CISF Constable Driver Syllabus 2023 | सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर पाठ्यक्रम 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हाल ही में ड्राईवर पदों के लिए भर्ती cisf driver syllabus in hindi निकाली गई है जिसकी जानकारी हमने आपको अपनी वेबसाइट www.indiangovs..com पर विस्तृत में दी है। आज हम इस केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर पाठ्यक्रम 2023 (CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi ) पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। (cisf driver syllabus in Hindi) (cisf driver recruitment 2023 syllabus)

CISF Constable Driver Syllabus 2023

विभाग केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद कांस्टेबल ड्राईवर
लेख  सिलेबस
जॉब लोकेशन सम्पूर्ण भारत
परीक्षा मोड ऑनलाइन
वेतन ₹21,900 से ₹69,100 तक

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi | cisf driver syllabus

इस आर्टिकल में आपको केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर पाठ्यक्रम (CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi  ) के अलावा परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर पाठ्यक्रम 2023 की बात करने से पहले हम इसके परीक्षा पैटर्न को जानेंगे।

Cisf ड्राईवर भर्ती के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

CISF Constable Tradesman Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर भर्ती के लिए आपको तीन चरण पास करने होंगे

  1. शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट (PET & PST) & ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
  2. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  3. चिकित्सा टेस्ट (Medical Test)

चरण – I  शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट (PET & PST)

चयन प्रक्रिया के संदर्भ में सबसे पहले Physical Efficiency Test और Physical Standard Test से होकर गुजरना होगा।

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में आपको निर्धारित समय में निर्धारित दूरी दौड़ कर तय करनी होगी।
  • इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) में आपकी लंबाई और सीना आदि का माप लिया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन
  • ट्रेड परिक्षण
योग्यता मानक
लंबाई (पुरुष) 167 सेमी
सीना 80 – 85 सेमी (न्यूनतम)
दौड़ 800 मीटर 3 मिनट 15 सेकेंड में (पुरुष)
लम्बी कूद 11 फीट (3 Chances)
ऊँची कूद 3 फीट 6 इंच (3 Chances)

ट्रेड टेस्ट (Cisf Trade Test)

जो अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट (PET & PST) टेस्ट पास करेंगे वो ट्रेड टेस्ट में ड्राइविंग टास्क और नालेज टेस्ट शामिल होंगे। इस परीक्षा में प्राप्त अंको को अंतिम मेरिट सूचि के लिए नहीं माना जायेगा। उमीद्वारो को केवल न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके आहर्ता प्राप्त करनी चाहिये। ट्रेड टेस्ट का पैटर्न इस प्रकार होगा।

ट्रेड टेस्ट अंक  न्यूनतम योग्यता अंक
हल्के वाहन 50 25
भारी वाहन 50 25
व्यावहारिक मोटरसाइकिल ज्ञान 30 15

चरण – II लिखित परीक्षा (Written Examination)

दूसरे चरण में आपको अब लिखित परीक्षा से हो कर गुजरना होगा।

  • भाग-1 में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रत्येक विषय के लिए 30 मिनट समय निर्धारित रहेगा।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे (120  मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • निगेटिव मार्किंग : इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
विषय  प्रश्न अंक  समयावधि
सामान्य जागरूपता 25 25 2 घंटे
विश्लेषात्मक योग्यता 25 25
प्राथमिक गणित 25 25
अंग्रेजी/हिंदी 25 25
कुल 100 100  120 मिनट 

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi   : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर पाठ्यक्रम 2023 में निम्न विषय शामिल हैं।

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi   : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले ड्राईवर पाठ्यक्रम में कुल 4 विषय शामिल हैं। इन्हीं 4 विषयों के आधार पर इस परीक्षा में आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर प्रदेश ड्राईवर पाठ्यक्रम के सभी विषयों की विस्तृत जानकारी अग्रलिखित है। परीक्षा में आपको हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाग को हल करना होगा।

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : सामान्य ज्ञान / सामान्य जागरूपता

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • भारतीय संविधान
  • सरकारी योजनायें
  • भारत और विश्व के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स आदि

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : रीजनिंग /विश्लेषात्मक योग्यता

  • Similarities and Differences (समानता और भिन्नता)
  • Space Visualization (खाली स्थान भरना)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Decision Making (निर्णायक क्षमता)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणा)
  • Figure Classification (आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetical Number Series (अंकगणितीय संख्या शृंखला)
  • Non-verbal Series (नॉन वर्बल रीज़निंग)

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : गणित

  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • समय और दुरी
  • लाभ हानि

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : अंग्रेजी (वैकल्पिक)

  • Sentence Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Cloze Test
  • Improvement of Sentences
  • fill in the blanks
  • Comprehension

CISF Constable Driver Syllabus 2023 in Hindi : हिंदी (वैकल्पिक)

  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्ति
  • एक वचन/ बहुवचन
  • वर्तनी त्रुटियाँ
  • समानार्थी
  • वाक्य त्रुटियाँ
  • संज्ञा
  • क्रिया आदि

भारत के इतिहास के अन्तर्गत आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता, राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है।

विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे से प्रश्न आयेंगे।

चरण III – चिकित्सा टेस्ट (Medical Test)

दोनों चरण पास करने के बाद आपका डिटेल मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट cisf के नियमानुसार होगा।

Quiz for Cisf Constable Driver  Exam
History Quiz Static GK Quiz
Biology Quiz English Quiz
For More Study Material

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर चयन प्रक्रिया (CISF Constable Tradesman Selection Process in Hindi)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आपको कुल 3 चरणों से होकर गुजरना होगा।

  1. शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट (PET & PST) & दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  2. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  3. चिकित्सा टेस्ट (Medical Test)
  • सबसे पहले शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट (PET & PST) & दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और ट्रेड टेस्ट देना होगा
  • अगर आप चरण I पास करते है तो आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
  • अगले चरण में आपका लिखित परीक्षा होगा
  • अंत में आपका का मेडिकल टेस्ट होगा जिसके बाद आपको नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
  [PDF] Allahabad High Court RO ARO Previous Year Paper in Hindi 2014, 2018 & 2019

इस आर्टिकल में आपको केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ड्राईवर 2023 के पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (CISF Constable Driver Syllabus, Exam Pattern & Selection Process in Hindi) से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। अगर आपके पास अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं।

 

Leave a Comment