CRPF ASI Steno Exam Date 2023 : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) के कुल 1458 पदों पर भारती निकली थी. 22 फ़रवरी तारीख से CRPF Head Constable Ministerial पद के लिए परीक्षा जारी है जिसके लिए CRPF ने 19 फ़रवरी को एडमिट कार्ड जारी किया था. हम आपको इस लेख में CRPF ASI Steno Exam Date 2023 बताने वाले है.
CRPF ASI Steno Exam Date 2023 : CRPF ASI Steno Exam kab hai ?
CRPF ASI Steno एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट का इन्तेजार कर रहे अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खुश है CRPF ASI Steno के लिए एडमिट कार्ड की तिथि CRPF के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. CRPF की वेबसाइट पर CRPF ASI Steno Admit Card Download की तारीख 17 मार्च 2023 बताई गयी है. गौरतलब है कि CRPF HCM की परीक्षा 11 मार्च को ख़त्म होगी उसके बाद ही CRPF ASI Steno की परीक्षा करायी जाएगी.
बता दें कि सीआरपीएफ सहायक उप निरीक्षक (स्टेनो) और हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) 2022 के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 15 फरवरी को जारी होने वाले थे, लेकिन रिलीज की तारीख तकनीकी कारणों की वजह से बाद में स्थगित कर दी गई थी।
सीआरपीएफ हेडकांस्टेबल की परीक्षा एडमिटकार्ड आने के 3 दिन बाद शुरू हुई थी ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है की CRPF ASI Steno Exam Date भी एडमिट कार्ड आने के तीन दिन बाद यानि 20 या 21 मार्च 2023 से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़े –
- 22 फ़रवरी को सीआरपीएफ एचसीएम परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न : Click Here
- 23 फ़रवरी को सीआरपीएफ एचसीएम परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न : Click Here
- 24 फ़रवरी को सीआरपीएफ एचसीएम परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न : Click Here