MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 | 1675 पदों पर इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 : गृह मंत्रालय द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती के लिए विज्ञापन जरी कर दिया गया है.आज हम इस लेख में MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में आपको इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023 के आवेदन की शुरुआती तारीख से लेकर पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।

 

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 : इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 के लिए 21 जनवरी से 17 फ़रवरी 2023  के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 in Hindi के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 in Hindi आवेदन के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 17 फ़रवरी  आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने की आखिरी तारीख भी 17 फ़रवरी 2023 है।

परीक्षा का नाम  इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023
आवेदन प्रारंभ तिथि 28 जनवरी  2023
अंतिम तिथि 17 फ़रवरी  2023
परीक्षा तिथि

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

इंटेलीजेंस ब्यूरो सुरक्षा सहायक & एमटीएस भर्ती 2023 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 500 की फीस बतौर ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं महिला  अभ्यर्थियों को 50 रूपये शुल्क जमा करना होगा है।

वर्ग (Category) फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 500
एससी/एसटी/महिला 50

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 : आयु सीमा

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष (Security Assistant) तथा 25 वर्ष (MTS) के लिए होनी चाहिए। आयु की गणना 10 फ़रवरी 2023 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी।

पद आयु
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु
  • 25 वर्ष (MTS)
  • 27 वर्ष (Security Assistant)
आयु सीमा की गणना 10 फ़रवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। 

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 : Total Post

इस भर्ती के अंतर्गत पदों की कुल संख्या 1675 है, जिसमे 1525 पद सुरक्षा सहायक (Security Assistant) और 150 पद MTS के है. जिसका विवरण आगे सारिणी में दिया गया है।

कैटेगरी पदों की संख्या (Security Assistant)
सामान्य 739
 ओबीसी 276
ईडब्लूएस 151
एससी 242
एसटी 117
कुल  1525
  LIC AAO (Generalist) 2023 Syllabus, Exam Pattern & Selection Process in Hindi | एलआईसी एएओ प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, परिक्षा पैटर्न & चयन प्रक्रिया 2023
कैटेगरी पदों की संख्या (MTS)
सामान्य 68
 ओबीसी 35
ईडब्लूएस 15
एससी 16
एसटी 16
कुल  150

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023 : शैक्षिक योग्यता

पद योग्यता
  1. सुरक्षा सहायक
  2. एमटीएस
  • हाईस्कूल पास
  • स्थानीय भाषा का ज्ञान

अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़े

MHA IB Security Assistant & MTS Recruitment 2023
Apply Online Click Here
Download Notification
Click Here
IB MTS & Security Assistant Syllabus  Click Here
Join us on Telegram Click Here
Official Website Click Here
  Army Ordnance Corps Material Assistant Recruitment 2022 | इंडियन आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प सामग्री सहायक भर्ती 2022

Leave a Comment