Dr RML IMS Nursing Officer Paper Postpone : 28 दिसंबर को होने वाली नर्सिंग ऑफिसर के 534 पदों की परीक्षा को लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रोक लगा दिया है। इस आर्टिकल में हम आपको परीक्षा के सम्बन्ध में जरी नोटिस के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Dr RML IMS Nursing Officer Paper Postpone | नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा स्थगित
दरअसल इस परीक्षा के सेंटर यूपी के पड़ोसी राज्यों में भेज दिया गया था जिस कारण अभ्यर्थियों के सामने विकट स्थिति आ गई थी। कल जैसे ही इस परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया गया और छात्रों ने अपना परीक्षा सेंटर देखा तो वो चौंक गए। परीक्षा 28 दिसंबर को होने को थी और इसके लिए परीक्षा के केंद्र हरियाणा, मध्य प्रदेश, राज्थान इत्यादि बनाए गए थे।
नोटिस में कहा गया है कि ख़राब मौसम एवं प्रदेश में आज से लागु यात्रा प्रतिबंधो के दृष्टीगत दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को आयोजित होने वाली डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्वेद्विज्ञान संसथान, लखनऊ की सी। बी। टी आधारित सिस्टर ग्रेड II भारती परीक्षा को आगामी सूचना तक स्थगित किया जाता है। परीक्षा का आगामी दिनांक शीघ्र सूचित किया जायेगा।