आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 – IBPS PO Syllabus 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

आईबीपीएस यानि इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन द्वारा प्रतिवर्ष प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती निकाली जाती है। आज हम इस आर्टिकल में आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 (IBPS PO Syllabus 2021) की विस्तृत चर्चा करने वाले हैं। अगर बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो ये लेख आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

आईबीपीएस पीओ सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया 2021 – IBPS PO Syllabus, Exam Pattern & Selection Process 2021

IBPS PO Syllabus 2021 in Hindi : इस आर्टिकल में आपको आईबीपीएस पीओ पाठ्यक्रम (IBPS PO Syllabus 2021) के अलावा परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी गई है। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको उस परीक्षा का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी जरूर होनी चाहिए। इसीलिए हमने इस लेख के माध्यम से आपकी सहायता के लिए आईबीपीएस पीओ पाठ्यक्रम, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न 2021 की जानकारी लेकर आए हैं।

सबसे पहले हम आईबीपीएस पीओ के परीक्षा पैटर्न की बात करेंगे जिससे कि आपको परीक्षा के प्रकृति की जानकारी हो जाए। परीक्षा पैटर्न के बाद आपको आईबीपीएस पीओ पाठ्यक्रम (IBPS PO Syllabus 2021) की जानकारी दी गई है।

आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 : परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2021 को देखें तो इस भर्ती के लिए कुल 2 परीक्षाएं होती हैं।

  1. आईबीपीएस पीओ प्रारम्भिक परीक्षा
  2. आईबीपीएस मुख्य परीक्षा

अब आगे हम दोनों परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न की बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे।

आईबीपीएस पीओ प्रारम्भिक परीक्षा पैटर्न 2021 (IBPS PO Pre Exam Pattern)

  • आईबीपीएस पीओ की प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 3 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस परीक्षा में अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता और रीज़निंग विषय शामिल हैं।
  • प्रारम्भिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अंग्रेजी भाषा से कुल 30 प्रश्न होंगे।
  • संख्यात्मक अभियोग्यता और रीज़निंग के लिए 35-35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सभी प्रश्न एक अंक के लिए होगा।
  • इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • प्रत्येक विषय के लिए 20-20-20 मिनट का समय निर्धारित रहेगा।
  • आप किसी एक विषय पर 20 मिनट से ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि इन तीनों विषय के लिए अलग-अलग कट ऑफ जारी किये जाएंगे। अतः आपको प्रत्येक विषय में कट ऑफ को पार करना होगा तभी आप इस परीक्षा मे आगे जा पाएंगे।

IBPS PO Pre Exam Pattern 2021 in Hindi

विषय कुल प्रश्न कुल अंक समय
अंग्रेजी भाषा 30 30 20 मिनट
संख्यात्मक अभियोग्यता 35 35 20 मिनट
रीज़निंग 35 35 20 मिनट
कुल  100  100  60 मिनट 

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पैटर्न 2021 (IBPS PO Mains Exam Pattern)

आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा 2 भागों में सम्पन्न होगी। पहला बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा और दूसरा भाग डिस्क्रिप्टिव प्रश्नों का रहेगा।

मुख्य परीक्षा पैटर्न के बहुविकल्पीय प्रश्न वाले भाग में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। ये विषय हैं – 

  1. रीज़निंग और कंप्यूटर
  2. जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस
  3. अंग्रेजी भाषा
  4. डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन

आईबीपीएस पीओ मुख्य परिक्षा के बहुविकल्पीय प्रश्न वाले भाग के लिए कुल 3 घण्टे का समय दिया जायेगा। इसमें कुल 200 अंक के लिए 155 प्रश्न शामिल होंगे।

  • रीजनिंग और कंप्यूटर विषय से 60 अंको के लिए 45 प्रश्न होंगे।
  • जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस विषय से 40 अंको के लिए 40 प्रश्न आयेंगे।
  • अंग्रेजी भाषा से कुल 40 अंको के लिए 35 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के 60 अंको के लिए 35 प्रश्न होंगे।

इसके बाद मुख्य परीक्षा के दूसरे भाग यानि डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। 

  • ये परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होगी है।
  • इसमें आपको अंग्रेजी भाषा में एक पत्र और एक निबंध लिखने के लिए दिया जाएगा।
  • इसके लिए आपको कुल 25 अंक मिलेगा।
  • दोनों प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
विषय प्रश्नो की संख्या अधिकतम अंक समय
रीज़निंग और कंप्यूटर 45 60 60 मिनट
जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस 40 40 35 मिनट
अंग्रेजी भाषा 35 40 40 मिनट
डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 35 60 45 मिनट
कुल  155  200 180 मिनट (3 घंटे)
अंग्रेजी भाषा (पत्र और निबंध लेखन) 2 25 30 मिनट

निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) : आपको बता दें कि आईबीपीएस पीओ की प्रारम्भिक तथा मुख्य दोनों ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 1/4 (0.25) नंबर काट लिए जाएंगे।


आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 (IBPS PO Syllabus 2021)

IBPS PO Syllabus 2021 : आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 की बात करें तो इसमें कुल 2 परीक्षाएं होगी और दोनों ही परीक्षाओं में कुल मिलाकर 6 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। ये सभी विषय हैं –

  1. अंग्रेजी भाषा
  2. संख्यात्मक अभियोग्यता
  3. रीज़निंग
  4. कंप्यूटर
  5. जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस
  6. डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन

