DSSSB LDC In Hand Salary Details 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

DSSSB द्वारा हाल में कई पदों के लिए विज्ञापन (DSSSB Various Post Recruitment) निकाले गए हैं जिसमें से Junior Secretarial Assistant (LDC) के भी 278 पद शामिल हैं।आज हम इस आर्टिकल के माध्यम एलडीसी पद की सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी हिन्दी में DSSSB LDC In Hand Salary Details in Hindi में लेकर आए हैं।

DSSSB LDC In Hand Salary

DSSSB LDC In Hand Salary Details in Hindi

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करने वाले हैं या इस भर्ती के लिए अपनी तैयारी को अंजाम दे  रहे हैं तो आर्टिकल आपके लिए काफी इन्फॉर्मेटिव और साथ ही साथ मोटिनवेशनल भी होने वाला है। इस लेख में हम दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाले गये एलडीसी पद की सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी पर प्रकाश डालेंगे।

DSSSB LDC Salary Structure in Hindi

  • पे बैंड (Pay Band) : 1 (5200 – 20200)
  • ग्रेड पे (Grade Pay) : 1900
  • लेवल (Level) : 2
  • बेसिक पे (Basic Pay) : 19900

DSSSB LDC Salary की गणना का आधार बेसिक पे होता है जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है। इसके अलावा भी DSSSB LDC In Hand Salary की गणना से जुड़ी सभी छोटी छोटी जानकारियाँ जैसे ग्रेड पे, पे बैंड आदि के विषय में भी आपको बताया गया है। आगे हम डीएसएसएसबी एलडीसी सैलरी की गणना कैसे करनी है उसकी पूरी जानकारी भी देंगे।

Calculation of DSSSB LDC in Hand Salary 

DSSSB LDC in Hand Salary की गणना के लिए मुख्य रूप से तीन कारक हैं।

  1. बेसिक पे (Basic Pay)
  2. भत्ते (Allowances)
  3. कटौती (Deductions)
  • डीएसएसएसबी एलडीसी सैलरी की गणना के लिए सबसे पहले हमें बेसिक पे को आधार मानकर सभी भत्तों की गणना करनी होगी।
  • इसके बाद इन भत्तों को बेसिक पे में जोड़ने पर हमें ग्रॉस सैलरी प्राप्त होगी।
  • अब हमें बेसिक पे को ही फिर से आधार मानकर सभी कटौतियों की गणना करनी है।
  • इसके बाद सभी कटौतियों को बेसिक पे में से घटा देना है।
  • जो भी बचता है वही आपको DSSSB LDC in Hand Salary के रूप में प्राप्त होगा।

Allowances of DSSSB LDC in Hand Salary

DSSSB LDC की सैलरी में आपको मुख्यतः ये चार प्रकार के भत्ते मिलेंगे।

  1. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
  2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  3. यात्रा भत्ता (Transport Allowance)
  4. यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA)

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

सबसे पहले बात महंगाई भत्ते की करें तो आपको 17% का महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसकी गणना आपको जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेसिक पे को आधार मानते हुए करनी है। यानि कि बेसिक पे 19900 का 17 प्रतिशत निकालने पर जो भी आएगा वो आपको महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाएगा।

मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)

मकान किराया भत्ते की तीन केटेगरी है लेकिन यहाँ आपको दिल्ली में ही नौकरी करनी तो आपके लिए ये अधिकतम 24% होगा। हालांकि ये आपको तभी मिलेगा जब आप सरकारी मकान नहीं लेते हैं।

अगर आप सरकारी मकान लेकर उसमें रहेंगे तो इसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। इसकी गणना भी आपको बेसिक पे का 24% निकाल कर करनी है।

यात्रा भत्ता (Transport Allowance)

यात्रा भत्ते की भी दो वर्ग हैं। पहला 1800 रुपये और दूसरा 3600 रुपये और दिल्ली में नौकरी करते हुए आपको यात्रा भत्ते के रूप में 3600 रुपये प्राप्त होंगे।

यात्रा भत्ता पर महंगाई भत्ता (DA on TA)

जैसे महंगाई बढ़ती है तो आपके किराये में भी वृद्धि होती है तो इसका ध्यान रखते हुए सरकार आपको यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता देने का प्रावधान करती है। इसकी गणना आपको 3600 का 17% निकाल कर करनी है।

अब चलिए हम इन सभी भत्तों को जोड़कर अपनी ग्रॉस सैलरी DSSSB LDC Gross Salary की गणना करते हैं। 

बेसिक पे  19900 
महंगाई भत्ता (17%) 3383
मकान किराया भत्ता (24%) 4776
यात्रा भत्ता (TA, 3600) 3600
यात्रा भत्ते पर महंगाई भत्ता (DA on TA, 17%) 612
Gross Pay  32271 

अब हम ग्रॉस पे (Gross Pay) में से सभी कटौतियों को जोड़कर माइनस कर देंगे जिसके बाद हमें DSSSB LDC in Hand Salary मिल जाएगी।

Deductions of DSSSB LDC Salary in Hindi

DSSSB LDC कर्मचारी की Salary से निम्न कटौतियाँ होती हैं।

  1. राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
  2. ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS)
  3. एजुकेशन सैस (Education Cess)
  4. स्वास्थ्य सुविधाएं (DGHS)

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)

इस योजना के तहत आपकी DSSSB LDC Salary का बड़ा हिस्सा यानि (बेसिक पे + महंगाई भत्ते) का 10% काट लिया जाता है और इतना ही सरकार की तरफ से भी भागीदारी की जाती है। (19900+3383) का 10% यानि 2328 रुपये काटे जाएंगे।

ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS)

ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम के तहत महज 60 रुपये की  कटौती होगी। जिसके अनर्गत आपको बीमा प्रदान किया जाएगा।

एजुकेशन सैस (Education Cess)

ये दिल्ली सरकार का सेस है जो शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगाया जाता है। इसके अंतर्गत 20 रुपये आपकी सैलरी से काटे जाते हैं।

स्वास्थ्य सुविधाएं (DGHS)

इसका पूरा नाम Delhi Government Health Scheme है। इसके अंतर्गत आपको स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं जिसके लिए आपकी सैलरी से 450 रुपये काटे जाते हैं।

अब चलिए हम सभी कटौतियों की एक जोड़ कर एकमुश्त कर लेते हैं।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS, 10%) 2328
ग्रुप इन्श्योरेन्स स्कीम (GIS) 60
एजुकेशन सैस (Education Cess) 20
स्वास्थ्य सुविधाएं (DGHS) 450
कुल कटौती (Total Deductions) 2858

DSSSB LDC In hand Salary

DSSSB LDC In hand Salary से जुड़ी सभी जानकारी आपको ऊपर मिल चुकी है। अब फाइनल सैलरी के लिए बस हमें ग्रॉस पे (Gross Pay) में से कुल कटौतियों को निकाल देना है। जो बचता है वही आपकी DSSSB LDC In hand Salary होगी

ग्रॉस पे (Gross Pay) 32271
कुल कटौती (Total Deductions) – 2858
DSSSB LDC In hand Salary 29413 

Leave a Comment