आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम 2021 | IDBI Bank Executive Syllabus 2021 in Hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

आईडीबीआई बैंक द्वारा हाल ही में आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पद के लिए भर्ती निकाली गई है। आज इस आर्टिकल में हम इसी भर्ती के पाठ्यक्रम यानि आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम 2021 (IDBI Bank Executive Syllabus 2021 in Hindi) के विषय में सारी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम 2021, परीक्षा पैटर्न & चयन प्रक्रिया

IDBI Bank Executive Syllabus 2021 in Hindi : इस आर्टिकल में आपको आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम 2021 के अलावा आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की भी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कारवाई गई है। किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उस परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करना काफी असरदार होता है।

तो चलिए सबसे पहले हम आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव) भर्ती के परीक्षा पैटर्न को जान लेते हैं।

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम : परीक्षा पैटर्न 2021

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव परीक्षा पैटर्न 2021 की बात करें तो इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा (Online Test) का आयोजन किया जाएगा।

  • ऑनलाइन परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी।
  • इसमें 150 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिन्दी (अंग्रेजी विषय को छोड़कर) भाषा में होंगे। 
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • निगेटिवे मार्किंग : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। 

इस परीक्षा में कुल 3 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

  1. रीज़निंग 
  2. गणित 
  3. अंग्रेजी
विषय कुल प्रश्न कुल अंक समय
रीज़निंग 50 50

90 मिनट

(डेढ़ घंटा)

गणित  50 50
अंग्रेजी 50 50
कुल  150  150 

100+ Biology Quiz in Hindi

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम 2021 (IDBI Bank Executive Syllabus 2021 in Hindi)

पाठ्यक्रम की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 3 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे, इस बात की जानकारी तो आपको ऊपर हो ही चुकी है। अब आगे हम सभी विषयों के अलग अलग पाठ्यक्रम (IDBI Bank Executive Syllabus 2021 in Hindi) पर चर्चा करने वाले हैं। 

1. रीज़निंग पाठ्यक्रम 

रीज़निंग विषय के अंतर्गत आपसे कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। इसके अंतर्गत सामान्य बुद्धिमत्ता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें कैलंडर, आयु संबंधी प्रश्न, न्याय निगमन आदि जैसे टॉपिक शामिल रहेंगे। 

रीज़निंग 
समरूपता (Analogy)
नॉन वर्बल शृंखला (Non Verbal Series)
अंकगणितीय शृंखला (Arithmetical Number Series)
रक्त संबंध अवधारणा (Relationship Concept)
शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
विभेदन और प्रेक्षण (Discriminating Observation)
दृश्य मेमोरी (Visual Memory)
डीसीजन मेकिंग (Decision Making)
विश्लेषण (Analysis)
निर्णय क्षमता (Judgement)
समस्या निवारण (Problem Solving)
अभाषिक रीज़निंग (Space Visualization)
समानता और विभेद (Similarities and Differences)

2. गणित 

गणित विषय के अंतर्गत आप से सामान्य अंकगणितीय मानकों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी सम्पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है। 

गणित
समय और काम, आदि।
अनुपात और समय
समय और दूरी
क्षेत्रमिति
छूट
ब्याज
औसत
लाभ और हानि
प्रतिशत
अनुपात और समानुपात
दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
मौलिक अंकगणित
संपूर्ण संख्याओं की गणना
संख्या प्रणाली/पद्धति

3. अंग्रेजी 

English
Antonyms
Spot the Error
Sentence Rearrangement
Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
Comprehension passage
Phrasal Verb
The Active/ Passive voice of verbs
Idioms & Phrases
Spelling Error
Cloze Test
Improvement of Sentences
Synonyms
One Word Substitution
SSC CGL 2018 : English Paper Solution

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव चयन प्रक्रिया 2021 

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती से जुड़ी 2 महत्वपूर्ण चीजें परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम (IDBI Bank Executive Syllabus 2021 in Hindi) के बारे में आपको ऊपर बताया ही जा चुका है अब हम अगले और अंतिम बिन्दु यानि चयन प्रक्रिया पर जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। 

आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव चयन प्रक्रिया की बात करें तो ये कुल 3 चरणों में सम्पन्न होगी। 

  1. ऑनलाइन परीक्षा (Online Test)
  2. मेडिकल टेस्ट (Pre Recruitment Medical Test)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

चयन प्रक्रिया के संदर्भ में सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा (Online Test) से होकर गुजरना होगा। 

  • अगर आप ऑनलाइन परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ को पार कर जाते हैं तो फिर आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 
  • मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 
  • दस्तावेज सत्यापन में आपको इस भर्ती के लिए जरूरी सभी दस्तावेजों की मूल कॉपी लेकर उपस्थित होना होगा।  
अन्य महत्वपूर्ण लेख
आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती 2021 आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम 2021

IBPS Clerk Salary 2021 Details in Hindi

Leave a Comment