CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus And Exam Pattern 2023 In Hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल( मिनिस्टीरीअल 10+2) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। देश के सभी अभ्यर्थी जो कि सीआरपीएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल( मिनिस्टीरीअल 10+2) भर्ती परिक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, सेना की नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए ये काफी अच्छा अवसर हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus And Exam Pattern 2023 In Hindi आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके पाठ्यक्रम के बारे में जान लेना बहुत ही आवश्यक होता है.
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus And Exam Pattern 2023 In Hindi
सीआरपीएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल पाठ्यक्रम से पहले हम सीआरपीएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल के एग्जाम पैटर्न पर चर्चा करेंगे.
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus And Exam Pattern 2023 In Hindi
सीआरपीएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल पाठ्यक्रम से पहले हम सीआरपीएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल निम्नलिखित पांच स्टेप में सम्पूर्ण होंगे
- CBT (लिखित परीक्षा)
- स्किल टेस्ट (Skill Test)
- PST (Physical Standard Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification)
- DME (Detailed Medical Examination)
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Exam Pattern 2023 In Hindi : लिखित परीक्षा
- यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
- इस प्रश्न पत्र में आप हिंदी या अंग्रेजी में से किसी भी एक विषय को चुन सकते हैं।
- इस परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का होगा।
- इस परीक्षा में कुल आपको 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 का प्रावधान किया गया है।
सेक्शन | विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक | समय |
A | अंग्रेजी या हिंदी (वैकल्पिक) | 25 | 25 | 1.5 घंटा |
B | General Aptitude (सामान्य योग्यता) | 25 | 25 | |
C | General Intelligence (सामान्य बुद्धि परीक्षण) | 25 | 25 | |
D | Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) | 25 | 25 | |
कुल | 100 | 100 | 90 मिनट |
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus in Hindi :
हम CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus In Hindi आप ले लिए लेकर आये है. पाठ्यक्रम किसी भी परीक्षा में सफलता पाने की कुंजी है. आगे हम CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus In Hindi के सभी विषयों के पाठ्यक्रम की जानकारी देने वाले हैं। आपको ऊपर बताया जा चुका है कि इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। (एक विषय ऑप्शनल है आपको हिंदी या अंग्रेजी में कोई एक चुनना होगा)
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) English Syllabus in Hindi : सामान्य अंग्रेजी
अंग्रेजी विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेगे. हिंदी के किन चैप्टर्स से आप के परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे उसका सम्पूर्ण विवरण हमने आपको नीचे दिया है.
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Sentence Error
- Synonyms
- Antonyms
- Spelling Error
- Idioms & Phrases
- One Word Substitution
- Improvement of Sentences
- The Active/ Passive voice of verbs
- Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
- Sentence Rearrangement
- Phrasal Verb
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Hindi Syllabus in Hindi : सामान्य हिंदी
हिंदी विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेगे. हिंदी के किन चैप्टर्स से आप के परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे उसका सम्पूर्ण विवरण हमने आपको नीचे दिया है.
