ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 : इंडो-तेहरान बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने पशु परिवहन की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। देश के सभी अभ्यर्थी जो कि इंडो-तेहरान बॉर्डर पुलिस (ITBP) परिक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं, सेना की नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए ये काफी अच्छा अवसर हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल पशु परिवाहन भर्ती 2022 के आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करवाने होंगे जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है।
ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क
ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 in Hindi :ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 के आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये और एससी, एसटी, एक्स-सर्विस मैन व महिला अभ्यर्थियों को शुल्क मुक्त रखा गया है।
वर्ग (Category)
फीस (Fee)
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
100
एससी/एसटी/एक्स-सर्विसमैन
00
महिला
00
ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 : आयु सीमा
ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 29/09/2022 को आधार मानकर की जाएगी।
पद
आयु
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
अधिकतम आयु
25 वर्ष
आयु सीमा की गणना आवेदन की 29 सितम्बर 2022 के अनुसार की जाएगी।
ITBP Constable Animal Transport Recruitment 2022 : शैक्षिक योग्यता
पद
योग्यता
कांस्टेबल पशु परिवहन
भारत में किसी मान्यता प्राप्त संसथान से मैट्रिक परीक्षा पास