Yil Ordnance Factory Kya Hai | यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेन्स फ़ैक्टरी क्या है?

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Yil Ordnance Factory Kya Hai : नागपुर के अंबाझारी स्थित आयुध कंपनी का केंद्र सरकार ने निगमीकरण कर इसे ऑर्डनेंस फैक्टरी के स्थान पर ‘यंत्र इंडिया लिमिटेड’ कर दिया है। हाल ही मे Yil Ordnance Factory मे Apprentice के लिए विज्ञापन निकाला था। जिसके बाद से सभी अभ्यर्थी Yil Ordnance Factory Kya Hai के बारे मे जानने को लेकर काफी उत्सुक है। जिसे देखते हुए हमने आपके लिए इस लेख मे यंत्र इंडिया लिमिटेड पर विस्तार से चर्चा किया है।

यंत्र इंडिया लिमिटेड क्या है : Overview
नाम यंत्र इंडिया लिमिटेड
कंपनी का प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
स्थापना 01 अक्टूबर 2021
मुख्यालय नागपूर (महाराष्ट्र)
सीईओ & एमडी राजीव पुरी
मालिक भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in

Yil Ordnance Factory Kya Hai : Yil Ordnance Factory in Hindi

भारतीय आयुध निर्माणियाँ (Indian Ordnance Factories) भारत की एक औदोगिक संरचना है। यह रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन के अंतर्गत काम करता है। इसका मुख्यालय कोलकाता मे है। देश भर मे कुल 41 आर्डनेंस फैक्टरी का 220 साल का इतिहास है।

बात करे अगर Yil Ordnance Factory की तो इसकी स्थापना 1964 में नागपुर मे हुई थी। पहले यह ऑर्डिनेन्स फ़ैक्टरि थी लेकिन साल 2021 मे इसका नाम बदल कर Yantra India Limited (यंत्र इंडिया लिमिटेड) कर दिया गया जिससे आप यह कह सकते है की Yil Ordnance Factory की स्थापना 2021 मे हुई।  नागपुर के अंबाझारी स्थित आयुध कंपनी का केंद्र सरकार ने निगमीकरण कर इसे ऑर्डनेंस फैक्टरी के स्थान पर ‘यंत्र इंडिया लिमिटेड’ कर दिया है। मतलब नागपुर की ऑर्डनेंस फैक्टरी का नया नाम ‘यंत्र इंडिया लिमिटेड’ हो गया है।

यंत्र इंडिया लिमिटेड एक भारतीय प्रमुख राज्य के स्वामित्व वाली रक्षा उत्पादन पीएसयू है, जिसका मुख्यालय भारत के नागपुर में है। 2021 में सरकार द्वारा सात अलग-अलग सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में आयुध निर्माणी बोर्ड के पुनर्गठन और निगमीकरण के हिस्से के रूप में स्थापित – कंपनी में आठ रक्षा निर्माण कारखाने इकाइयां शामिल हैं जो भारतीय नागरिकों के लिए आपूर्ति, हथियार, विस्फोटक, तोपखाने और गोला-बारूद की जरूरतों को स्वदेशी रूप से पूरा करती हैं।

देश भर मे कुल 41 ऑर्डिनेन्स फ़ैक्टरी है। जिसका 7 भागों में बांटकर निगमीकरण किया गया है। उसी मे एक है Yil Ordnance Factory है। देश भर मे कुल 75 हजार कर्मचारी कार्यरत है जिसमे से अकेले नागपुर में ही 5115 कर्मचारी हैं।

यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कहाँ है? : Yil Ordnance Factory kahan hai

यंत्र इंडिया लिमिटेड कंपनी नागपुर (महाराष्ट्र) अंबाझरी मे स्थित है। नागपुर को आयुध निर्माणी भर्ती बोर्ड मुख्यालय बनाया गया है। आयुध निर्माणियों में अब स्थानीय स्तर पर भर्तियां नहीं होंगी। रेलवे की तर्ज पर रक्षा मंत्रालय ने आयुध निर्माणियों में भर्ती के लिए बोर्ड का गठन कर दिया है। बोर्ड का मुख्यालय अंबाझरी नागपुर में बनाया गया है।

यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में क्या बनता है?

यंत्र इंडिया लिमिटेड मे निम्नलिखित चीजे बनती है। भारतीय आयुध निर्माणियों के चुनिंदा ग्राहक भारतीय सशस्त्र सेनाएं हैं।

  • पिस्तौल/रिवॉल्वर की खरीद
  • नागरिक शस्त्र ऎवं कारतूस
  • शस्त्र
  • गोला, बारूद, विस्फ़ोटक, नोदक एवं रसायन
  • सैन्य वाहन
  • कवचयुक्त वाहन
  • प्रकाशिक उपकरण
  • पैराशूट
  • सहायक उपस्कर
  • सामान्य भण्डार
  • माल, अवयव एवं विशेष कार्य हेतु मशीनें

Leave a Comment