CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi : CRPF Tradesman Syllabus in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi : हाल ही मे सीआरपीएफ ने कांस्टेबल ट्रेडसमैन पदो के लिए आवेदन निकले है। देश भर मे सेना की तैयारी कर रहे सभी युवा जो भी इस परीक्षा मे सम्मलित होना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट पर सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

हम आपके लिए CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi और CRPF Constable Tradesman Exam Pattern 2023 in hindi लेकर आए है। जिससे आपको सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन भर्ती की तैयारी करने मे मदत मिलेगी।

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi

CRPF Constable Tradesman Syllabus Overview

भर्ती बोर्ड का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
परीक्षा का नाम सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन
पद कांस्टेबल ट्रेडसमैन
पदो की संख्या 9214
आवेदन  प्रक्रिया ऑनलाइन
परीक्षा ऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइट crpf.gov.in

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को उस परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की जानकारी होना अतिआवस्यक होता है। तभी आप अभ्यर्थी परीक्षा मे शानदार प्रदेर्शन कर अपनी जगह पक्की कर सकेगा। इस लेख मे हम आपको CRPF Constable Tradesman Syllabus के साथ साथ CRPF Constable Tradesman Exam Pattern के बारे मे विस्तार से बताने वाले हिय है। तो सबसे पहले हम CRPF Constable Tradesman Exam Pattern के बारे मे जानेंगे। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो बने रहिए हमारे साथ।

CRPF Constable Tradesman Exam Pattern in Hindi

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा मे अभ्यर्थी को 3 चरणों से गुजरना होगा।

  1.  लिखित परीक्षा (Written Test)
  2.  शारीरिक दक्षता परीक्षण & शारीरिक मानक परीक्षण (PET & PST)
  3. ट्रेड टेस्ट (Trade Test)

CRPF Constable Tradesman Exam से संबन्धित महत्वपूर्ण बातें

  • सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी।
  • सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा मे प्रश्नो का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  • परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न आएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 यानी 1/4 का प्रावधान किया गया है।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  • परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की होगी।
विषय प्रश्नो की संख्या अंक समय
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति 25 25 120 मिनट
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 25
सामान्य गणित 25 25
 सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी 25 25
कुल 100 100 2 घंटा

CRPF Constable Tradesman Syllabus 2023 in hindi

ऊपर हमने आपको सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन के परीक्षा पैटर्न के बारे मे बताया है। जैसा की आपको हमने आपको बताया कि इस परीक्षा मे कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा मे आपसे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों विषय से प्रश्न दिये जाएगे। लेकिन आपको इन दोनों विषयो मे से किसी एक विषय को हल करना होगा अर्थात हिन्दी और अंग्रेजी वैकल्पिक विषय है।

अब हम आपको परीक्षा मे आने वाले प्रत्येक विषय के CRPF Tradesman Syllabus in Hindi के बारे मे विस्तार से चैप्टरवाइज़ नीचे बताने वाले है।

सामान्य बुद्धि और तर्क संगति (Reasoning)

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा मे सामान्य बुद्धि और तर्क संगति से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • शृंखला परीक्षण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • क्रम परीक्षण
  • संबंध अवधारणा
  • शब्दो का तार्किक क्रम
  • दूरी अविन्यास
  • बैठक व्यवस्थिकारण
  • गणितीय तर्कशक्ति
  • घड़ी तथा कैलेण्डर
  • लुप्त पदों को भरना
  • स्थान दृश्यालोकन
  • सादृश्यता या समानता
  • वर्गीकरण या विषमता
  • विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness)

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा मे सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

सामान्य गणित (Math)

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा मे सामान्य गणित से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसकी अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

  • संख्या पध्दति
  • साधारण एवं दसमलव भिन्न
  • सरलीकरण
  • वर्गमूल एवं घनमूल
  • एलसीएम एवं एचसीएफ़
  • औसत
  • प्रतिशतता
  • अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि व्याज
  • कार्य और समय
  • चाल, समय एवं दूरी
  • क्षेत्रमिति
  • आंकड़ो का विश्लेषण
  • लाभ एवं हानि

 सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा मे  सामान्य हिन्दी/अंग्रेजी से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा मे आपसे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों विषय से प्रश्न दिये जाएगे। लेकिन आपको इन दोनों विषयो मे से किसी एक विषय को हल करना होगा। हमने आपको दोनों विषयो की अध्यावार जानकारी हमने आपको नीचे दी है।

