लिड की कलन विधि
  • आधार 10 तक लघुगणक
  • लघुगणक के नियम
  • लघुगणकीय सारिणी के प्रयोग

बीजगणित :

  • साधारण गुणनखंड
  • शेषफल प्रमेय
  • बहुपदों का महत्तम समापवर्त्य और लघुतम समापवर्त्य सिद्धांत
  • द्विघातीय समीकरणों का हल, इसके मूलों और गुणकों के बीच संबंध
  • दो अज्ञात राशियों के युगपद रैखिक समीकरण
  • विश्लेषण और ग्राफ संबंधी हल
  • दो चरों में युगपद रैखिक असिमिकाएं और उनके हल
  • प्रायोगिक चर जिनसे दो पदों में दो युगपद, रैखिक समीकरण या असिमिकाएं बनती हैं या एक चर में द्विघात
  • समुच्चय तथा हल
  • समुच्चय भाषा तथा समुच्चय अंकन पद्धति
  • परिमेय व्यंजक तथा प्रतिबंध तत्समक घातांक नियम

त्रिकोणमिति :

  • त्रिकोणमितीय समीकरणों का ज्ञान और उनसे जुड़े अनुप्रयोग।
  • ऊंचाई और दूरी के प्रश्न।

ज्यामिति :

  • रेखा और कोण
  • समतल और समतल आकृतियाँ (निम्नलिखित प्रमेय पर) –
  • किसी बिन्दु पर कोणों के गुणधर्म
  • समांतर रेखाएं
  • त्रिभुज की भुजायें और कोण
  • त्रिभुज की सर्वांगसमता
  • समरूप त्रिभुज
  • मध्यिकाओं और शीर्ष लंबों का संगमन
  • समांतर चतुर्भुज, आयात और वर्ग के कोणों, भुजाओं के विकल्पों के गुणधर्म
  • वृत्त और उनके गुणधर्म, जिसमें स्पर्श रेखा तथा अभिलम्ब भी शामिल हैं
  • स्थानिल संयक

क्षेत्रमिति :

  • वर्ग, आयात, समांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्रफल
  • ऐसी आकृतियों के क्षेत्रफल जिन्हें (फ़ीड बुक) उपरोक्त आकृतियों में विभाजित किया जा सके।
  • घनभोन का पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन
  • लंब, वृत्तीय शंकुओ और बेलनों का पार्श्व क्षेत्र तथा आयतन और गोलकों का पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतन

सांख्यिकी :

  • सांख्यिकी तथ्यों का संग्रह तथा सारणीयन
  • आरेखी निरूपण
  • बारम्बारता
  • बहुभुज
  • आयत
  • चित्र
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट आदि
  • केन्द्रीय प्रवृत्ति के मापन

UPSC CDS Syllabus PDF

इस आर्टिकल में आपको यूपीएससी सीडीएस का पाठ्यक्रम काफी विस्तार में बताया गया है। जिसके माध्यम से आप अपने सभी संदेह को खत्म कर सकते हैं। लेकिन अगर आप सीडीएस परीक्षा के सिलेबस को पीडीएफ (UPSC CDS Syllabus PDF in Hindi) में डाउनलोड करना चाहते तो आपके लिए नीचे डाउनलोड लिंक दी गई है।

नीचे दिए लिंक के माध्यम से आप UPSC CDS Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस चयन प्रक्रिया 2022 (UPSC CDS Selection Process in Hindi)

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के सिलेक्शन प्रोसेस यानि चयन प्रक्रिया की बात करें तो ये दो चरणों में सम्पन्न होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा और दूसरी इंटरव्यू है। लिखित परीक्षा की जानकारी तो आपको ऊपर मिल ही चुकी है अब हम आगे साक्षात्कार यानि इंटरव्यू की जानकारी देंगे।

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में आपको आयोग द्वारा निर्धारित अंक (कट ऑफ) को पारी करना होगा तभी आप आगे की प्रक्रिया (साक्षात्कार) के लिए जा पाएंगे।

साक्षात्कार

आपको बता दें कि साक्षात्कार में भी कुल 2 चरण हैं।

  • पहला चरण अधिकारी बुद्धिमत्ता रेटिंग (Officer Intelligence Rating) का होगा जिसमें चित्र बोध परीक्षण (Picture Perception) और विवरण परीक्षण (Descriptive Test) शामिल है।
  • अभ्यर्थी को बुद्धिमत्ता रेटिंग और चित्र बोध परीक्षण के आधार पर ही दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।
  • दूसरे चरण में साक्षात्कार, ग्रुप टेस्टिंग अधिकारी टास्क, मनोविज्ञान परीक्षण तथा सम्मेलन (कॉन्फ्रेंस) शामिल होगा।

FAQ’s : UPSC CDS Syllabus, Exam Pattern

प्रश्न : क्या अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की परीक्षा में गणित आती है?

उत्तर : नहीं।

प्रश्न : क्या यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में नकारात्मक अंक का प्रावधान है?

उत्तर : हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न : क्या यूपीएससी सीडीएस परीक्षा ऑनलाइन होती है?

उत्तर : नहीं, ये परीक्षा ओ एम आर पर आधारित होती है।

Leave a Comment