MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi | Pak vs South Africa pitch report in hindi

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi: एम ए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच का आयोजन होने वाला है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम मेंं इस वर्ल्ड कप 2023 के इस वर्ल्ड कप का पांचवा मैच पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के बीच खेला जाना है।

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi

आज हम आपको इस लेख में एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi) यानी चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Chepak Stadium Pitch Report in Hindi) के बारे में विस्तार से बताने वाले है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) को चेपक स्टेडियम (Chepak Stadium) चेन्नई के नाम से भी जाना जाता है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट चेन्नई

स्थापना 1916
नाम एम ए चिदंबरम स्टेडियम
अन्य नाम चेपक स्टेडियम
स्थान चेन्नई
दर्शक बैठने की क्षमता 40000
 Ends अन्ना पवेलियन इंड और वी पट्टाभिरमन गेट इंड
लेख प्रकार एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

 

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi | Pak vs South Africa pitch report in hindi (Batting or Bowling)

एम ए चिदंबरम की पिच रिपोर्ट या चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट की बात करे तो क्रिकेट मैच को रोमांच बनाने वाले करको में से एक होता है पिच की स्थिति। एम ए चिदंबरम की पिच रिपोर्ट के अनुसार एम ए चिदंबरम की पिच स्पिनर के लिए अनुकूल माना जाता है। जो इसे बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती पूर्ण सतह बनती है।

कुछ एक्स्पर्ट्स का तर्क है की यह पिच सतह स्पिन गेंदबाजों के पक्ष मेंं बहुत अधिक झुकी हुई है, जिससे उन्हें बल्लेबाजों पर अनुचित लाभ मिलता है। और कुछ एक्स्पर्ट्स का तर्क है कि सतह केवल चुनौती पूर्ण है, जो बल्लेबाज परिस्थितियों के अनुकूल बैटिंग कर सकता है वो चेपक स्टेडियम की इस पिच पर रन बना सकता है।

कुल मिलकर हम यह कह सकते है कि इस पिच पर स्पिनर का जलवा होने वाला है। बैट्समैन को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में काफी संभाल कर खेलना होगा। एम ए चिदंबरम स्टेडियम कि पिच अपने असमान उछाल के लिए भी जाना जाता है। जिससे बल्लेबाजों को गेंदा का अंदाजा लगाने में काफी मुश्किल होती है। हम यह कह सकते है कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बोलिंग पिच मानी जाती है।

MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report Last Match Scorecard : एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया लास्ट मैच

चेपक स्टेडियम चेन्नई में आखिरी वर्ल्ड कप 2023 का मैच (MA Chidambaram Stadium Last World Cup Match) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2023 को खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान को 282 रनो का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफगानिस्तान ने 6 बाल शेष रहते ही मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।

  • इस मैच में इब्राहिम जरदान ने सर्वाधिक 87 रन और रहमत शाह ने 77 रन बनाए थे।
  • पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और हसन आली ने 1-1 विकेट लिए थे।
  • पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 74 रन बनाए थे जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है।
  • अफगानिस्तान की तरफ से नूर अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया था।

इस (last match played in MA Chidambaram Stadium) मैच के बाद चेपक स्टेडियम में 27 अक्टूबर 2023 को पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच  मुक़ाबला होने वाला है।

MA Chidambaram Stadium ODI World Record : एम ए चिदंबरम स्टेडियम ओडीआई वर्ल्डकप रिकॉर्ड

चेन्नई स्टेडियम पिच रिपोर्ट
कुल मैच 11
जीत (पहली पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 6
जीत (दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम) 5
टाइ 1
औसत स्कोर 236
अधिकतम स्कोर 289/4 (ऑस्ट्रेलिया 1996)
न्यूनतम स्कोर 69/10 (केन्या 2011 वर्ल्ड कप)

Pak vs South Africa (SA) pitch report in hindi : चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एम ए चिदंबरम स्टेडियम को चेपक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम मे 50000 हजार दर्शक एक साथ बैठ कर मैच का लुफ्त उठा सकते है। एम ए चिदंबरम स्टेडियम की बाउंड्री लंबाई की बात करने तो ऑफ साइड मे 68 मीटर, ऑन साइड मे भी 68 मीटर, सामने की तरफ 67 मीटर और पीछे की तरफ 66 मीटर है। इस वजह से यहाँ पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम टूड़े की बात करें तो पहले इस पिच पर तेज गेंदबाजो को काफी मदत मिलती थी लेकिन यह पिच धीरे धीरे धीमी हो गयी है जिसकी वजह से अब इस पिच पर स्पिनेर्स को काफी मदत मिलती है। आंकड़ो की माने तो इस पिच पर टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते है।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम मे अब तक कुल 11 वनडे वर्ल्ड कप के मुक़ाबले हो चुके है जिसमे से पहले पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 बार मैच जीती है। और दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार मैच जीती है। इस स्टेडियम मे का सर्वाधिक स्कोर 289/4 ऑस्ट्रेलिया 1996 वर्ल्ड कप में बनाया था। इस पिच का औसत स्कोर 226 रन है।

MA Chidambaram Stadium Last 5 ODI One Day Match : एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मे पिछले 5 ओडीआई वनडे मैच

तारीख जीत हार अंतर
08 अक्टूबर 2023 भारत (201/4) ऑस्ट्रेलिया (199/) भारत 6 विकेट से जीता
13 अक्टूबर 2023 न्यूजीलैंड (245/8) बांग्लादेश (248/2) न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
18 अक्टूबर 2023 न्यूजीलैंड (288/6) अफगानिस्तान (139/10) न्यूजीलैंड 149 रनो से जीता
23 अक्टूबर 2023 अफगानिस्तान (286/2) पाकिस्तान (282/7) अफगानिस्तान 8 विकेट से जीता

दोस्तो हम मा चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi) को विस्तार से जान चुके है अब हम तो अब जान लेते है MA Chidambaram Stadium Weather Report in Hindi (एम ए चिदंबरम स्टेडियम मौसम रिपोर्ट)

एम ए चिदंबरम, चेपक स्टेडियम मौसम रिपोर्ट | MA Chidambaram stadium Weather Report in Hindi

एम चिदंबरम स्टेडियम दक्षिणी भारतीय शहर चेन्नई में स्थित है, जहां उष्णकटिबंधीय आर्द्र और शुष्क जलवायु है। चेन्नई में मौसम आम तौर पर साल भर गर्म और नम रहता है, तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस (77 से 95 डिग्री फ़ारेनहाइट) के बीच रहता है।

एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम, चेपौक, चेन्नई, भारत में अगले 10 दिनों के लिए मौसम की भविष्यवाणी की गई है कि सूर्य 16 को अधिकतम तापमान 36°c / 97°f होगा। सूर्य 09 को न्यूनतम तापमान 26°c / 79°f होगा। तापमान 63% आर्द्रता के साथ 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 4.76 मीटर/सेकंड की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply