NVS Junior Secretariat Assistant Syllabus & Exam Pattern 2022 : देखें नवोदय विद्यालय जूनियर असिस्टेंट का विस्तृत पाट्यक्रम, परिक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

NVS JSA Syllabus 2022 : हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा Junior Secretariat Assistant के पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। इस लेख में आपको बहुत ही सरल भाषा में Junior Secretariat Assistant 2022 के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। यदि आप Junior Secretariat Assistant के पाठ्यक्रम या पैटर्न से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

nvs jsa syllabus exam pattern in hindi

यहां जूनियर सचिवालय असिस्टेंट परीक्षा से संबंधित दो प्रकार के आवेदन के लिए नियुक्तियां निकाली गई है जिसमें शामिल है

  • Junior Secretariat Assistant (HQ/RO cadre)
  • Junior Secretariat Assistant (JNV cadre)

दोनों ही पदों के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम एक समान है। तो आइए Junior Secretariat Assistant के परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जानते हैं।

NVS Junior Secretariat Assistant Exam Pattern 2022 

  • यह परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी जिसमें पहली परीक्षा लिखित रूप में होगी तथा दूसरी परीक्षा में टाइप राइटिंग टेस्ट लिया जाएगा।
  • कुल परीक्षा 130 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा का कुल समय 2:30 घंटे होगा
  • इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी शामिल है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाएंगे।
  • परीक्षा में कुल 5 विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें मानसिक तर्क क्षमता, मात्रात्मक रुझान, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स, भाषा योग्यता,और कंप्यूटर से संबंधित ज्ञान।

नवोदय विद्यालय जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट परिक्षा पैटर्न 2022 

विषय   प्रश्नों की संख्या कुल अंक अवधि 
मानसिक और तर्क क्षमता 20 20 ढ़ाई घंटें 
 
 
 
 मात्रात्मक रुझान 20 20
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स 30 30
सामान्य भाषा ज्ञान (हिंदी और अंग्रेजी) 30 30
कंप्यूटर संचालन का सामान्य ज्ञान 30 30
Total 130 130 150 मिनट 
  • प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद चयन किए गए अभ्यर्थियों को चरण 2 में शामिल किया जाएगा।
  • द्वितीय चरण की परीक्षा में Typewriting Test लिया जाएगा।

NVS (JSA) Junior Secretariat Assistant Syllabus 2022 in Hindi

NVS JSA Syllabus 2022 : आगे आपको NVS Junior Secretariat Assistant Syllabus के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विषय की विस्तृत जानकारी दी गयी है।

मानसिक और तर्क क्षमता (Mental and Reasoning Ability)

  • Arithmetic Number Series/Letter and Symbol Series.
  • Spatial Orientation.
  • Observation
  • Figures/Verbal Classification.
  • Relationship concepts.
  • Arithmetical Reasoning.
  • Non-verbal series.
  • Visual Memory.
  • Similarities and Differences.
  • Spatial Visualization.
  • Coding and Decoding.
  • Statement and Conclusion.
  • Logical Deduction.
  • Statement and Argument.
  • Cause and Effect.

मात्रात्मक रुझान (Quantitative Aptitude) 

  • Number System.
  • Decimal & Fractions.
  • Profit and Loss.
  • Problems on Ages.
  • Percentage
  • Simplification
  • Average
  • Simple & Compound Interest.
  • Mixtures & Allegations.
  • Ratio and Proportions.
  • Time and Work.
  • HCF & LCM.
  • Time and Distance.
  • Data Interpretation.

सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स

  • आर्थिक योजना
  • मुद्रास्फीति
  • राष्ट्रीय आय
  • सार्वजनिक वित्त
  • विधेयक
  • बैंकों के प्रकार
  • आरबीआई और उसकी मौद्रिक नीति
  • भारत में पूंजी बाजार
  • भारत में मुद्रा बाजार
  • बजट की अवधारणा
  • वित्त आयोग
  • आय और व्यय कर
  • वित्तीय और रेल बजट
  • केंद्र सरकार का राजस्व
  • सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाएं और नीतियां
  • भारतीय बैंकिंग उद्योग का इतिहास
  • बैंकों के कार्य और भूमिका 

सामान्य भाषा ज्ञान हिंदी

  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • अशुद्ध शब्दों का शुद्धकरण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्द-युग्म
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना

English 

  • Comprehension
  • Grammar
  • Articles
  • Verb
  • Tens
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Sentence Rearrangement
  • Adverb
  • Error correction
  • Idioms & Phrases
  • Synonyms & Antonyms
  • Unseen Passage

कंप्यूटर संचालन का सामान्य ज्ञान (Basic Computer Knowledge)

  • Computer Fundamental
  • Operating System
  • MS Word
  • MS Excel
  • Computer Software
  • MS Power-Point
  • Internet

Selection Process of NVS Junior Secretariat Assistant

  • जूनियर सचिवालय असिस्टेंट की परीक्षा में कुल 2 चरणों में ले जाएगी जिसका समय 2:30 घंटे होगा। दूसरे चरण में शामिल होने के लिए पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • द्वितीय चरण में Typewriting Test लिया जाएगा प् प्रत्येक परीक्षा का समय 2:30 घंटे होगा।
  • द्वितीय चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन (Document Verification).
  • दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

1 thought on “NVS Junior Secretariat Assistant Syllabus & Exam Pattern 2022 : देखें नवोदय विद्यालय जूनियर असिस्टेंट का विस्तृत पाट्यक्रम, परिक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया”

Leave a Comment