BOB Home Loan : आज के समय में Loan की जरूरत तो हर किसी को पड़ती है क्योंकि बहुत से कार्य ऐसे होते हैं जो हम लोन लिए बिना नहीं कर पाते हैं। या फिर कुछ लोगों की कुछ ऐसी मजबूरी होती हैं जिसकी वजह से उन्हें बैंक से लोन लेना पड़ता हैं। जब किसी भी व्यक्ति के मन में लोन लेने का ख्याल आता हैं , तो सबसे पहले भी यही सोचता है कि उसे किसी Government Bank से Loan लेना चाहिए। क्योंकि Government Banks में Interest Rates भी कम होती हैं जिसकी वजह से ग्राहकों को लोन चुकाने में भी परेशानी नहीं होती वैसे तो लोन कई तरह के होते हैं। आज हम आप को Home Loan से संबंधित जानकारी देंगे कि Bank Of Baroda Se Home Loan Kaise Le तथा Home Loan Process Of Bank Of Baroda In Hindi इसी के साथ-साथ हम आपको Benefits Of BOB Home Loan In Hindi तथा Interest Rates Of Home Loan In BOB In Hindi के बारे में भी विस्तार से बताएंगे ताकि आप सोच समझकर ही Home Loan लें।
Bank of Baroda BOB Home Loan In Hindi
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के कई प्रकार होते हैं जैसे :- बैंक ऑफ बड़ौदा के सामान्य होम लोन का इस्तेमाल आप नया घर बनाने , प्लॉट खरीदने या घर की रिनोवेशन के लिए कर सकते हैं। इस होम लोन में ब्याज दरें 6.50% से 7.95% प्रति वर्ष तक होती हैं। इस होम लोन में आप 5 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक की राशि ले सकते हैं।
बड़ौदा होम लोन एडवांटेज (BOB Home Loan Advantage)
BOB Home Loan Advantage एक तरह की Overdraft Facility है जिसमें आपके ही द्वारा स्वीकृत होम लोन को आपके Bank Of Baroda के Savings Account से जोड़ा जाता है।
- आपकी Savings Account में जो Home Loan Amount बैंक के द्वारा जमा कराई जाएगी उस पर लोन ब्याज लागू नहीं किया जाता। आप जितनी भी राशि इस Savings Account से निकालते हैं तो केवल इतनी ही राशि पर ब्याज लगता है।
- BOB Home Loan Advantage का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप इसमें जितनी राशि जमा करेंगे , तो उतनी होम लोन बकाया राशि भी कम हो जाती हैं।
BOB Home Loan Advantage पर 75 लाख रुपए तक के लोन पर सामान्य होम लोन के मुताबिक ही ब्याज दर लगती है। जब आप इससे अधिक लोन लेते हैं , तो उसमें ब्याज दरों के साथ25% के मुताबिक ब्याज दर लगती हैं। Baroda Home Loan Advantage में आप 10 करोड़ रुपए तक की राशि लोन के रूप में ले सकते हैं।
इसके अलावा भी बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के कई प्रकार हैं जैसे –
- बड़ौदा होम लोन टेक-ओवर स्कीम
- बड़ौदा होम लोन इंप्रूवमेंट लोन
- बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड होम लोन
- बड़ौदा टॉप अप लोन
- क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड स्कीम
Benefits of Bank Of Baroda Home Loan Ke Fayde
बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने के क्या फायदे होते हैं जैसे –
- बैंक ऑफ बड़ौदा से आप अधिकतम 10 करोड रुपए तक की राशि लोन स्वरूप ले सकते हैं
- Bank Of Baroda Home Loan Process बहुत ही आसान है जिसमें काफी कम दस्तावेज चाहिए होते हैं। इसीलिए ग्राहकों को बिना परेशानी से आसानी से Baroda Home Loan मिल जाता हैं।
- आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन की राशि लेकर उसे अपने अनुसार चुका सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन में आपको लोन चुकाने के लिए 30 वर्ष तक का समय दिया जाता हैं।
- Bank Of Baroda Home Loan पर केवल50% सें 8.25% तक ब्याज दर लगती हैं।
Eligibility for BOB Home Loan : बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन के लिए योग्यता एवं पात्रता
- Baroda Home Loan के अंतर्गत भारत के मूल नागरिक व भारत के वह नागरिक जो विदेश में रहते हैं और उनके पास विदेशी पासपोर्ट हैं , तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।
- हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)बड़ौदा होम लोन के योग्य नहीं हैं।
- लोन लेने वाले की आयु 21 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति का CIBIL Score 701 होना चाहिए।
- यदि किसी व्यक्ति ने लोन लिया हैं , तो वह लोन खत्म हो जाना चाहिए या फिर उस लोन की किस्त समय पर जमा होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए यदि किसी व्यक्ति का Defaulter Record हैं , तो उसे Baroda Home Loan नहीं मिल सकता।
Eligibility Document for BOB Home Loan के लिए जरूरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- 1 या 2 गारंटर फॉर्म (guarantor form)और उनके सैलरी सर्टिफिकेट
- 2 वर्षों की बैंक पासबुक स्टेटमेंट
- पिछले 3 वर्षों की आयकर रिटर्न (Income Tax Return)की कॉपी
- नौकरी करने वाले व्यक्तियों की सैलरी स्लिप (salary slip)
- खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के बिजनेस से संबंधित सभी कागजात व करंट बैंक अकाउंट की डिटेल
Bank of Baroda Home Loan Process In Hindi : बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने की प्रक्रिया
आप दो तरीकों से BOB Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे –
BOB Home Loan Online Process in Hindi
यदि आपका सेविंग अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग एप्लीकेशन (Online Net Banking Application)से home loan के लिए आवेदन दे सकते हैं। फिर आपको स्वयं ही बैंक से कॉल आ जाएगी और फिर आपको सभी जरूरी दस्तावेज लेकर बैंक जाना होगा। या फिर ऑनलाइन आवेदन की स्थिति में तो बैंक के लोन डिपार्टमेंट में से लोन एग्जीक्यूटिव (Loan Executive)खुद ही आपके घर पर आ जाता है और सभी वेरिफिकेशन करता है।
BOB Home Loan Offline Process in Hindi
जो व्यक्ति Online Apply नहीं करना चाहते तो वह अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जा सकते हैं। वहां पर जाकर आप अच्छे से लोन का पूरा प्रोसेस पूछ सकते हैं और फिर उसी हिसाब से लोन ले सकते हैं।