Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022: बिहार भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय(DLRS) द्वारा विभिन्न पद पे भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया गया है। देश के सभी अभ्यर्थी किसी भी सरकरी नौकरी के तयारी में लगे हैं, उनका इंतजार इसी विज्ञापन(Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022) के साथ खत्म हो सकता है। ऐसे में अगर आप सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 : बिहार डीएलआरएस वेरियस पोस्ट भर्ती 2022
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 के लिए 27 सितम्बर से 21 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क नहीं(नोटीफिकेशन में कोई फीस का उल्लेख नहीं है) जमा करवाने होंगे। ध्यान देने वाली बात ये है कि Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 in Hindi आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 21 अक्टूबर 2022 है।
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 in Hindi : Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 के आवेदन शुल्क की बात करें तो नोटीफिकेशन में कोई फीस का उल्लेख नहीं है.
वर्ग (Category)
फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी
नोटीफिकेशन में कोई फीस का उल्लेख नहीं है
एससी/एसटी
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022: आयु सीमा
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष (कानूनगो और अमीन पद के लिए)और अन्य पदों के लिए 21 वर्ष, अधिकतम आयु 37 वर्ष पुरुष वर्ग के लिए तथा 40 वर्ष महिला वर्ग के लिए होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।
पद
आयु
न्यूनतम आयु
18 वर्ष (कानूनगो और अमीन पद के लिए)
21 वर्ष ( अन्य पदों के लिए)
अधिकतम आयु
37 वर्ष (पुरुष)
40 वर्ष (महिला)
आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022: Total Post
इस भर्ती के अंतर्गत पदों की कुल संख्या 2506 है, जोकि अभ्यर्थियो के लिया बहुत बड़ी खुसखबरी है. जिसका विवरण आगे सारिणी में दिया गया है।
कैटेगरी
पद
असिस्टेंट सेटेलमेंट ऑफिसर
कानूनगो
आमीन
क्लर्क
सामान्य
41
95
1005
105
ईडब्लूएस
3
12
92
23
ओबीसी
6
29
161
22
ओबीसी(महिला)
5
16
93
06
एसटी
2
2
12
01
एससी
15
52
293
30
ईबीसी
24
34
288
39
कुल
92
240
1944
226
Bihar DLRS Various Post Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता
पद
शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट सेटेलमेंट ऑफिसर
बीई/ बीटेक डीग्री सिविल इंजीनियरिंग साथ में 2 साल का कार्य अनुभव
कानूनगो
सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा साथ में 2 साल का कार्य अनुभव