हिन्दी English
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • वाक्य संसोधन
  • क्रिया एवं क्रिया के भेद
  • विशेषण
  • संधि
  • समास
  • रिक्त स्थानो कि पूर्ति
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • अपठित गद्यान्श
  • रचनाएँ एवं रचनाकार
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling Error
  • Spot The Error
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active / Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in The Blanks
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb
1.  History Quiz in Hindi
2.  Geography Quiz in Hindi
3.  Biology Quiz in Hindi
4.  English Spotting Error

CRPF Constable Tradesman Pet/Pst Details in Hindi

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेडसमैन परीक्षा पास करने के बाद आपको  शारीरिक दक्षता परीक्षण & शारीरिक मानक परीक्षण (PET & PST) के लिए बुलाया जाएगा।

1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test) & शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में अभ्यर्थी को दौड़ निकालना होगा।
  • शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) में आपकी लंबाई और सीना देखा जाएगा।
  • पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए सीआरपीएफ़ कांस्टेबल ट्रेड्समैन PET/PST के मानक अलग अलग हैं।
  • हमने आपको नीचे विस्तृत रूप से सारणी मे समझाया है।
पुरुष (सामान्य, ओबीसी, एससी) पुरुष (एसटी) महिला (सामान्य, ओबीसी, एससी) महिला (एसटी)
लंबाई 170 सेमी 162.5 सेमी 157 सेमी 150 सेमी
सीना 80-85सेमी 76-81सेमी
दुरी 5  किलोमीटर 1.6 किलोमीटर
समय 24 मिनट 8.5  मिनट
पोइनीर विंग
दौड़ 1.6 मीटर
समय 10 मिनट

CRPF Constable Tradesman Trade Test in Hindi

CRPF Constable Tradesman Trade Test क्या है?

ट्रेड टेस्ट का नाम सुनते ही आपके मन मे आया होगा की ये ट्रेड टेस्ट क्या होता है? तो हम आपको बताते हुए चलते है की सीआरपीएफ़ मे विभिन्न पदो के लिए आवेदन निकाला है। आप आपने किस पद के लिए फॉर्म भरा होगा उसका पद का ट्रेड टेस्ट होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपने ड्राईवर पद के लिए फॉर्म भरा था, तो आपका ट्रेड टेस्ट गाड़ी चलवाकर लिया जाएगा। या फिर यदि आप नाई के पद के लिए आवेदन किया था तो आपका बाल काटने से संबन्धित ट्रेड टेस्ट होगा।ट्रेड टेस्ट का मतलब है की आप जिस पद के लिए आवेदन किया था आप उस कार्य मे निपूर्ण है या नहीं।

लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी परीक्षा मे आहर्ता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियो को शॉर्टलिस्ट कर के ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

