आईबीपीएस क्लर्क सैलरी 2021 – IBPS Clerk Salary 2021 Details in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

IBPS Clerk Salary in Hand 2021 : आईबीपीएस द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न बैंकों में क्लर्क की भर्ती निकली जाती है। बहुत से अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए काफी लंबे समय से तैयारी करते रहते हैं। अगर आप भी उनमें से ही एक हैं तो आपके मन में भी आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी (IBPS Clerk Salary 2021) को लेकर जिज्ञासा जरूर उठती होगी। आप भी आईबीपीएस क्लर्क सैलरी 2021 से जुड़ी सभी बारीकियों के बारे में जानना चाहते होंगे।

तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस लेख में आपको आईबीपीएस क्लर्क 2021 की इन हैंड सैलरी के साथ ही सभी भत्ते और कटौतियों की विस्तृत जानकारी दी गई है।

IBPS Clerk Salary 2021 Details in Hindi (आईबीपीएस क्लर्क सैलरी 2021)

IBPS Clerk Salary 2021 : अगर आप बतौर आईबीपीएस क्लर्क किसी भी बैंक में सेलेक्ट होते हैं तो आप को कौन-कौन से भत्ते मिलेंगे, किस प्रकार की कटौतियाँ आपके वेतन से की जाएंगी? ये सभी जानकारी साथ ही आपके सैलरी की गणना कैसे होती है? के बारे में भी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है। अगर आप एक बार ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ लेते हैं तो फिर अपनी सैलरी को बड़ी ही आसानी से कैलकुलेट कर पाएंगे।

IBPS Clerk Salary Structure in Hindi (आईबीपीएस क्लर्क वेतन संरचना)

आईबीपीएस क्लर्क के लिए अगर सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें मुख्यतः बेसिक सैलरी महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और स्पेशल भत्ता आता है। इन्हीं को आधार मानकर ही आईबीपीएस क्लर्क के सैलरी की गणना होती है। आगे हमने IBPS Clerk Salary Calculation को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी अपनी सैलरी की गणना खुद से करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें।

IBPS Clerk Salary 2021 Details in Hindi
बेसिक सैलरी 19900
महंगाई भत्ता 5209
मकान किराया भत्ता 2039
यात्रा भत्ता 600
स्पेशल भत्ता 3263
महंगाई भत्ता (स्पेशल भत्ते पर) 854
महंगाई भत्ता (यात्रा भत्ते पर) 157
Gross Salary 32022

आईबीपीएस क्लर्क वेतन की गणना

आईबीपीएस क्लर्क के सैलरी की गणना करने के लिए हमें सबसे पहले तीन चीजों बेसिक पे (Basic Pay), भत्ते (Allowances) और कटौती (Deductions) की जानकारी होनी चाहिए।

  1. बेसिक पे (Basic Pay)
  2. भत्ते (Allowances)
  3. कटौती (Deductions)

IBPS Clerk Salary 2021 Calculation

  • आईबीपीएस क्लर्क सैलरी की गणना के लिए सबसे पहले आपको बेसिक सैलरी को आधार मानकर सभी भत्ते (Allowances) निकालने होंगे।
  • इन भत्तों को हमें अब आईबीपीएस क्लर्क की बेसिक सैलरी में जोड़ना होगा, जिससे हमें अब ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) प्राप्त होगी।
  • इतना करने के बाद अब हमें सभी कटौतियों को निकालना होगा।
  • अब हमें कटौतियों (Deductions) को ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) में से निकालना है।
  • अब हमारे सामने जो भी बचता है वही IBPS Clerk की In Hand Salary होगी।

IBPS Clerk Salary Pay Slip 2021

नीचे हमने आईबीपीएस क्लर्क के रूप में कार्य कर रहे एक अभ्यर्थी की पे स्लिप भी उपलब्ध करवाया है, जिससे आपको इस जानकारी की प्रामाणिकता पर कोई संदेश न रहे। ये पे स्लिप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  में बतौर क्लर्क कार्य करे अभ्यर्थी की है।

ibps clerk salary 2021 pay slip

इस पे स्लिप में ऐरियर के रूप में भी कुछ रुपये अंकित हैं। जो कि इस कर्मचारी के कुछ पिछले बकाये को दर्शाते हैं। आपको ऐरियर से कोई मतलब नहीं रखना है।

Allowances of IBPS Clerk in Hand Salary (आईबीपीएस क्लर्क वेतन भत्ते)

आईबीपीएस क्लर्क के वेतन में आपको निम्न प्रकार के भत्ते मिलेंगे। नीचे हम इन सभी भत्तों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

SBI Clerk Salary 2021 Allowances
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 26%
मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) सरकारी नियमानुसार
परिवहन भत्ता (Conveyance Allowance) 600 ₹
चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance) 2200 ₹ प्रतिवर्ष
न्यूज पेपर भत्ता (Newspaper Allowance) 175 ₹ प्रतिमाह
कैन्टीन भत्ता (Canteen Allowance) 200 ₹ प्रतिमाह
ब्रीफकेस भत्ता (Briefcase Allowance) 900 ₹ (तीन साल में एक बार)
मोबाईल भत्ता (Mobile Allowance) 225 ₹

आईबीपीएस क्लर्क वेतन 2021 : कटौतियाँ (Deduction of IBPS Clerk Salary 2021)

आईबीपीएस क्लर्क के वेतन में कटौतियों की बात करें तो शुरुआत में आपकी सैलरी से महज पेंशन स्कीम के तहत 10% काटा जाता है। ये पैसा आपको रिटायर होने पर बतौर पेंशन प्रतिमाह मिलता रहेगा।

आईबीपीएस क्लर्क वेतन 2021 की कटौती
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) 2510 ₹

आईबीपीएस क्लर्क इन हैंड सैलरी (IBPS Clerk In Hand Salary 2021)

इन हैंड सैलरी के लिए आपको ग्रॉस सैलरी में से कटौतियों को माइनस कर देना है। माइनस करने के बाद जो भी आता है वो आपकी आईबीपीएस क्लर्क की इन हैंड सैलरी (IBPS Clerk In Hand Salary 2021) होगी।

आईबीपीएस क्लर्क इन हैंड सैलरी 2021 (IBPS Clerk In Hand Salary 2021)
पद ग्रॉस सैलरी कटौती इन हैंड वेतन
आईबीपीएस क्लर्क 32022 2510 29512

चेतावनी : इस लेख उपलब्ध आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी से संबंधित सभी जानकारी अनुमान के आधार पर है। आपके केस में इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर संभव है। हम इसे सिर्फ जानकारी के लिहाज से आपको उपलब्ध करवा रहे हैं।

अन्य महत्वपूर्ण लेख
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 आईबीपीएस क्लर्क पाठ्यक्रम
आईबीपीएस क्लर्क सैलरी 2021 आईबीपीएस क्लर्क 2021परीक्षा पैटर्न
IBPS Clerk Previous Year Paper

Leave a Comment

x