- संधि
- विलोम शब्द
- समानार्थी शब्द
- पर्यायवाची शब्द
- मुहावरे और लोकोतियाँ
- लेखक और रचनाये
- लिंग
- समास
- रस
- अलंकार
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- अनेक के लिए एक शब्द
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) GK/GS Syllabus in Hindi : सामान्य योग्यता
सामान्य ज्ञान विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेगे. सामान्य ज्ञान के किन चैप्टर्स से आप के परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे उसका सम्पूर्ण विवरण हमने आपको नीचे दिया है
- भारत का इतिहास
- भारतीय राज्यव्यस्था
- भारतीय संविधान
- भारतीय अर्थव्यस्था
- सामान्य विज्ञान
- करंट अफेयर्स
- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
- भारत का भूगोल
- विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी
- खेल-कूद
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Reasoning Syllabus in Hindi : सामान्य बुद्धि परीक्षण
सामान्य बुद्धि परिक्षण विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेगे. सामान्य तर्कसंगति के किन चैप्टर्स से आप के परीक्षा में प्रश्न पूछेजायेंगे उसका सम्पूर्ण विवरण हमने आपको नीचे दिया है
- कोडिंग और डिकोडिंग
- क्रम परिक्षण
- दुरी अभिविन्यास
- आव्यूह परीक्षण
- वेन आरेख
- स्थान द्रिस्यवालोकन
- सद्र्श्यता या समानता
- वर्गीकरण या विषमता
- श्रृंखला परिक्षण
- सम्बन्ध अवधारणा
- बैठक व्यस्थिकरण
- लुप्त पदों को भरना
- घडी तथा कैलेंडर
- गणितीय संक्रियाए
- गणितीय तर्कसंगती
- शब्द निर्माण और व्यस्थिकरण
- शब्दों का तार्किक क्रम
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Math Syllabus in Hindi : मात्रात्मक योग्यता
हिंदी विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेगे. हिंदी के किन चैप्टर्स से आप के परीक्षा में प्रश्न पूछे जायेंगे उसका सम्पूर्ण विवरण हमने आपको नीचे दिया है.
- दशमलव भिन्न
- समय और दुरी
- प्रतिशत
- अनुपात और समानुपात
- औसत
- लाभ हानि
- साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
- सरलीकरण
- एलसीएम एचसीएफ
- समय और कार्य
- क्षेत्रमिति
- वर्ग-वर्गमूल
- ब्याज
CRPF Head Constable Ministerial Quiz in Hindi
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Skill Test 2023 In Hindi : स्किल टेस्ट
रिटन परीक्षा के बाद जिन अभ्यर्थियो का मेरिट में नाम आये गा उसे स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाये गा. इस टेस्ट में केवल पास होना रहेगा.
CRPF ASI Stenographer Skill Test In Hindi
- Dictation (श्रुतलेख): -10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट.
- Transcription Time (ट्रांसक्रिप्शन समय) – अंग्रेजी में 50 मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी में 65 मिनट.
CRPF ASI Head Constable (Min) Skill Test In Hindi
- कंप्यूटर टाइपिंग-
- हिंदी- 30 शब्द/मिनट
- अंग्रेजी – 35 शब्द/मिनट
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) PST Test In Hindi : शारीरिक योग्यता
इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक माप की जाती है जिसमें उम्मीदवारों की वजन लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई मापी जाती है।जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया है.
पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) | महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) | |
लंबाई | 165 सेमी | 155 सेमी |
सीना | 77-82 सेमी | – |
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Documents Verification In Hindi : दस्तावेज सत्यापन
दस्तावेज सत्यापन में अभ्यर्थियो को निम्नलिखित दस्तावेज ले जाना होगा.
- 2 रंगीन फोटो साथ में मान्य फोटो आईडी ( आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड इत्यादि में से कोई एक)
- Matriculation/ Secondary Certificate (ओरिजिनल के साथ फोटो कॉपी)
- Intermediate/ 10+2 Certificate
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Medical Test: मेडिकल टेस्ट
इस भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के अंगों की जाँच सीआईएसएफ एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल की मानक के अनुसार की जाएगी।
CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Selection Process in Hindi
इन सभी चरणों के बाद एक फाइनल मेरिट निकाला जायेगा उसमे जिन अभ्यर्थियो का चयन होगा उन्हे आगे की जानकारी विभाग के द्वारा ईमेल करके दी जाये गी.
देखे कैसा आता है सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल का पेपर – यहाँ क्लिक करे
हमने इस लेख में CRPF ASI Stenographer & Head Constable (Min) Syllabus And Exam Pattern 2023 In Hindi के Exam Pattern और Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।
CRPF ASI Stenographer Exam Quiz | Click Here |
CRPF Head Constable (Min) Exam Quiz | Click Here |
Youtube Channel Link | Click Here |