DSSSB TGT In Hand Salary : DSSSB द्वारा हाल ही में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें टीजीटी के पदों पर भारी संख्या में आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में आज हम टीजीटी के पद की सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं। इस लेख में हम आपको टीजीटी के इन हैंड सैलरी के बारे में भी बताएंगे।
तो चलिए सैलरी की गणना से पहले हम टीजीटी सैलरी के सभी बारीकियों के बारे में जान लेते हैं।
What's in this article?
Salary Structure of DSSSB TGT in Hindi
- पे बैंड (Pay Band) : 2 (9300 – 34800)
- ग्रेड पे (Grade Pay) : 4200
- लेवल (Level) : 6
- बेसिक पे (Basic Pay) : 35400
जैसा कि आपने ऊपर देखा, DSSSB TGT पोस्ट की सभी Salary Details को ऊपर बताया गया है। जिसमें सबसे अहम चीज बेसिक पे (Basic Pay of DSSSB TGT) है। सैलरी की गणना के लिए बेसिक पे ही मुख्य आधार होता है। इसी को आधार मानकर हम DSSSB TGT In Hand Salary निकालेंगे।
Calculation of DSSSB TGT in Hand Salary
- भत्ते (Allowances)
- कटौती (Deductions)
Allowances of DSSSB TGT in Hand Salary
Allowances की बात करें तो DSSSB TGT Salary में मुख्यतः निम्न भत्ते अनुमन्य हैं।
- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
- मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
- यात्रा भत्ता (Transport Allowance)
- यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA)
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
DSSSB TGT in Hand Salary की सैलरी में भी हमेशा की तरह ही सबसे बड़ा भत्ता महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) होता है। ये समय समय पर बदलता भी राहत है। मौजूदा समय में ये भत्ता 17% है। इसकी गणना बेसिक पे के आधार पर होती है। मतलब ये आपको बेसिक पे का 17% निकालकर उसमें जोड़ना होगा।
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
मकान किराया आपको तब दिया जाता है जब आप सरकारी बने हुए मकानों में नहीं रहते हैं। अगर आपने सरकारी मकान लिया हुआ है तो ये आपको नहीं दिया जाएगा। वर्तमान में मकान किराया भत्ता आपके शहर के अनुसार 3 भागों 8%, 16% और 24% में विभाजित है।
लेकिन DSSSB TGT की पोस्टिंग दिल्ली में ही होगी तो ऐसे में मकान किराया भत्ता दिल्ली शहर के लिए 24% ही रहने वाला है।
यात्रा भत्ता (Transport Allowance)
ट्रांसपोर्ट भत्ते की भी 2 कटेगरी 1800 रुपए और 3600 रुपये है और दिल्ली में ये 3600 रुपये अनुमान्य है।
यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA)
महंगाई भत्ता आपको दो बार देखने को मिलेगा एक तो बेसिक पे पर जबकि दूसरा यात्रा भत्ते पर। ऐसा इसलिए क्योंकि महंगाई का असर यात्रा किराये में भी होता है। इस बार महंगाई भत्ते की गणना यात्रा भत्ते को आधार मानकर निकाली जाएगी।
अब चलिए Allowances के बाद अभी तक के सैलरी की गणना कर लेते हैं उसके बाद कटौतियों को भी जोड़कर इसमें से घटा यानि कि माइनस कर देंगे।
बेसिक पे | 35400 ₹ |
महंगाई भत्ता (17%) | 6018 ₹ |
मकान किराया भत्ता (24%) | 8496 ₹ |
यात्रा भत्ता (TA) | 3600 ₹ |
यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA, 17%) | 612 ₹ |
Gross Pay | 54126 ₹ |
Deductions of DSSSB TGT in Hand Salary
आपकी सैलरी में से निम्न कटौतियाँ होंगी हालांकि इनमे केंद्र या राज्य सरकारों के स्तर पर थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है।
- राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
- ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS)
- एजुकेशन सैस (Education Cess)
- स्वास्थ्य सुविधाएं (DGHS)
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
DSSSB TGT in Hand Salary Deductions यानि कटौतियों की बात करें तो आपकी सैलरी का सबसे बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में कट जायेगे जो कि बेसिक पे और महंगाई भत्ते के 10 प्रतिशत के बराबर 4142 ₹ होगा।
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS)
जैसा कि नाम से पता चल रहा है ये आपकी बीमा से संबंधित है। इसके लिए आपकी सैलरी से 60 रुपए की कटौती की जाती है।
एजुकेशन सैस (Education Cess)
ये दिल्ली सरकार का सेस है जो शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगाया जाता है। इसके अन्तरगत 20 रुपये आपकी सैलरी से काटे जाते हैं।
स्वास्थ्य सुविधाएं (DGHS)
इसका पूरा नाम Delhi Government Health Scheme है। इसके अंतर्गत आपको स्वास्थ्य सुविधाएं महैया कारवाई जाती हैं जिसके लिए आपकी सैलरी से 450 रुपये काटे जाते हैं।
अब चलिए एक मुश्त एक बार कुल कटौतियों के बारे में संक्षेप में जान लेते हैं।
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS, 10%) | 4142 ₹ |
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS) | 60 ₹ |
एजुकेशन सैस (Education Cess) | 20 ₹ |
स्वास्थ्य सुविधाएं (DGHS) | 450 ₹ |
कुल कटौती (Total Deductions) | 5672 ₹ |
DSSSB TGT In hand Salary
Gross Pay | 54126 ₹ |
कुल कटौती (Total Deductions) | 5672 ₹ |
In Hand Salary | 48454 ₹ |