इनमें से 2 विषय अंग्रेजी भाषा और रीज़निंग से प्रारम्भिक और मुख्य दोनों ही परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे। अब चलिए हम पहले प्रारम्भिक परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानते हैं।

आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 : प्रारम्भिक परीक्षा (IBPS PO Syllabus : Pre Examination)

आईबीपीएस पीओ की प्रारंभिक परिक्षा के अंतर्गत पहला विषय है अंग्रेजी भाषा। इस विषय से कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

IBPS PO Pre English Language Syllabus 2021

IBPS PO Pre Syllabus : English Language
Reading Comprehension Cloze Test
Para Jumbles Vocabulary Based
Fill in the blanks Error Spotting
Paragraph Completion Spelling Errors
Word Replacement Column based Fillers
Word Usage Idioms and Phrases
Sentence Completion Sentence Connectors

आईबीपीएस पीओ प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम 2021 : संख्यात्मक अभियोग्यता (IBPS PO Pre Quantitative Aptitude Syllabus in Hindi)

IBPS PO Pre Syllabus : Quantitative Aptitude
संख्या शृंखला सरलीकरण और अनुमान
असमानता (Inequality) अनुपात और समानुपात
साझेदारी मिश्रण और पृथक्करण
औसत आयु पर आधारित
लाभ और हानि चक्रवृद्धि ब्याज
समय और कार्य साधारण ब्याज
पाइप और टंकी समय और दूरी
नाव और धारा आँकड़े पर्याप्तता
क्षेत्रमिति (Mensuration 2D, 3D) क्रमचय, संचय और प्रायिकता

आईबीपीएस पीओ प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम 2021 : रीज़निंग (IBPS PO Pre Reasoning Syllabus in Hindi)

IBPS PO Pre Syllabus : Reasoning
पज़ल अंकगणितीय शृंखला
अल्फानुमेरिक शृंखला दिशा ज्ञान
आँकड़े पर्याप्तता असमानता (Inequalities)
सीटिंग अरेंजमेंट इनपुट / आउट्पुट
न्याय निगमन (Syllogism) रक्त संबंध
ऑर्डर रैंकिंग कोडिंग – डिकोडिंग

आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2021 : मुख्य परीक्षा (IBPS PO Syllabus : Mains Examination)

आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुल 4 विषय शामिल हैं। इन सभी के सिलेबस को आगे विस्तार से बताया गया है।

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम 2021 : रीज़निंग (IBPS PO Mains Reasoning & Computer Syllabus in Hindi)

IBPS PO Mains Syllabus : Reasoning & Computer
पज़ल इंटरनेट
अल्फानुमेरिक शृंखला मेमोरी
आँकड़े पर्याप्तता कीबोर्ड शॉर्टकट
सीटिंग अरेंजमेंट कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म
न्याय निगमन (Syllogism) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
ऑर्डर रैंकिंग नेटवर्किंग
ऑपरेटिंग सिस्टम
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
कंप्यूटर हार्डवेयर
संख्या प्रणाली
लॉजिक गेट

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम 2021 : जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस (IBPS PO Mains General/Economy/Banking Awareness Syllabus in Hindi)

IBPS PO Mains Syllabus : General/Economy/Banking Awareness
करंट अफेयर्स बैंकिंग अवेयरनेस
जनरल नॉलेज मुद्राएं
महत्वपूर्ण स्थान पुस्तक और उनके लेखक
पुरस्कार महत्वपूर्ण संगठन
प्रधानमंत्री की योजनयाएं महत्वपूर्ण दिवस

IBPS PO Mains Syllabus 2021 For English Language

IBPS PO Mains Syllabus : General/Economy/Banking Awareness
Cloze Test Reading Comprehension
Spotting Errors Sentence Improvement
Fill in the Blanks Para Jumbles
Para/Sentence Completion Sentence Correction

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम : डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन (IBPS PO Mains Syllabus : Data Analysis & Interpretation)

IBPS PO Mains Syllabus : Data Analysis & Interpretation
सांख्यिकी सरलीकरण और अनुमान
ग्राफ और चार्ट अनुपात और समानुपात
आँकड़े और विश्लेषण संख्या पद्धति
ज्यामिति रैखिक समीकरण
लाभ और हानि चक्रवृद्धि ब्याज
समय और कार्य साधारण ब्याज
पाइप और टंकी समय और दूरी
नाव और धारा आँकड़े पर्याप्तता
क्षेत्रमिति (Mensuration 2D, 3D) क्रमचय, संचय और प्रायिकता

आईबीपीएस पीओ 2021 चयन प्रक्रिया (IBPS PO Selection Process 2021)

आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया की बात करें तो ये कुल 3 चरणों में पूरी होगी।

  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार
  • सबसे पहले आपको प्रारम्भिक परीक्षा में भाग लेना होगा और निर्धारित कट ऑफ को पार करना होगा।
  • इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा में भी आपको बहुविकल्पीय भाग और डिस्क्रिप्टिव भाग में कट ऑफ को पार करना होगा।
  • अब अगर आप मुख्य परीक्षा में सफल रहते हैं तो साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू के बाद आपको चयनित मान लिया जाएगा।

इस आर्टिकल में हमने आईबीपीएस पीओ परीक्षा से संबंधित सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला है। अगर अब आपके पास इस परीक्षा से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेन्ट में जरूर बताएं। 

Leave a Comment