  • ट्रेड टेस्ट, व्यावहारिक मूल्यांकन के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और अर्हता प्राप्त करने के लिए होगी। 50 अंकों की प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्ट में अभ्यर्थी को अर्हता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से 20 अंक प्राप्त करने होंगे।
  • ट्रेड टेस्ट के दौरान, अभ्यर्थी को उस विशेष ट्रेड / पद से संबंधित किसी गतिविधि को करने के लिए कहा जाएगा जिसके लिए वह उपस्थित हुआ है / आवेदन किया है। प्रत्येक ट्रेड/पद के लिए मानदंड निम्नानुसार होंगे:-
ड्राईवर
  • ड्राइविंग ट्रेड का ज्ञान, हल्के एवं भारी वाहनों इत्यादि की हैंडलिंग, ड्राइविंग, पार्किंग और रखरखाव ।
फिटर
  • ऑटोमोबाइल फिटर/मोटर मैकेनिक ट्रेड का ज्ञान । औजारों को संभालना इत्यादि।
बिगुलर
  • गुल बजाना, संभालना और रखरखाव करना
दर्जी
  • कार्मिकों का माप लेना, टेरी कॉटन वर्दी/ सिविल कपड़ों को काटना/ सिलाई करना | गर्म कपड़े / वर्दी इत्यादी की कटिंग / सिलाई करना।
मोची
  • उसके अपने ट्रेड का ज्ञान होना चाहिए। जूतों की पॉलिश करना, औजारों को संभालना, चमड़े को काटना, जूतों की मरम्मत और सिलाई करना। नए जूते बनाना।
बढ़ई
  • औजारों को संभालना, लकड़ी काटना, फिटिंग, सामग्रियों का पॉलिश और फिनिशिंग करना, दरवाजों और खिड़कियों को फिटिंग करने का ज्ञान / खिड़कियों पर कांच के शीशे लगाने का ज्ञान । लकड़ी के बक्से, रैक और लकड़ी का ट्रस बनाने में सक्षम।
पेंटर
  • रंगों, पेंट्स, शेड्स, साइन बोर्ड की पेंटिंग, पेंटिंग और ड्राइंग / मोटर वाहन इत्यादि की स्प्रे पेंटिंग का ज्ञान, विभिन्न पेंट्स/डिस्टेंपरिंग को  मिलाकर कलर स्कीम का का ज्ञान । बैनरों और बोर्डों पर साफ- साफ अक्षर लिखने में सक्षम । वुड पेंटिंग और सीजीआई शीट पेंटिंग के लिए आवश्यक पेंट की मात्रा का पता लगाने में सक्षम।
माली
  • पौधारोपण का ज्ञान, पौधों का रखरखाव, बीजों तथा उनके मौसम
    का ज्ञान, उर्वरकों और खाद की जानकारी ।
ब्रासबैंड
  • ब्रास बैंड वाद्य यंत्र बजाने का ज्ञान।
पाइपबैंड
  • पाइप बैंड वाद्य यंत्र बजाने का ज्ञान।
रसोइया
  • 100 व्यक्तियों के लिए चपाती और चावल / सब्जी/ दाल / सांभर / इडली इत्यादि बनाना, मीट / मछली / अंडा / खीर बनाने का ज्ञान।
जलवाहक
  • बर्तन धोना, लगभग 100 व्यक्तियों के लिए रोटी बनाने के लिए आटा
    गूंथना तथा सब्जी इत्यादि काटना।
नाई/हैयर ड्रेसर
  • नाई के लिए औजारों को संभालना, पुरुषों का बाल काटना और शेविंग करना तथा हेयर ड्रेसर (महिला) के लिए औजारों को चलाने, महिलाओं के बाल काटने की जानकारी।
धोबी (पुरुष/महिला)
  • कपड़ों की धुलाई, खाकी सूती वर्दी, ऊनी और टेरिकॉटन वर्दी की इस्त्री
सफाई कर्मचारी
  • फर्श, खुले क्षेत्र में झाडू लगाना और शौचालयों, बाथरूम इत्यादि की सफाई करना।
मेसन (पायनियर)
  • राजगीरी के काम की हैंडलिंग, सीमेंट का मिश्रण, विशिष्ट लिए दीवार स्तंभ के क्षेत्र की गणना का ज्ञान ।
प्लंबर (पायनियर)
  • प्लम्बरिंग कार्य, उपकरणों को चलाना, भवन की ऊंचाई के अनुसार पानी का दबाव, जीआई और पीवीसी पाइप का उपयोग कोने में पाइप की फिटिंग, पाइप और नल को जोड़ने का ज्ञान ।
इलेक्ट्रिशियन (पायनियर)
  • बिजली के काम का ज्ञान, एमसीबी की फिटिंग, प्लग/बल्ब/ ट्यूबलाइट /होल्डर्स की फिटिंग, 11000 वोल्ट और 440 वोल्ट की सप्लाई, अर्थिंग पैनल तैयार करना, जेनरेटर सेट की फिटिंग। तांबे और एल्यूमीनियम तार का प्रयोग।

CRPF Constable Tradesman Selection Process 2023 in hindi

उपर बताए गए सभी चरणों के बाद आपका दस्तावेज़ सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) से होकर गुजरना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर आपका अंतिम चयन होगा। जिसमे पास होने के उपरांत यदि आपका नाम सीआरपीएफ़ की शॉर्टलिस्ट की हुई सूची मे है तो आपको न्यूक्ति पत्र सीआरपीएफ़ के बताए गए मध्यम से दिया जाएगा।

हमने इस लेख में CRPF Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2023 in Hindi, Exam Pattern और Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में देने का प्रयास किया है। हालांकि अभी आपका कोई प्रश्न छूट गया तो हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं। हम आपके प्रश्न का उत्तर कमेन्ट में जरूर बताने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment