बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम | BSF Head Constable Tradesman Syllabus 2023 in Hindi

BSF Head Constable Tradesman Syllabus 2023 in Hindi :बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स के द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए भर्ती निकाली जाती है। आज हम इस आर्टिकल में बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम यानि कि BSF Head Constable Tradesman Syllabus 2023 in Hindi की बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन पाठ्यक्रम 2023 से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

 

साल 2023 में भी एक बार फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। ऐसे में आज हम BSF Head Constable Tradesman Syllabus 2023 के साथ साथ BSF Head Constable Tradesman Exam Pattern 2023 in Hindi पर भी प्रकाश डालने वाले हैं।

BSF Head Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi

तो चलिए अब BSF Head Constable Tradesman Syllabus से पहले हम BSF Head Constable Tradesman के Exam Pattern पर चर्चा करते हैं।

  • बीएसएफ कांस्टेबल परीक्षा ओएमआर प्रणाली पर आधारित है.
  • बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पेपर-I में कुल 5 विषयों से पूछे जायंगे
  • कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे
  • सभी प्रश्न 1 अंको का होगा।
  • निगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे।
विषय  प्रश्न अंक समय 
रीजनिंग 25 25 02 घण्टे
न्यूमेरिकल एप्टीटुड 25 25
जेनरल अवेयरनेस 25 25
अंग्रेजी / हिंदी 25 25
कुल  100 100 120 मिनट

BSF Head Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi

पाठ्यक्रम किसी भी परीक्षा में सफलता पाने की कुंजी है और इसीलिए बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2023 का पूरा पाठ्यक्रम  लेकर आए हैं। आगे हम BSF Head Constable Tradesman के सभी विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी देने वाले हैं। आपको ऊपर बताया जा चुका है कि इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

अगर आप बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको नीचे बताएं BSF Head Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi के अनुसार अपनी तैयारी को अंजाम देना चाहिए।

  Railway Recruitment 2023 : जल्द ही आने वाली है रेलवे में बड़ी भर्ती, रेलवे ने जारी किया नोटिस

BSF Head Constable Tradesman Syllabus in Hindi – रीजनिंग

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन (BSF Head Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi) के अंतर्गत के रीज़निंग विषय में आप से निम्न बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • गैर मौखिक तर्क
  • तार्किक विचार
  • विश्लेषणात्मक
  • देता पर्याप्तता
  • पहेलियाँ मौखिक तर्क

BSF Head Constable Tradesman Syllabus in Hindi – न्यूमेरिकल एप्टीटुड

गणित में आप से निम्नलिखित विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • दशमलव और अंश
  • संख्याओ के सबंध
  • संख्या प्रणाली
  • अंकगणितीय संचालन
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • व्यय
  • समय कार्य
  • समय और दुरी
  • लाभ हानि
  • प्रतिशत
  • छूट
  • टेबल और रेखांकन का मौलिक उपयोग
  • अनुपात , समानुपात
  • क्षेत्रमिति

BSF Head Constable Tradesman Syllabus in Hindi – English

  • Spot the Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • The Active/ Passive voice of verbs
  • Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
  • Sentence Rearrangement
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb

BSF Head Constable Tradesman Syllabus in Hindi – हिंदी

  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  BSF Tradesman Constable Recruitment 2023 : बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2022

BSF Head Constable Tradesman Selection Process in Hindi

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन चयन प्रक्रिया 2023 की बात करें तो आपको  शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test), और अंत में मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) से होकर गुजरना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन होगा।

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन चयन प्रक्रिया 2023 

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test)
  2. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)
  3. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  4. मेरिट लिस्ट (Merit List)

1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थी को दौड़ निकालना होगा। पुरुष अभ्यर्थी को 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थी को 4 मिनट में 800 मीटर  की दौड़ पूरी करनी होगी।

2. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)

शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) में आपकी लंबाई और सीना देखा जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन PST के मानक अलग अलग हैं।

पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष (एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) महिला (एसटी)
लंबाई 165 सेमी 160 सेमी 155 सेमी 148 सेमी
सीना 75-80 सेमी 75-80 सेमी
दुरी 5 किलोमीटर 1.6 किमी
समय 24 मिनट 8.5 मिनट
  UP Polytechnic (JEECUP) Syllabus 2023 in Hindi

 मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन मेडिकल परीक्षा (BSF Head Constable Tradesman Medical Examination) में निम्न बिंदुओं पर आपका परीक्षण किया जाएगा।

ssc cpo medical standard

  • किसी भी प्रकार का टैटू शरीर पर नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, फ्लैट फुट आदि के परीक्षण भी किए जाएंगे।

हमने इस लेख में BSF Head Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi, Exam Pattern और Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

1.  History Quiz in Hindi
2.  Geography Quiz in Hindi
3.  Biology Quiz in Hindi
4.  English Spotting Error

Leave a Reply

Scan the code